Rajasthan UTB Bharti 2021 Notification online form

कोरोना को मध्यनजर रखते हुए इसको  प्रभावी नियंत्रण एवं प्रबंधन करने  हेतु राज्य सरकार ने  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत  विभिन्न कैडर चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है| रिक्त पदों के विरुद्ध महामारी के वर्तमान आपातकालीन समय की अत्यंत आवश्यकता के मद्देनजर utb आधार पर जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से राज्य सरकार की निर्धारित मासिक मानदेय दरों पर भर्ती की जा रही है| इसमे इच्छुक अभ्यर्थी  भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आवेदक ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर देखें| इसमें GNM द्वितीय के 16 पद और LAB  टेक्नीशियन के 19 पद रखे गए हैं| इसमें जिला सवाई माधोपुर के लिए दिनांक 19 मई 2021 को शाम 6:00 बजे तक आवेदन के लिए आमंत्रित किए गए हैं|  धौलपुर के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी (GOOGLE FORM ) KE माध्यम से मई 2021 20 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. धौलपुर के लिए GNM के 74 पद OR  LAB  टेक्नीशियन के 10 पद रखे गए हैं| अधिक जानकारी के लिए OFFICIAL  नोटिफिकेशन जरुर देखे |

Rajasthan UTB Bharti 2021 Educational Qualification

इस भर्ती के लिए  अलग-अलग पदों में  शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है| जिसके लिए आवेदक शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए ओफिसिअल  नोटिफिकेशन को जरुर देखे |

UTB Bharatpur Vacancy Details & Qualification

Post NameQualificationTotal Post
चिकित्सा अधिकारी12th Pass/GNM Diploma/B.Sc. NursingDegree12
GNM12th, DMSLT, Registered in RPMC36
Lab Technician12th ANM Diploma Registered in RPMC10
ANM12th, ANM Diploma Registered in RPMC45
Pharmacist12th, D. Pharma/ B. Pharma Registered in RPMC40
Assistant Radiographer12th DRT Diploma Registered in RPMC12
Lab Assistant12th Science Pass With 03 Years Exp in Govt Lab or DMLT or Certificate Course in Laboratory Registered in RPMC40

Dausa UTB Vacancy Details & Qualification

Post & QualificationTotal PostInterview DateTime
GNM (Registered in Rajasthan Nursing Council GNM/B.Sc Nursing Degree/Diploma)4006-05-202111 AM to 5 PM
Lab Assistant (12th Science With 02 Years DMLT Degree or Equivalent)3006-05-202111 AM to 5 PM
Pharmacist ( Registered in Rajasthan Pharmacy Council , B. Pharma/ D. Pharma)2906-05-202111 AM to 5 PM
ANM (Registered in Rajasthan Nursing Council ANM Diploma)10007-05-202111 AM to 5 PM

Hanumangarh UTB Vacancy Details & Qualification

Post NameTotal PostQualification
Women Health Worker3510th+ ANM Registered in RNC
Lab Technician2012th+ Lab Technician Diploma Registered in Rajasthan Paramedical Council

Nagaur UTB Bharti Qualification & Vacancy Details

Total Post 40 GNM

How to Apply Rajasthan UTB Bharti 2021

धौलपुर के लिए इच्छुक अवम कुशल  अभ्यर्थीGOOGLE लिंक के माध्यम दुवारा दिनांक 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन सबमिट करना हैं| GOOGLE फॉर्म भरने के बाद आवेदन फॉर्म एम DOCCUMENTS की प्रतिलिपि कार्यालय में जमा कराने की आवश्यकता नहीं है | दस्तावेजो के  सत्यापन हेतु दिनांक 24 मई 2021 को प्रातः 10:00 बजे जिला परिषद धौलपुर के सभागार में आवेदक को COVID-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए उपस्थित होना अनिवार्य है|

 सवाई माधोपुर जिले के लिए उक्त पदों में वृद्धि और कमी चयन समिति द्वारा किये जायेंगे | इच्छुक कुशल अभ्यर्थी आवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाईमाधोपुर में OFFLINE OR SIMPLE POST / रजिस्टर्ड डाक/ स्पीड पोस्ट । व्यक्तिशः द्वारा जमा किये किये जायेंगे । नर्सिंग-पैरामेडिकल कर्मियों के लिये शैक्षणिक योग्यता का प्रतिशत – तकनीकी योग्यता का प्रतिशत के आधार पर मेरिट बनाकर चयन किया जायेगा । चयन सूची में स्थानीय अभ्यर्थियों को चयन में वरीयता दी जायेगी। जो नर्सिंग कर्मी/ पैरा मेडिकल स्टाफ पूर्व में COVID-19 में कार्य कर चुके हैं उनको चयन सूची में वरीयता दी जावेगी। अधिक जानकारी के लिए OFFICAIL  नोटिफिकेशन देखें |

Important links

Dholpur Notification : Click Here
Dholpur Official Website : Click Here
Dholpur आवेदन के लिए गूगल फॉर्म :Click Here
Sawai Madhopur Notification : Click Here
Sawai Madhopur Official Website : Click Here

Also Read:

Share:

Telegram
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Table of Contents

Rajasthan Govt Jobs

Admit Card

Result