Most Important G.K. Questions Form Army In India In Hindi | सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न फॉर्म आर्मी इन इंडिया हिंदी में

Most Important G.K. Questions Form Army In India In Hindi

1. भारत रत्न के अलंकरण में कौन-सी आकृति निर्मित होती है ?

(A) चन्द्रमा की आकृति

(B) पृथ्वी की आकृति

(C) सूर्य की आकृति

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (C) सूर्य की आकृति

2. निम्नलिखित में से दूसरा उच्च भारतीय नागरिक सम्मान कौन-सा है ?

(A) भारत रत्न

(B) पद्मभूषण

(C) पद्म विभूषण

(D) उपयुक्त सभी

Option (C) पद्म विभूषण

3. पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी ?

(A) मधुबाला

(B) स्मिता पाटिल

(C) नरगिस दत्त

(D) मीना कुमारी

Option (C) नरगिस दत्त

4. निम्नलिखित में से किस पुरस्कार को भारतीय राष्ट्रपति प्रदान करते हैं ?

(A) परमवीर चक्र

(B) भारत रत्न

(C) शौर्य चक्र

(D) ये सभी

Option (D) ये सभी

5. भारत के दो सर्वोच्च वीरता पुरस्कार हैं ?

(A) महावीर चक्र व् अशोक चक्र

(B) परमवीर चक्र व अशोक चक्र

(C) परमवीर चक्र व महावीर चक्र

(D) परमवीर चक्र व वीर चक्र

Option (B) परमवीर चक्र व अशोक चक्र

6. परवीर चक्र का गठन किस वर्ष किया गया ?

(A) वर्ष 1949

(B) वर्ष 1950

(C) वर्ष 1952

(D) वर्ष 1954

Option (B) वर्ष 1950

7. शान्ति के समय सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार है ?

(A) शौर्य चक्र

(B) अशोक चक्र

(C) कीर्ति चक्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) अशोक चक्र

8. शक्ति स्थल का संबंध किससे है ?

(A) इंदिरा गाँधी

(B) लाल बहादुर शास्त्री

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) डॉ राजेंद्र प्रसाद

Option (A) इंदिरा गाँधी

9. निम्न में से कौन-सा डॉ राजेंद्र प्रसाद से संबंधित है ?

(A) महाप्रयाण घाट

(B) नारायण घाट

(C) शांति वन

(D) राजघाट

Option (A) महाप्रयाण घाट

10. निम्न में से कौन-सी पुस्तक मुंशी प्रेमचंद्र द्वारा लिखी गई है ?

(A) गोदान

(B) रंगभूमि

(C) गबन

(D) ये सभी

Option (D) ये सभी

11. रुसी क्रांति की शुरुआत किस वर्ष हुई ?

(A) वर्ष 1916

(B) वर्ष 1917

(C) वर्ष 1918

(D) वर्ष 1919

Option (B) वर्ष 1917

12. यूनियन ऑफ़ सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक कब अस्तित्व में आया ?

(A) वर्ष 1920

(B) वर्ष 1921

(C) वर्ष 1922

(D) वर्ष 1923

Option (D) वर्ष 1923

13. वैज्ञानिक समाजवाद का सिद्धांत किसने दिया ?

(A) एंगेल्स

(B) कार्ल मार्क्स

(C) A व B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (C) A व B दोनों

14. चीनी क्रांति का नायक कौन था ?

(A) च्यांग काई शेक

(B) सुनयात सेन

(C) युआन शोह काई

(D) माओत्से तुंग

Option (B) सुनयात सेन

15. चीन के जनवादी गणराज्य की स्थापना कब हुई ?

(A) वर्ष 1947

(B) वर्ष 1948

(C) वर्ष 1949

(D) वर्ष 1950

Option (C) वर्ष 1949

16. यूरोप का मरीज किसे कहा जाता है ?

(A) प्रशा

(B) जर्मनी

(C) तुर्की

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (C) तुर्की

17. फासिज्म का जन्मदाता किसे माना जाता है ?

(A) मुसोलिनी

(B) हिटलर

(C) बिस्मार्क

(D) डियाज

Option (A) मुसोलिनी

18. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने एक राष्ट्र एक नेता का नारा दिया था ?

(A) हिटलर

(B) मुसोलिनी

(C) लुई सोलहवें

(D) लेनिन

Option (A) हिटलर

19. त्रिगुट का निर्माण निम्न में से किस देश ने किया था ?

(A) इटली

(B) ऑस्ट्रिया

(C) जर्मनी

(D) ये सभी

Option (D) ये सभी

20. निम्न में से एक कौन-सा देश मित्र राष्ट्रों में शामिल था ?

(A) इंग्लैण्ड

(B) जापान

(C) अमेरिका

(D) ये सभी

Option (D) ये सभी

21. राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा का आधार क्या है ?

(A) युद्ध

(B) बाह्य आक्रमण

(C) सशस्त्र विद्रोह

(D) ये सभी

Option (D) ये सभी

22. भारत में अब तक कितनी बार आपातकाल लागू किया गया है ?

(A) एक बार

(B) दो बार

(C) तीन बार

(D) चार बार

Option (C) तीन बार

23. निम्नलिखित में कौन-सा भारतीय संसद का अंग है ?

(A) राज्यसभा

(B) राष्ट्रपति

(C) लोकसभा

(D) ये सभी

Option (D) ये सभी

24. भारत में सर्वाधिक समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री हैं ?

(A) जवांहरलाल नेहरू

(B) इन्दिरा गाँधी

(C) मनमोहन सिंह

(D) अटल बिहारी वाजपेयी

Option (A) जवांहरलाल नेहरू

25. किस सभा का अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है ?

(A) लोकसभा

(B) राज्यसभा

(C) विधानपरिषद

(D) विधानसभा

Option (B) राज्यसभा

26. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्यों को नियुक्त कर सकता है ?

(A) 6 सदस्य

(B) 8 सदस्य

(C) 10 सदस्य

(D) 12 सदस्य

Option (D) 12 सदस्य

27. मौलिक कर्तव्यों को किस समिति की सिफारिश पर संविधान में समाहित किया गया था ?

(A) स्वर्ण सिंह समिति

(B) सरकारिया आयोग

(C) दिनेश गोस्वामी समिति

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) स्वर्ण सिंह समिति

28. सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है ?

(A) सोलर सेल

(B) बल्ब

(C) सूर्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) सोलर सेल

29. रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है ?

(A) मोमबत्ती

(B) कोयला

(C) विद्युत सेल

(D) विद्युत हीटर

Option (C) विद्युत सेल

30. भारत रत्न किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रदान किया जाता है ?

(A) विज्ञान

(B) कला एवं साहित्य

(C) जनसेवा

(D) ये सभी

Option (D) ये सभी

31. फ़्रांस की क्रांति की शुरआत किस वर्ष हुई ?

(A) 1776 ई.

(B) 1779 ई.

(C) 1789 ई.

(D) 1780 ई.

Option (C) 1789 ई.

32. जर्मनी के एकीकरण हेतु बिस्मार्क ने किस नीति का अनुसरण किया ?

(A) लौह एवं रक्त की नीति

(B) समझौता की नीति

(C) शान्ति की नीति

(D) सद्भाव की नीति

Option (A) लौह एवं रक्त की नीति

33. किस वेद को भारतीय संगीत का मूल कहा जाता है ?

(A) यजुर्वेद

(B) ऋग्वेद

(C) अथर्ववेद

(D) सामवेद

Option (D) सामवेद

34. महात्मा बुद्ध को किस स्थान पर महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ था ?

(A) सारनाथ

(B) बोधगया

(C) वैशाली

(D) कुशीनगर

Option (D) कुशीनगर

35. भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?

(A) बोधगया

(B) कुशीनगर

(C) श्रावस्ती

(D) सारनाथ

Option (D) सारनाथ

36. बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) लुम्बिनी

(B) श्रावस्ती

(C) कुशीनगर

(D) सारनाथ

Option (A) लुम्बिनी

37. जैन धर्म की पहली संगीति कहाँ हुई थी ?

(A) वल्लभी

(B) पाटलिपुत्र

(C) पावापुरी

(D) बोधगया

Option (B) पाटलिपुत्र

38. रांची का स्तूप किसने बनवाया था ?

(A) कनिष्क

(B) अशोक

(C) चन्द्रगुप्त मौर्य

(D) समुद्रगुप्त

Option (B) अशोक

39. भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ?

(A) पुष्यमित्र

(B) चन्द्रगुप्त मौर्य

(C) समुद्रगुप्त

(D) कनिष्क

Option (C) समुद्रगुप्त

40. हड़प्पा नगर की खोज किसने की थी ?

(A) रवीन्द्र सिंह बिष्ट

(B) दायाराम साहनी

(C) ए. जी. मजूमदार

(D) ध्रुवे

Option (B) दायाराम साहनी


Share:

Telegram
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Table of Contents

Rajasthan Govt Jobs

Admit Card

Result