1st Week of July Current Affairs Gk in Hindi | भारत का जुलाई का प्रथम सप्ताह सामान्य ज्ञान प्रश्न: भारत में अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में एक आवश्यक घटक के रूप में सामान्य ज्ञान के प्रश्न होते हैं। अखिल भारतीय सामान्य ज्ञान को जानना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन आप अपने सामान्य ज्ञान पर आज इस सामान्य ज्ञान 2021 के 1 जुलाई के प्रश्न और उत्तर के साथ ब्रश कर सकते हैं। यह सामान्य ज्ञान प्रश्न बैंक सबसे अधिक प्रासंगिक और अद्यतित सामान्य ज्ञान प्रश्नों में आपकी सहायता के लिए दैनिक अद्यतन किया जाता है।
जब आप प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा के लिए अध्ययन कर रहे हों, साक्षात्कार की तैयारी कर रहे हों, या अपने स्वयं के ज्ञान के लिए आज सामान्य ज्ञान पढ़ रहे हों, तो 1 जुलाई के ये सामान्य ज्ञान 2021 के प्रश्न हल करने के लिए एकदम सही हैं। यूपीएससी, एसएससी, आईएएस, सीजीएल, सीएचएसएल, सीडीएस, रेलवे, रक्षा, बैंकिंग और एमबीए परीक्षाओं सहित कई प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षाओं में भारत के सामान्य ज्ञान से पूछताछ की जाती है।
Also Read
- 1st Week India of July Current Gk in Hindi
- 2nd Week India of July Current Gk in Hindi
- 3rd Week India of July Current Gk in Hindi
- 4th Week India of July Current Gk in Hindi
1st Week of July Current Affairs Gk in Hindi
- तीरंदाजी विश्वकप 2021 (World Archery Worldcup 2021) का आयोजन किस शहर में हुआ है?
A.नई दिल्ली (भारत)
B.बीवजंग (चीन)
C.टोक्यो (जापान)
D.पेरीस (फ्रांस)
2. एशिया के सबसे लंबे हाई स्पीड ट्रैक ‘NATRAX’ को किस शहर में बनाया गया है ?
A.सूरत
B.इंदौर
C. मुंबई
D.हैदराबाद
3. राष्ट्ट्रीय सांख्यकी दिवस (National Statistics day) कब मनाया गया
है ?
A.29 जून
B.25 जून
C.30 जून
D.28 जून
- किन दो देशों की नौसेनाओं के बीच “सी ब्रीज ड्रील्स (Sea Breeze
drills)” नामक युद्ध अभ्यास शुरू हुआ है?
A.भारत और ऑस्ट्रेशलया
B.यूक्रेन और अमेरिका
C. अमेरिका और ब्रिटेन
D.रूस और चीन
- 28 जून को भारत के10 वें प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव की कौन सी
जयंती मनाई गई है?
A.101वीं
B.98वीं
C.100वीं
D.97वी
- कश्मीरी सेंचुरी: पोट्रेट ऑफ ए सोसाइटी इन फ्लक्स”(Kashmiri
Century: Portrait of a Society in Flux) नामक पुस्तक किसने लिखी है?
A.खेमलता वाखलू
B. दीपिका कुमारी
C.तडांग मीनू
D. सुमित्रा महाजन
- किस देश ने बैहेतन जल विद्युत संयंत्र (Baihetan Hydroelectric
Plant) का संचालन शुरू किया है?
A.चीन
B.जापान
C.रूस
D.फ्रांस
- दुनिया के सबसे बडे क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज पलेटफॉम बनाने से किस देश ने प्रतिबंध किया है?
A. अमेरिका
B.भारत
C.यूनाइटेड किंगडम
D.रूस
- अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस (International Day of the
Tropics) कब मनाया गया है ?
A.29 जून
B.28 जून
C.30 जून
D.27 जून
- किस मेट्रो को ‘आउटस्टैंडिंग सिविल इंजीनियरिंग अवार्ड 2021’ (Outstanding Civil Engineering Achievement Award 2021) से सम्मानित किया गया है ?
A. मुंबई मेट्रो
B. दिल्ली मेट्रो
C.हैदराबाद मेट्रो
D.कोंकान रेलवे
12.भारत के महान्यायवादी (अटानी जनरल) का कार्यकाल जून 2022 (एक साल) तक के लिए बढ़ा दिया गया है, इनका क्या नाम है ?
A.राजनाथ सिंह
B.गीरीश चन्द्र मूर्मू
C.के के वेणु गोपाल
D.अजय त्यागी
13.अग्नि सीरीज की नई मिसाइल Agni Prime (P) का सफल परीक्षण
किसने किया है ?
A.ISRO
B.DRDO
C.BDL
D.HAL
14.कौनसी स्पेस एजेंसी शारीररक रूप से दिव्यांग (Physically Disabled)
अंतरीक्ष यात्री को स्पेस भेजकर ऐसा करने वाली पहली अंतरीक्ष स्पेस
एजेंसी बन जाएगी ?
A.ISRO
B.ESA
C.NASA
D.SpaceX
15. ‘फियर्सयली फीमेल: द दुती चंद स्टोरी (Fiercely Female: The Dutee Chand Story)’ नामक पुस्तक लॉन्च हुई है ,यह पुस्तक किसने लिखी है ?
A.रस्किन बॉन्ड
B.सुदीप मिश्रा
C.झुम्पा लहरी
D.अरविंद सिन्हा
16.‘ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी इंडेक्स
(Global Cybersecurity
Index) 2021’ में भारत शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.29वें
B.10वें
C.38वें
D.56वें
17.‘ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2021’ कहां आयोजित होगा ?
A.UAE
B.ओमान
C.भारत
D.उपयुक्त a aur b
18.तमिलनाडु के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) कौन बने है ?
A.सुनील शर्मा
B.अजय पटेल
C.सी सैलेंद्र बाबू
D. अमित वर्मा
19.‘आंगनवाड़ी बच्चों को यूनिफॉर्म देने वाला पहला राज्य’कौन सा बना
है ?
A.राजस्थान
B. बिहार
C.गुजरात
D. केरल
20.‘एनोमलीज़ इन लॉ एंड जस्टिस (Anomalies In Law And
Justice)’ नामक पुस्तक लांच हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है?
A.आर के खन्ना
B.आर वी रवींद्रन
C.एन वी रमना
D.भारती सिंह
21.‘अंतरराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस (World Asteroid Day)’ कब मनाया गया है ?
A.29 जून
B.30 जून
C.25 जून
D.1 जुलाई
22.‘डोप प्रतिबंध पाने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी है ?
A. मिताली राज
B. स्मृति मंधाना
C.अंशुला राव
D.हरमनप्रीत कौर
23.मंगोलिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ,द ऑडटर ऑफ पोलर स्टार’ (Order of Polar Star) से किस भारतीय को सम्मानित किया गया है ?
A. मोहिंदर प्रताप ससंह
B.आर के सभरवाल
C.जशवंत सिन्हा
D.अतुल अग्निहोत्री
24.दुनिया की नम्बर वन तीरंदाज कौन बनी है?
A.प्रियंका त्यागी
B. दीपिका कुमारी
C.सुनीता ठाकुर
D.हिमा दास
25.विदेशी कामगारों के लिए दुनिया का सबसे महंगा शहर कौनसा बना है?
A.पेरीस
B. नई दिल्ली
C.अश्गाबात
D.टोक्यो
26.‘भारतीय वायुसेना’ के नए उप प्रमुख कौन बनेहै?
A.संजय शर्मा
B.अजय त्यागी
C. विवेक राम चौधरी
D.सुजीत अरोड़ा
27.शतरंज इतिहास में सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर’ कौन बने है ?
A. अभिमन्यु मिश्रा
B.रजनीश ठाकुर
C.अजय पाल
D.सोहन शर्मा
28.‘राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National doctor’s Day)’ कब मनाया गया है ?
A.29 जून
B.30 जून
C.1 जुलाई
D.2 जुलाई
29.‘ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स (Global Startup Ecosystem
Index) 2021’ में भारत किस स्थान पर रहा है ?
A.15वें
B.10वें
C.20वें
D.30वें
30.‘नीति आयोग’ के CEO का कार्यकाल जून 2022 (1 वर्ष) तक बढ़ाया गया है, इनका क्या नाम है ?
A. मोहित पटेल
B.सुनील अरोड़ा
C. अमिताभ कांत
D. सचिन बंसल
31.‘कुवेंपु राष्ट्रीय पुरस्कार (Kuvempu Rashtriya Puraskar) 2021’
से किसे सम्मानित किया गया है ?
A.सुनील अरोड़ा
B.राजेन्द्र किशोर पांडा
C.अजय त्यागी
D. किशन माथुर
32.‘पॉलिसीमेकर्स जनरल: फ्रॉम न्यू देल्ही टू वाशिंगटन, डीसी (Policymaker’s Journal: From New Delhi to Washington, DC)’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?
A. सुदीप मिश्रा
B. कौशिक बसु
C.खेमलता वाखलु
D. अर्जित खन्ना
33.‘इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशन एसोसिएशन (IFUNA)’ के नए
अध्यक्ष कौन बने है ?
A. रविशंकर प्रसाद
B.शंभूनाथ श्रीवास्तव
C.मनेश महात्मे
D. प्रवीण सिन्हा
34.‘नेशनल चार्टर्ड डे(National Chartered Accountants Day)’ कब मनाया गया है ?
A.1 जुलाई
B.2 जुलाई
C.4 जुलाई
D.29 जुलाई