Weekly Current Affairs-2nd Week of July Current Affairs Gk in Hindi

2nd Week of July Current Affairs Gk in Hindi

2nd Week of July Current Affairs Gk in Hindi | भारत का जुलाई का दूसरा सप्ताह सामान्य ज्ञान प्रश्न: भारत में अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में एक आवश्यक घटक के रूप में सामान्य ज्ञान के प्रश्न होते हैं। अखिल भारतीय सामान्य ज्ञान को जानना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन आप अपने सामान्य ज्ञान पर आज इस सामान्य ज्ञान 2021 के जुलाई के प्रश्न और उत्तर के साथ ब्रश कर सकते हैं। यह सामान्य ज्ञान प्रश्न बैंक सबसे अधिक प्रासंगिक और अद्यतित सामान्य ज्ञान प्रश्नों में आपकी सहायता के लिए दैनिक अद्यतन किया जाता है।

जब आप प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा के लिए अध्ययन कर रहे हों, साक्षात्कार की तैयारी कर रहे हों, या अपने स्वयं के ज्ञान के लिए आज सामान्य ज्ञान पढ़ रहे हों, तो 1 जुलाई के ये सामान्य ज्ञान 2021 के प्रश्न हल करने के लिए एकदम सही हैं। यूपीएससी, एसएससी, आईएएस, सीजीएल, सीएचएसएल, सीडीएस, रेलवे, रक्षा, बैंकिंग और एमबीए परीक्षाओं सहित कई प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षाओं में भारत के सामान्य ज्ञान से पूछताछ की जाती है।

Also Read

2nd Week of July Current Affairs Gk in Hindi

1. ‘अयमन बेनाबदर्राहमान (Ayman Benabderrahmane)’ किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है?

A. अल्जीरिया

B.माली

C.सिंगापुर

D.युगांडा

Option A. अल्जीरिया

2. उत्तर प्रदेश के झांसी स्टेशन का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ?

A.रानी लक्ष्मीबाई

B.झांसी लक्ष्मीबाई

C.वीरांगना लक्ष्मीबाई

D.भीमा बाई होल्कर

Option A.रानी लक्ष्मीबाई

3. ‘अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस (International Plastic Bag Free Day)’कब मनाया गया है ?

A.2 जुलाई

B.3 जुलाई

C.4 जुलाई

D.5 जुलाई

Option B.3 जुलाई

4. कल्पना चावला के बाद ‘अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला कौन बनी है ?

A.अंजना ठाकुर

B.वंदना अरोड़ा

C. सिरिशा बन्दला

D.स्नेहा बंसल

Option C. सिरिशा बन्दला

5. किस राज्य के मुख्यमंत्री ‘तीरथ सिंह रावत’ ने इस्तीफा दे दिया है ?

A. राजस्थान

B.पंजाब

C. कर्नाटक

D. उत्तराखंड

Option D. उत्तराखंड

6. ‘7वें हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी (Indian Ocean Naval Symposium – IONS) 2021 सम्मेलन’ कि मेजबानी किस देश कि नौसेना ने कि है ?

A.फ्रांस

B.चीन

C. भारत

D. ऑस्ट्रेलिया

Option A.फ्रांस

7. ‘Nathuram Godse: The True Story of Gandhi’s Assassin’पुस्तक लांच हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है?

A. अमितर्य सेन

B. रवि शंकर

C. अभिजीत गुप्ता

D.धवल कुलकर्णी

Option D.धवल कुलकर्णी

8. विस्की ब्रैंड ‘जॉनी वाकर (Johnnie Walker)’ के नए ग्लोबल ब्रैंड एम्बेसडर् कोन बने है ?

A. टीम फिलिप्स-जोहानसन

B.लेर्री केलनेर

C. लक्ष्मण दास मित्तल

D.मेल्विन जोन्स

Option A. टीम फिलिप्स-जोहानसन

9. कौन सी कंपनी दुनिया का पहला प्लास्मिड DNA वैक्सीन ‘जायकोव-डी (ZyCoV-D)’ को लांच करेगी?

A.जाइडस कैडिला

B.मोडर्ना

C.फ़ाइजर्

D.जॉनसन एन्ड जॉनसन

Option A.जाइडस कैडिला

10.3 जुलाई 2021को ‘लुडविग गट्टमन (Ludwig Guttmann)’ की 122वीं जयंती मनाई गई है, इसको किस खेल का जनक माना जाता है?

A. राष्ट्रमंडल खेल

B. पैराओलंपिक खेल

C. एशियन खेल

D. ऑलिंपिक खेल

Option B. पैराओलंपिक खेल

11. ‘ऑस्ट्रियन ग्रैंड प्रिक्स (Austrian Grand Prix) 2021’ का किताब किसने जीता है ?

A.वॉल्टेरी बोटास

B.सर्जियो पेरेज़

C.मैक्स वेरस्टेप्पन

D.लुइस हैमिल्टन

Option C.मैक्स वेरस्टेप्पन

12. भारत में ‘अमेरिका के नए राजदूत (Ambassador)’ कौन बने है ?

A.अतुल केशप

B. राकेश शर्मा

C.अरुण कुमार

D.समीर शर्मा

Option A.अतुल केशप

13. केंद्र सरकार ने ‘LIC अध्यक्ष’ की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष से बढाकर कितने वर्ष कर दी है ?

A.62 वषि

B.64 वषि

C.75 वषि

D.61 वषि

Option A.62 वषि

14. ‘ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की बैठक 2021’ में भारत की तरफ से अध्यक्षता किसने की है ?

A.डॉ हर्षवर्धन

B. प्रहलाद सिंह पटेल

C. नरेंद्र सिंह तोमर

D.वी मुरलीधर

Option B. प्रहलाद सिंह पटेल

15. ‘त्रिपुरा के नए लोकायुक्त कौन नियुक्त हुए है?

A.कल्याण नारायण भट्टाचार्जी

B. रविशंकर प्रसाद

C.राम मोहन सिंह

D.आलोक कुमार सिंह

Option A.कल्याण नारायण भट्टाचार्जी

16. ‘NIPUN भारत मिशन’ किस मंत्रालय द्वारा लांच किया गया है?

A.ग्रह मंत्रालय

B. वित्त मंत्रालय

C. शिक्षा मंत्रालय

D.रक्षा मंत्रालय

Option C. शिक्षा मंत्रालय

17. ‘India To The Rescue’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?

A. सुशांत सिंह

B. श्रुति राव

C.उपयुक्त दोनों

D.इनमें से कोई नहीं

Option C.उपयुक्त दोनों

18. ‘इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशन एसोसिएशन (IFUNA)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?

A. शंभू नाथ श्रीवास्तव

B.राम सेवक शर्मा

C.आलोक मेहता

D.पेरी एलन

Option A. शंभू नाथ श्रीवास्तव

19. ‘भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहां बनाया जा रहा है ?

A.पटना

B. जोधपुर

C.अहमदाबाद

D.जयपुर

Option D.जयपुर

20. किस देश ने 4 जुलाई को अपना ‘245 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया है ?

A.जापान

B.रूस

C.भारत

D.अमेरिका

Option D.अमेरिका

21. ‘उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव (Chief Secretary)’ कौन बने है ?

A.रजनीश कुमार

B.सुखबीर चसंह संधू

C.अजय त्यागी

D.संजय बंसल

Option B.सुखबीर चसंह संधू

22. ‘52वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 2021’ का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा ?

A.गोवा

B. बिहार

C.उत्तराखंड

D.उत्तर प्रदेश

Option A.गोवा

23. ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट’ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी कौन बनी है ?

A. मिताली राज

B. शेफाली वर्मा

C.हरमनप्रीत कौर

D.चालोर्ट एडवर्ड

Option A. मिताली राज

24. ‘नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL)’ के नए MD कौन नियुक्त हुए है?

A.आर के भदौरिया

B. सतीश अग्निहोत्री

C.अमन सहगल

D.अनीश शाह

Option B. सतीश अग्निहोत्री

25. ‘विश्व जूनोसिस दिवस (World Zoonoses Day)’ कब मनाया गया है ?

A.4 जुलाई

B.6 जुलाई

C.7 जुलाई

D.5 जुलाई

Option B.6 जुलाई

26. ‘मेक्सिको की खाड़ी’ में एक पाइपलाइन में आग की घटना चर्चा में है, इस आग की घटना को क्या नाम दीया गया है ?

A.आग की आंख (Eye of Fire)

B. रिंग ऑफ फायर

C.समुन्द्र की आाँख

D. स्टेचू ऑफ फायर

Option A.आग की आंख (Eye of Fire)

27. किस देश ने मौसम की सटीक भविष्यवाणी के लिए एक नया उपग्रह ‘Fengyun-3E’ को लांच किया है ?

A.रूस

B. भारत

C. अमेरिका

D. चीन

Option D. चीन

28. ‘ऑपेरशन खुकरी (Operation khukri)’ नामक पुस्तक लांच हुई है,यह पुस्तक किसने लिखी है?

A.राजपाल पुनिया

B. दामिनी पूनिया

C. उपयुक्त  दोनों

D. सुमित्रा मेहता

Option C. उपयुक्त दोनों

29. किस भारतीय एजेंसी ने ‘वर्ल्ड मोस्ट इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी पुस्तक 2021’ जीता है ?

A. इन्वेस्ट इंडिया

B. बिजनेस इंडिया

C.टाटा ग्रुप

D.HDFC ग्रुप

Option A. इन्वेस्ट इंडिया

30.‘ऑपरेशन बिरसा मुंडा’ के दौरान शहीद हुए कैप्टन गुरजिंदर सिंह सूरी का स्मारक कहा बनाया गया है?

A.पठानकोट

B.जम्मू

C.गुलमर्ग(बारामुल्ला)

D.लद्दाख

Option C. गुलमर्ग(बारामुल्ला)

31. ‘हरियाणा के नए राज्यपाल (Governors)’ कौन बने है ?

A.थावर चंद गहलोत

B. राजेंद्रन विश्वनाथ आर्लकर

C. रमेश  बैस

D.बंडारू दत्तात्रेय

Option D.बंडारू दत्तात्रेय

32. ‘AFC महिला एशियाई कप 2022’ का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?

A. थाईलैंड

B. भारत

C.अमेरिका

D. इंडोनेशिया