Most Important G.K. Questions Form Army In India In Hindi | सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न फॉर्म आर्मी इन इंडिया हिंदी में

Most Important G.K. Questions Form Army In India In Hindi

201. भारतीय सेना की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1905

(B) 1895

(C) 1900

(D) 1947

Option (B) 1895

202. वर्तमान में भारतीय सेना की कितनी कमान कार्यरत हैं?

(A) 7

(B) 6

(C) 5

(D) 4

Option (A) 7

203. भारतीय सेना की पूर्वी कमान का मुख्यालय कहां है?

(A) कोलकाता

(B) दीमापुर

(C) गंगटोक

(D) गुवाहाटी

Option (A) कोलकाता

204. भारतीय सेना की उत्तरी कमान का मुख्यालय कहां है?

(A) पठानकोट

(B) जम्मू

(C) श्रीनगर

(D) ऊधमपुर

Option (D) ऊधमपुर

205. भारतीय सेना की पश्चिमी कमान का मुख्यालय कहां है?

(A) चंडीगढ़

(B) जयपुर

(C) अम्बाला

(D) पटियाला

Option (A) चंडीगढ़

206. भारतीय सेना की दक्षिणी कमान का मुख्यालय कहां है?

(A) चेन्नई

(B) पुणे

(C) मुंबई

(D) मैसूर

Option (B) पुणे

207. भारतीय सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान का मुख्यालय कहां है?

(A) ग्वालियर

(B) जयपुर

(C) बीकानेर

(D) भोपाल

Option (B) जयपुर

208. भारतीय सेना की ट्रेनिंग कमान का मुख्यालय कहां है?

(A) हैदराबाद

(B) आगरा

(C) मथुरा

(D) शिमला

Option (D) शिमला

209. केंद्रीय आद्योगिक सुरक्षा बल का गठन कब हुआ था ?

(A) 1965 में

(B) 1963 में

(C) 1969 में

(D) 1978 में

Option (C) 1969 में

210. निम्न में से कौन टैंकरोधी निर्देशित प्रक्षेपास्त्र है ?

(A) पृथ्वी

(B) आकाश

(C) त्रिशूल

(D) नाग

Option (D) नाग

211. अग्नि V मिसाइल की मास्क क्षमता कितनी किमी है ?

(A) 3000 किमी

(B) 4000 किमी

(C) 5000 किमी

(D) 6000 किमी

Option (C) 5000 किमी

212. आईएनएस विराट पंडुब्बी को हर्मिज के रूप में किस वर्ष भारतीय नौ सेना शामिल किया गया ?

(A) मई 1987

(B) सितंबर, 1995

(C) अगस्त, 1992

(D) जून, 1990

Option (A) मई 1987

213. निम्न में से देश में निर्मित पहली परमाणु पनडुब्बी कौन-सी है ?

(A) आईएनएस अरिहंत

(B) आईएनएस विराट

(C) आईएनएस विभूति

(D) आईएनएस प्रबल

Option (A) आईएनएस अरिहंत

214. रोहिणी क्या है ?

(A) राडार

(B) मानवरहित यान

(C) पनडुब्बी

(D) अंतरिक्ष मिशन

Option (A) राडार

215. निम्न में से कौन राडार है, जो खोजने व नियंत्रण रखने में सहायक होते हैं ?

(A) इंद्र-२

(B) शांत

(C) राजेंद्र

(D) ये सभी

Option (D) ये सभी

216. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 24 अक्टूबर, 1945

(B) 24 अक्टूबर 1950

(C) 20 अक्टूबर 1940

(D) 30 अक्टूबर, 1950

Option (A) 24 अक्टूबर, 1945

217. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?

(A) रोम

(B) वियना

(C) न्यूयॉर्क

(D) जेनेवा

Option (D) जेनेवा

218. विश्व मौसम विभाग संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) जेनेवा

(B) मॉण्ट्रियल

(C) हेग

(D) रोम

Option (A) जेनेवा

219. वर्तमान में भारत में कितने उच्च न्यायालय है ?

(A) 21

(B) 22

(C) 24

(D) 25

Option (D) 25

220. सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित वर्तमान में कुल कितने न्यायाधीश हो सकते हैं ?

(A) 25

(B) 27

(C) 30

(D) 31

Option (D) 31

221. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश कितनी आयु के पश्चात अवकाश ग्रहण करते है ?

(A) 60 वर्ष

(B) 62 वर्ष

(C) 65 वर्ष

(D) 67 वर्ष

Option (C) 65 वर्ष

222. उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) राज्यपाल

(B) राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) मुख्यमंत्री

Option (B) राष्ट्रपति

223. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अवकाश ग्रहण करते हैं ?

(A) 60 वर्ष

(B) 62 वर्ष

(C) 65 वर्ष

(D) 61 वर्ष

Option (B) 62 वर्ष

224. लोकसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है ?

(A) 5 वर्ष

(B) 6 वर्ष

(C) 4 वर्ष

(D) 10 वर्ष

Option (A) 5 वर्ष

225. राज्यों में मुख्यमंत्री को शपथ कौन दिलाता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) उच्च न्यायालय का कोई न्यायाधीश

(C) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

(D) राज्यपाल

Option (D) राज्यपाल

226. संसद के दो सन्नों के बीच अधिकतम कितने समय का अंतराल हो सकता है ?

(A) 6 सप्ताह

(B) 6 माह

(C) 7 माह

(D) 7 सप्ताह

Option (B) 6 माह

227. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर एवं प्रवर्तक कौन थे ?

(A) महावीर

(B) सुधर्मन

(C) पाश्र्वनाथ

(D) ऋषभदेव

Option (D) ऋषभदेव

228. महावीर स्वामी ने अपने उपदेश किस भाषा में दिए थे ?

(A) पालि

(B) मागधी

(C) प्राकृत

(D) संस्कृत

Option (C) प्राकृत

229. पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन की स्थापना कब हुई थी ?

(A) वर्ष 1949

(B) वर्ष 1960

(C) वर्ष 1967

(D) वर्ष 1991

Option (A) वर्ष 1949

230. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?

(A) मनीला

(B) वियना

(C) ढाका

(D) ब्रुसेल्स

Option (A) मनीला

231. GDP का पूरा रूप क्या है ?

(A) जनरल ड्यूटी प्रोग्राम

(B) गोल्डन ड्यूल प्रोग्राम

(C) ग्रास डोमेस्टिक प्रोडक्ट

(D) ग्राम डोमेस्टिक पॉलिसी

Option (C) ग्रास डोमेस्टिक प्रोडक्ट

232. SDR का पूरा रूप क्या है ?

(A) स्पेसिफिक डॉलर राइट्स

(B) स्पेशल डॉलर राइट्स

(C) स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स

(D) स्टेट ड्रॉइंग राइट्स

Option (C) स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स

233. FTZ का पूरा रूप क्या है ?

(A) फ्री ट्रेड ज्वॉइंट

(B) फ्री ट्रेड जोन

(C) फ्री ट्रेड जिला

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) फ्री ट्रेड जोन

234. हिंदुस्तान समाचार एजेंसी का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?

(A) नोएडा

(B) भोपाल

(C) नई दिल्ली

(D) महाराष्ट्र

Option (A) नोएडा

235. प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इण्डिया की स्थापना कब हुई ?

(A) वर्ष 1948

(B) वर्ष 1947

(C) वर्ष 1949

(D) वर्ष 1950

Option (B) वर्ष 1947

236. हैदराबाद किस नदी के किनारे अवस्थित है ?

(A) मुसी

(B) गोमती

(C) महानदी

(D) नर्मदा

Option (A) मुसी

237. कोलकाता किस नदी के किनारे अवस्थित है ?

(A) दामोदर

(B) गोमती

(C) हुगली

(D) गंगा

Option (C) हुगली

238. श्रीनगर किस नदी के किनारे स्थित है ?

(A) रावी

(B) सतलज

(C) झेलम

(D) चेनाब

Option (C) झेलम

239. कनाडा की राजधानी कहाँ है ?

(A) ओटावा

(B) बोगोटा

(C) वेलिंग्टन

(D) कैनबरा

Option (A) ओटावा

240. जापान की मुद्रा का क्या नाम है ?

(A) डॉलर

(B) युआन

(C) येन

(D) रूबल

Option (C) येन