Most Important G.K. Questions Form Army In India In Hindi | सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न फॉर्म आर्मी इन इंडिया हिंदी में

Most Important G.K. Questions Form Army In India In Hindi

81. निम्न में से एक कौन-सा केंद्र शासित प्रदेश नहीं है ?

(A) पुडुचेरी

(B) गोवा

(C) लक्षद्वीप

(D) दमन व द्वीव

Option (B) गोवा

82. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं ?

(A) 6

(B) 7

(C) 10

(D) 12

Option (D) 12

83. भारतीय संविधान सभा का गठन कब हुआ था ?

(A) वर्ष 1945 में

(B) वर्ष 1946 में

(C) वर्ष 1947 में

(D) वर्ष 1948 में

Option (B) वर्ष 1946 में

84. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी ?

(A) 9, दिसंबर 1946

(B) 9, सितंबर 1946

(C) 1 अगस्त 1946

(D) 9 जुलाई 1946

Option (A) 9, दिसंबर 1946

85. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष थे ?

(A) सरदार वल्ल्भभाई पटेल

(B) डॉ राजेंद्र प्रसाद

(C) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

(D) पण्डित जवाहरलाल नेहरू

Option (C) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

86. निम्न में से किन्हें संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना गया ?

(A) एच. सी मुखर्जी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

(D) डॉ राजेंद्र प्रसाद

Option (D) डॉ राजेंद्र प्रसाद

87. निम्न में कौन प्रांतीय संविधान सभा के अध्यक्ष थे ?

(A) जे. बी. कृपलानी

(B) सरदार वल्ल्भभाई पटेल

(C) पण्डित जवाहरलाल नेहरू

(D) एच. सी. मुखर्जी

Option (B) सरदार वल्ल्भभाई पटेल

88. संविधान की किस अनुसूची में तीन सूचियों का वर्णन है ?

(A) पांचवी अनुसूची

(B) छठी अनुसूची

(C) सातवीं अनुसूची

(D) नौवीं अनुसूची

Option (C) सातवीं अनुसूची

89. संविधान की किस अनुसूची में 22 भाषाओं का उल्लेख किया गया है ?

(A) सातवीं अनुसूची

(B) आठवीं अनुसूची

(C) नौवीं अनुसूची

(D) दसवीं अनुसूची

Option (B) आठवीं अनुसूची

90. संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची निम्न में किससे संबंधी है ?

(A) मान्यता प्राप्त भाषाएं

(B) नगरपालिका

(C) पंचायती राज

(D) शपथ

Option (C) पंचायती राज

91. मुहम्मद-बिन कासिम ने भारत पर आक्रमण कब किया था ?

(A) 712 ई.

(B) 825 ई.

(C) 1025 ई.

(D) 1027 ई.

Option (A) 712 ई.

92. लोदी वंश का संस्थापक कौन था ?

(A) इब्राहिम लोदी

(B) बहलोल लोदी

(C) सिकंदर लोदी

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) बहलोल लोदी

93. मौर्य वंश के बाद किस शासक वंश का उदय हुआ ?

(A) कण्व वंश

(B) शुंग वंश

(C) शक वंश

(D) सातवाहन वंश

Option (B) शुंग वंश

94. प्रसिद्ध फ़ारसी पर्व नौराज किसने प्रारम्भ किया था ?

(A) बलबन

(B) अलाउद्दीन खिलजी

(C) फिरोज तुगलक

(D) मोहम्मद तुगलक

Option (A) बलबन

95. खानवा का युद्ध में बाबर ने किसके साथ लड़ा था ?

(A) महमूद लोदी

(B) मेदिनीराय

(C) राणा सांगा

(D) इब्राहिम लोदी

Option (C) राणा सांगा

96. ईरान के सम्राट नादिरशाह ने दिल्ली पर आक्रमण कब किया ?

(A) 1739 ई.

(B) 1740 ई.

(C) 1839 ई.

(D) 1840 ई.

Option (A) 1739 ई.

97. किस मुग़ल शासक को जिन्दा पीर कहा जाता है ?

(A) जहांगीर

(B) अकबर

(C) औरंगजेब

(D) शाहजहां

Option (C) औरंगजेब

98. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ ?

(A) 1526 ई.

(B) 1557 ई.

(C) 1556 ई.

(D) 1761 ई.

Option (A) 1526 ई.

99. कन्नौज का युद्ध कब लड़ा गया ?

(A) 1526 ई.

(B) 1540 ई.

(C) 1556 ई.

(D) 1576 ई.

Option (B) 1540 ई.

100. पानीपत का दूसरा युद्ध कब हुआ ?

(A) 1526 ई.

(B) 1556 ई.

(C) 1761 ई.

(D) 1576 ई.

Option (B) 1556 ई.

101. पूना पैक्ट समझौता का संबंध था ?

(A) दलित वर्ग से

(B) ईसाई वर्ग से

(C) सिख वर्ग से

(D) मुस्लिम वर्ग से

Option (A) दलित वर्ग से

102. काकोरी कांड के नायक कौन थे ?

(A) रामप्रसाद बिस्मिल

(B) बरकतुल्ला खां

(C) बटुकेश्वर दत्त

(D) भगत सिंह

Option (A) रामप्रसाद बिस्मिल

103. टिहरी बांध परियोजना किस नदी पर अवस्थित है ?

(A) चंबल

(B) कोयला

(C) बेतवा

(D) भागीरथी

Option (D) भागीरथी

104. हीराकुड बांध परियोजना किस नदी पर अवस्थित है ?

(A) महानदी

(B) बेतवा

(C) चंबल

(D) कृष्णा

Option (A) महानदी

105. श्वेत क्रांति का संबंध किस क्षेत्र से है ?

(A) दुग्ध उत्पादन

(B) मांस उत्पादन

(C) तिलहन

(D) उर्वरक

Option (A) दुग्ध उत्पादन

106. भारत का सर्वाधिक तटरेखा वाला राज्य कौन-सा है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) आंध्र प्रदेश

(D) तमिलनाडु

Option (B) गुजरात

107. लाल क्रांति का संबंध किस क्षेत्र से है ?

(A) आलू

(B) अंडा

(C) प्याज

(D) टमाटर

Option (D) टमाटर

108. रजत क्रांति का संबंध किस्से है ?

(A) मांस उत्पादन

(B) अंडा उत्पादन

(C) कोयला उत्पादन

(D) झींग मछली उत्पादन

Option (B) अंडा उत्पादन

109. नेपाल की सीमा से भारत का कौन-सा राज्य संलग्न है ?

(A) बिहार

(B) उत्तराखंड

(C) उत्तर प्रदेश

(D) ये सभी

Option (D) ये सभी

110. निम्न में से कौन-सा असोम की राजधानी है ?

(A) ईटानगर

(B) दिसपुर

(C) इम्फाल

(D) आइजोल

Option (B) दिसपुर

111. पानीपत का तीसरा व अंतिम युद्ध कब हुआ ?

(A) 1761 ई.

(B) 1771 ई.

(C) 1756 ई.

(D) 1556 ई.

Option (A) 1761 ई.

112. निम्न में से किसके जन्म दिवस को क्रिसमस के रूप मनाया जाता है ?

(A) हजरत मुहम्मद

(B) जरथ्रुस्ट

(C) ईसा मसीह

(D) गुरुनानक देव

Option (C) ईसा मसीह

113. सिख धर्म में कुल कितने गुरु हुए ?

(A) आठ

(B) दस

(C) ग्यारह

(D) सात

Option (B) दस

114. लाखबख्श की उपाधि किसे दी गई थी ?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक

(B) मोहम्मद गौरी

(C) इल्तुतमिश

(D) बलबन

Option (A) कुतुबुद्दीन ऐबक

115. शिवजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?

(A) कलानौर

(B) रायगढ़

(C) आगरा

(D) रायचूर

Option (B) रायगढ़

116. नील दर्पण के लेखक थे ?

(A) भूपेन्द्र दत्त

(B) इकबाल

(C) अरविन्द घोष

(D) दीनबंधु मित्र

Option (D) दीनबंधु मित्र

117. दादाभाई नौरोजी द्वारा सम्पादित समाचार-पत्र था ?

(A) आमोर जीवन

(B) राफ्त गुफ़्तार

(C) कामरेड

(D) लीडर

Option (B) राफ्त गुफ़्तार

118. मुग़ल साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?

(A) हुमायूँ

(B) बाबर

(C) जहांगीर

(D) अकबर

Option (B) बाबर

119. किस मुग़ल शासक ने आगरा में चित्रशाला की स्थापना की ?

(A) जहांगीर

(B) अकबर

(C) औरंगजेब

(D) शाहजहां

Option (A) जहांगीर

120. मोती मस्जिद निर्माण किस शासक ने कराया था ?

(A) अकबर

(B) शाहजहां

(C) जहांगीर

(D) हुमायूँ

Option (B) शाहजहां


Share:

Telegram
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.