Most Important G.K. Questions Form Army In India In Hindi | सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न फॉर्म आर्मी इन इंडिया हिंदी में

Most Important G.K. Questions Form Army In India In Hindi

161. भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?

(A) कुशीनगर

(B) श्रावस्ती

(C) सारनाथ

(D) बोधगया

Option (C) सारनाथ

162. साँची का स्तूप किसने बनवाया था ?

(A) अशोक

(B) चन्द्रगुप्त मौर्य

(C) समुद्रगुप्त

(D) कनिष्क

Option (A) अशोक

163. भारतीय संविधान के अंतर्गत संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन किसकी प्रेरणा पर आधारित है ?

(A) कनाडा

(B) आयरलैण्ड

(C) स्विट्जरलैण्ड

(D) अमेरिका

Option (D) अमेरिका

164. तराइन का प्रथम युद्ध किस-किस के बीच हुआ था ?

(A) मोहम्मद गौरी-महाराणा प्रताप

(B) मोहम्मद गौरी-राणा सांगा

(C) मोहम्मद गौरी-पृथ्वी राज चौहान

(D) मोहम्मद गौरी-राणा रतन सिंह

Option (C) मोहम्मद गौरी-पृथ्वी राज चौहान

165. देश में सर्वाधिक लम्बी दुरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है ?

(A) विवेक एक्सप्रेस

(B) गतिमान एक्सप्रेस

(C) तेजस एक्सप्रेस

(D) दुरन्तो एक्सप्रेस

Option (A) विवेक एक्सप्रेस

166. निम्न में से कौन-सी कृति रवीन्द्रनाथ द्वारा रचित है ?

(A) गीतांजलि

(B) चित्रा

(C) पोस्ट ऑफिस

(D) ये सभी

Option (D) ये सभी

167. कानपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है ?

(A) गोमती

(B) हिण्डन

(C) कर्मनाशा

(D) गंगा

Option (D) गंगा

168. सूरजकुण्ड, मेला कहाँ आयोजित होता है ?

(A) फरीदाबाद

(B) अमृतसर

(C) बीकानेर

(D) सोनपुर

Option (A) फरीदाबाद

169. मैग्सेसे अवार्ड पाने वाला प्रथम भारतीय कौन थे ?

(A) डॉ. हरगोविन्द खुराना

(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(C) आचार्य विनोबा भावे

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (C) आचार्य विनोबा भावे

170. निम्नलिखित में से किसका जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) डॉ. जाकिर हुसैन

(B) डॉ. बी आर अम्बेडकर

(C) डॉ. एस राधाकृष्णन

(D) डॉ. विधानचन्द राय

Option (C) डॉ. एस राधाकृष्णन

171. राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 15 जनवरी

(B) 15 फरवरी

(C) 25 फरवरी

(D) 25 जनवरी

Option (D) 25 जनवरी

172. प्रवासी भारतीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 9 फरवरी

(B) 8 मार्च

(C) 9 जनवरी

(D) 4 जनवरी

Option (C) 9 जनवरी

173. राष्ट्रीय खेल दिवस अगस्त को किसके जन्मदिवस पर मनाया जाता है ?

(A) मेजर ध्यानचन्द

(B) सी के नायडू

(C) आशुतोष मुखर्जी

(D) जयपाल सिंह

Option (A) मेजर ध्यानचन्द

174. राजीव गांधी की समाधि किस नाम से जानी जाती है ?

(A) महाप्रयाणा घाट

(B) राजघाट

(C) वीर भूमि

(D) अभय घाट

Option (C) वीर भूमि

175. चैत्य संबंध किससे है ?

(A) जगजीवन राम

(B) बी आर अम्बेडकर

(C) इन्दिरा गाँधी

(D) चौधरी चरण सिंह

Option (B) बी आर अम्बेडकर

176. निम्न में से कौन-सा एक संघशासित प्रदेश दिल्ली का राजकीय पशु है ?

(A) नील गाय

(B) जंगली भैंसा

(C) रेड पाण्डा

(D) गिलहरी

Option (A) नील गाय

177. निम्न में से किस राज्य का राजकीय पुष्प कमल है ?

(A) नागालैण्ड

(B) हरियाणा

(C) कर्नाटक

(D) ये सभी

Option (C) कर्नाटक

178. ऊंट किस भारतीय राज्य का राजकीय पशु है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) राजस्थान

(D) मध्य प्रदेश

Option (C) राजस्थान

179. भारतीय सेना के वर्तमान सेनाध्यक्ष कौन हैं?

(A) आर. के. धोवन

(B) अरूप राहा

(C) बिपीन रावत

(D) दलबीर सिंह सुहाग

Option (C) बिपीन रावत

180. भारतीय सेना की सबसे छोटी इकाई को क्या कहा जाता है?

(A) बटालियन

(B) सेक्शन

(C) प्लाटून

(D) कंपनी

Option (B) सेक्शन

181. निम्नलिखित में से अधिकतम विशिष्ट ऊष्मा किसकी है ?

(A) कांच

(B) जल

(C) सीसा

(D) तांबा

Option (B) जल

182. क्रायोजेनिक किस्से संबंधित विज्ञान है ?

(A) क्रिस्टलों में वृद्धि

(B) उच्च तापमान

(C) निम्न तापमान

(D) घर्षण और टूट-फूट

Option (C) निम्न तापमान

183. वह युक्ति जिसके द्वारा ऊष्मा का यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरण किया जाता है ?

(A) ऊष्मा जनित्र

(B) मोटर

(C) ऊष्मा इंजन

(D) डायनेमो

Option (C) ऊष्मा इंजन

184. पूर्ण कृष्णिका का परावर्तन गुणांक होता है ?

(A) अनंत

(B) शून्य

(C) 1

(D) -1

Option (B) शून्य

185. निम्न में से कौन सबसे मीठी शर्करा है ?

(A) D-फ्रक्टोस

(B) ग्लूकोस

(C) सुक्रोस

(D) माल्टोस

Option (A) D-फ्रक्टोस

186. निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा हेतु कोशिकीय ईंधन होता है ?

(A) कार्बोहाइड्रेट

(B) प्रोटीन

(C) विटामिन

(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Option (A) कार्बोहाइड्रेट

187. एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा पुरस्कार है ?

(A) ग्रेमी पुरस्कार

(B) पुलित्जर पुरस्कार

(C) रेमन मैग्सेसे पुरस्कार

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (C) रेमन मैग्सेसे पुरस्कार

188. मान बुकर पुरस्कार संबंधित है ?

(A) साहित्य

(B) प्रशिक्षण

(C) खेल

(D) उपयुक्त सभी

Option (A) साहित्य

189. निम्न में से कौन-सा बिहार राज्य का राजकीय पक्षी हैं ?

(A) मैना

(B) कौआ

(C) गोरैया

(D) कोयल

Option (C) गोरैया

190. थल सेना का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) पुणे

(B) कोलकाता

(C) लखनऊ

(D) नई दिल्ली

Option (D) नई दिल्ली

191. नेशनल कैडेट कोर की स्थापना कब हुई थी ?

(A) वर्ष 1935

(B) वर्ष 1948

(C) वर्ष 1963

(D) वर्ष 1973

Option (B) वर्ष 1948

192. वायु सेना के शीर्ष पदाधिकारी को क्या कहते हैं ?

(A) जनरल

(B) एडमिरल

(C) एयर कॉमोडोर

(D) एयर चीफ मार्शल

Option (D) एयर चीफ मार्शल

193. भारतीय सेना की तीनों शाखाओं का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?

(A) दिल्ली

(B) मुंबई

(C) कोलकाता

(D) चेन्नई

Option (A) दिल्ली

194. आर्मी स्कूल ऑफ़ फिजिकल ट्रेनिंग संस्थान कहाँ अवस्थित है ?

(A) आगरा

(B) देहरादून

(C) नई दिल्ली

(D) पुणे

Option (D) पुणे

195. भारतीय थल सेना के उत्तरी कमान का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) कोलकाता

(B) उधमपुर

(C) लखनऊ

(D) शिमला

Option (B) उधमपुर

196. नेशनल डिफेन्स कॉलेज कहाँ अवस्थित है ?

(A) खड़गवासला

(B) सिकंदराबाद

(C) देहरादून

(D) दिल्ली

Option (D) दिल्ली

197. नेशनल डिफेंस कॉलेज कहाँ अवस्थित है ?

(A) खड़गवासला

(B) सिकंदराबाद

(C) देहरादून

(D) दिल्ली

Option (D) दिल्ली

198. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का गठन कब हुआ ?

(A) वर्ष 1945 में

(B) वर्ष 1939 में

(C) वर्ष 1972 में

(D) वर्ष 1965 में

Option (B) वर्ष 1939 में

199. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य था ?

(A) जमालि

(B) त्रिशला

(C) अणोज्मा

(D) यशोदा

Option (A) जमालि

200. जजिया कर पहली बार ब्राह्मणों पर किसने लगाया था ?

(A) मोहम्मद-बिन तुगलक

(B) औरंगजेब

(C) फिरोजशाह तुगलक

(D) बलबन

Option (C) फिरोजशाह तुगलक


Share:

Telegram
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Table of Contents

Rajasthan Govt Jobs

Admit Card

Result