Most Important G.K. Questions Form Army In India In Hindi | सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न फॉर्म आर्मी इन इंडिया हिंदी में

Most Important G.K. Questions Form Army In India In Hindi

121. क्रिप्स मिशन भारत कब आया था ?

(A) वर्ष 1940

(B) वर्ष 1942

(C) वर्ष 1946

(D) वर्ष 1947

Option (B) वर्ष 1942

122. मुस्लिम लीग द्वारा प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस कब मनाया गया ?

(A) 16 अगस्त 1946

(B) 15 अगस्त 1946

(C) 14 अगस्त 1946

(D) 17 अगस्त 1946

Option (A) 16 अगस्त 1946

123. खेड़ा सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) वल्लभभाई पटेल

(C) स्वामी सहजानंद

(D) भवन सिंह

Option (A) महात्मा गाँधी

124. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कब हुआ था ?

(A) वर्ष 1925 में

(B) वर्ष 1930 में

(C) वर्ष 1936 में

(D) वर्ष 1940 में

Option (C) वर्ष 1936 में

125. निम्न में से कौन अवध किसान सभा से संबद्ध थे ?

(A) कम्पाराम

(B) गौर शंकर मिश्र

(C) मदनमोहन मालवीय

(D) बाबा रामचंद्र

Option (D) बाबा रामचंद्र

126. अपसौर की स्थिति किस दिन होती है ?

(A) 10 जनवरी

(B) 4 जुलाई

(C) 20 अप्रैल

(D) 15 मार्च

Option (B) 4 जुलाई

127. भारत ने अपना पहला उपग्रह अंतरिक्ष में किस देश की सहायता से भेजा था ?

(A) अमेरिका

(B) फ़्रांस

(C) रूस

(D) चीन

Option (C) रूस

128. निम्न में से भारत का पहला मौसम उपग्रह कौन-सा है ?

(A) भास्कर द्वितीय

(B) रिसोर्स सेट-1

(C) एप्पल

(D) मैटसेट

Option (D) मैटसेट

129. भारत का पहला उपग्रह कौन-सा है ?

(A) आर्यभट्ट

(B) मैटसेट

(C) रोहिणी

(D) भास्कर-1

Option (A) आर्यभट्ट

130. भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई ?

(A) वर्ष 1962

(B) वर्ष 1965

(C) वर्ष 1969

(D) वर्ष 1970

Option (C) वर्ष 1969

131. निम्न में से किसे प्रकाश के त्यौहार के नाम से नाम से जाना जाता है ?

(A) दीपावली

(B) क्रिसमस

(C) होली

(D) इर्द-उल-फितर

Option (A) दीपावली

132. कुम्भ का आयोजन निम्न से कहाँ किया जाता है ?

(A) हरिद्वार

(B) उज्जैन

(C) नासिक

(D) ये सभी

Option (D) ये सभी

133. सौरमण्डल के किस ग्रह को लाल ग्रह कहा जाता है ?

(A) बुध

(B) शुक्र

(C) बृहस्पति

(D) मंगल

Option (D) मंगल

134. निम्न में से कौन-से खगोलीय पिण्ड सौरमण्डल में शामिल होते हैं ?

(A) सूर्य

(B) उल्का पिण्ड

(C) क्षुद्र ग्रह

(D) ये सभी

Option (D) ये सभी

135. पृथ्वी के सबसे निकटम तारा कौन-सा है ?

(A) सेण्टारस

(B) सूर्य

(C) मंगल

(D) शनि

Option (B) सूर्य

136. निम्न में से कौन-सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर स्थित है ?

(A) अरुण

(B) शुक्र

(C) बृहस्पति

(D) वरुण

Option (D) वरुण

137. निम्न में से किस ग्रह को नीला ग्रह के नाम से जाना जाता है ?

(A) शुक्र

(B) पृथ्वी

(C) बुध

(D) मंगल

Option (B) पृथ्वी

138. सौरमण्डल का सबसे बड़ा उपग्रह कौन-सा है ?

(A) गैनीमीड

(B) टाइटन

(C) चन्द्रमा

(D) डिमोस

Option (A) गैनीमीड

139. निम्न में से किस ग्रह के पास एक भी उपग्रह नहीं है ?

(A) मंगल

(B) बुध

(C) शुक्र

(D) B और C दोनों

Option (D) B और C दोनों

140. आकार के अनुसार सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है ?

(A) बुध

(B) यूरेनस

(C) पृथ्वी

(D) मंगल

Option (A) बुध

141. राष्ट्रीय खेल दिवस अगस्त को किसके जन्मदिवस पर मानाया जाता है ?

(A) सी के नायडू

(B) आशुतोष मुखर्जी

(C) जयपाल सिंह

(D) मेजर ध्यानचंद

Option (D) मेजर ध्यानचंद

142. निम्नलिखित में से किस भारतीय संविधान को मैग्नाकार्टा कहा जाता है ?

(A) मौलिक कर्त्तव्य

(B) मौलिक अधिकार

(C) निति निदेशक तत्व

(D) प्रस्तावना

Option (B) मौलिक अधिकार

143. निष्क्रिय गैसों का वर्ग है ?

(A) 1

(B) 7

(C) 18

(D) 2

Option (C) 18

144. दूध से दही बनने के लिए कौन उत्तरदायी है ?

(A) जीवाणु

(B) कवक

(C) कीटाणु

(D) विषाणु

Option (A) जीवाणु

145. ओजोन परत किसे पृथ्वी पर आने से रोकती है ?

(A) पराबैंगनी किरणे

(B) गामा किरणें

(C) एक्स किरणें

(D) अवरक्त किरणें

Option (D) अवरक्त किरणें

146. लिटमस को निष्कर्षित करते हैं ?

(A) इमली से

(B) आम के पेड़ से

(C) लाइकेन से

(D) नीम से

Option (C) लाइकेन से

147. चन्द्रग्हरण किस तिथि को लगता है?

(A) अमावस्या को

(B) पूर्णिमा को

(C) पंचमी को

(D) अष्टमी को

Option (B) पूर्णिमा को

148. वायुमण्डल में कार्बन डाइ-ऑक्साइड की कितनी मात्रा पाई जाती है?

(A) 0.03 %

(B) 0.05 %

(C) 0.08 %

(D) 0.5 %

Option (A) 0.03 %

149. जगजीवन राम की समाधि स्थल है ?

(A) अभय घाट

(B) समता स्थल

(C) महाप्रयाण घाट

(D) वीर भूमि

Option (B) समता स्थल

150. महिलाओं को मताधिकार देने वाला विश्व का प्रथम देश कौन-सा हैं ?

(A) न्यूजीलैण्ड

(B) भारत

(C) अमेरिका

(D) चीन

Option (A) न्यूजीलैण्ड

151. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का प्रथम सम्मेलन किस स्थान पर आयोजित हुआ ?

(A) दिल्ली

(B) कजाकिस्तान

(C) डरबन

(D) बेलग्रेड

Option (D) बेलग्रेड

152. कागज का आविष्कार करने वाला विश्व का प्रथम देश कौन-सा है ?

(A) जर्मनी

(B) अमेरिका

(C) चीन

(D) फ़्रांस

Option (C) चीन

153. निम्न में से कौन-सा अंतरिक्ष में जाने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति है ?

(A) राकेश शर्मा

(B) नील आर्मस्ट्रॉन्ग

(C) यूरी गगरिन

(D) अलेक्सी लियोनोव

Option (C) यूरी गगरिन

154. सर्वप्रथम यह बात किसने कही कि ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं ?

(A) क्लाडियस टॉलमी

(B) निकोलस कोपरनिकस

(C) जोहानेस कैप्लर

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) निकोलस कोपरनिकस

155. अंतराष्ट्रीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं ?

(A) डॉ. नागेंद्र सिंह

(B) विजयलक्ष्मी पंडित

(C) निरुपमा राव

(D) दलवीर भण्डारी

Option (A) डॉ. नागेंद्र सिंह

156. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे ?

(A) वेंकर गिरी

(B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

(C) जाकिर हुसैन

(D) गोपालस्वरूप पाठक

Option (B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

157. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था ?

(A) टी स्वामीनाथ

(B) के सी नियोगी

(C) सुकुमार सेन

(D) के वी के सुन्दरम

Option (C) सुकुमार सेन

158. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?

(A) लॉर्ड माउंबेटन

(B) लॉर्ड विलियम बैंटिक

(C) लॉर्ड कैनिंग

(D) सी राजगोपालचारी

Option (A) लॉर्ड माउंबेटन

159. लक्षद्वीप की राजधानी कहाँ अवस्थित है ?

(A) कावारती

(B) दमन

(C) पोर्टब्लेयर

(D) सिलवासा

Option (A) कावारती

160. जापान की मुद्रा का क्या नाम है ?

(A) डॉलर

(B) युआन

(C) येन

(D) रूबल

Option (C) येन


Share:

Telegram
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Table of Contents

Rajasthan Govt Jobs

Admit Card

Result