REET BEd BSTC High Court News Today 2021, REET में बीएड-बीएसटीसी विवाद बड़ा निर्णय: REET में बीएड-बीएसटीसी विवाद: REET BEd BSTC High Court News Today 2021, REET में बीएड-बीएसटीसी विवाद बड़ा निर्णय reet bstc high court latest news update today, Rajasthan bed BSTC vivaad Latest News .
रीट शिक्षक भर्ती राजस्थान में रीट शिक्षक भर्ती काफी समय बाद में आयोजित की गई परीक्षा आयोजित होने के बाद से ही रीट भर्ती को लेकर विवाद लगातार जुड़ रहे हैं इसमें एक प्रमुख रूप से बीएसटीसी b.Ed विवाद भी शामिल है रीट शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा में रीट लेवल प्रथम में b.Ed बीएसटीसी को लेकर उपजे विवाद में राजस्थान हाई कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है रीट लेवल फर्स्ट से भीड़ अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग का मामला है जिसके अंदर राजस्थान हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने फैसला सुनाया है बीएसटीसी अभ्यर्थियों को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत दी गई है बीएड अभ्यर्थियों को रीट लेवल फर्स्ट में शामिल करने से कोर्ट ने इंकार कर दिया है इस आदेश के बाद 4 लाख बीएसटीसी और 9 लाख B.ED अभ्यर्थी प्रभावित होंगे भारत सरकार की ओर से एसजीआरडी रस्तोगी ने अपना पक्ष रखा इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता एमएससी ने अपना पक्ष रखा। गेस्ट से भर्ती की ओर से एडवोकेट विज्ञान सहायक व अन्य अधिवक्ताओं ने पक्ष रखा।
राजस्थान में REET शिक्षक भर्ती रीट शिक्षक भर्ती लंबे समय के बाद आयोजित की गई थी। परीक्षा के आयोजन के बाद से ही आरईईटी भर्ती को लेकर लगातार विवाद जुड़ रहे हैं। इसमें एक प्रमुख बीएसटीसी बी.एड विवाद भी शामिल है। रीट शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा में रीट लेवल 1 में बीएड बीएसटीसी को लेकर उठे विवाद में राजस्थान हाईकोर्ट ने यह फैसला दिया है। भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग को लेकर आरईआईटी लेवल फर्स्ट से भीड़ का मामला सामने आया है। जिसमें राजस्थान हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने यह फैसला दिया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने बीएसटीसी उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने पहले आरईईटी स्तर में बी.एड उम्मीदवारों को शामिल करने से इनकार कर दिया है। इस आदेश के बाद 4 लाख BSTC और 9 लाख B.ED उम्मीदवार प्रभावित होंगे। महाधिवक्ता एमएससी ने अपना पक्ष रखा। अतिथि भर्ती की ओर से अधिवक्ता विज्ञान सहायक एवं अन्य अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click
REET में बीएड-बीएसटीसी विवाद बड़ा निर्णय
राजस्थान में रीट शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा में बीएड बीएसटीसी विवाद में करीब 9 लाख युवाओं को शामिल करने वाले इस फैसले का लंबे समय से इंतजार था। आरईईटी लेवल-1 से बीएड अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर करने की मांग के मामले में जोधपुर हाईकोर्ट ने दिया फैसला, बीएसटीसी अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बीएसटीसी अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने बीएड अभ्यर्थियों को आरईईटी लेवल 1 में शामिल करने से किया इनकार
BSTC REET High Court Latest News Today 2021
राजस्थान में आरईईटी शिक्षक भर्ती में पहले आरईईटी स्तर में बीएससी बीएड विवाद को लेकर मंगलवार को भी सुनवाई अधूरी रही। अब आगे की सुनवाई बुधवार को की जाएगी। इस विवाद के चलते अभी तक लेवल फर्स्ट का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले 26 सितंबर को हुई रीट शिक्षक भर्ती में बीएड धारकों को पहले स्तर की परीक्षा में सशर्त परीक्षा में बैठने की अनुमति दी थी और यह भी कहा था कि यदि उनका परिणाम याचिका के निपटारे के अधीन होगा। राजस्थान हाईकोर्ट इसका रिजल्ट कोर्ट के आदेश के बाद ही घोषित होगा राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाया है.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click
REET लेवल वन में बीएड धारियों को शामिल करने से जुड़ा मामला.. जोधपुर हाईकोर्ट में कल लगातार तीसरे दिन सुनवाई रहेगी जारी, बीएड डिग्री धारी को नहीं माना योग्य, कोर्ट ने बीएड डिग्री धारी का रिजल्ट निरस्त करने के दिये आदेश, केवल बीएसटीसी को ही माना योग्य
REET BEd BSTC High Court News Today 2021 Kaise dekhe?
रीट बीएसटीसी बीएड पर हाईकोर्ट की लेटेस्ट अपडेट आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
REET में बीएड-बीएसटीसी विवाद में निर्णय कब आएगा?
रीट में बीएसटीसी विवाद पर निर्णय हाईकोर्ट की सुनवाई पूर्ण होने के बाद में जारी किया जाएगा।