Most Important G.K. Questions Form Army In India In Hindi | सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न फॉर्म आर्मी इन इंडिया हिंदी में

Most Important G.K. Questions Form Army In India In Hindi

41. संविधान की कुंजी किसे कहा जाता है ?

(A) प्रस्तावना को

(B) संवैधानिक उपचारों को

(C) मौलिक अधिकारों को

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Option (A) प्रस्तावना को

42. भारतीय संविधान के किस भाग में नागरिकता का उल्लेख है ?

(A) भाग-1

(B) भाग-2

(C) भाग-3

(D) भाग-4

Option (B) भाग-2

43. भारतीय संविधान में किस किस प्रकार की नागरिकता का प्रावधान है ?

(A) एकल

(B) दोहरी

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) एकल

44. भारतीय संविधान में किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन है ?

(A) भाग -1

(B) भाग -3

(C) भाग -4

(D) भाग -5

Option (B) भाग -3

45. निम्नलिखित में से किस भारतीय संविधान को मैग्नाकार्टा कहा जाता है ?

(A) मौलिक अधिकार

(B) मौलिक कर्त्तव्य

(C) नीति निदेशक तत्व

(D) प्रस्तावना

Option (A) मौलिक अधिकार

46. वर्तमान में मौलिक अधिकारों की संख्या कितनी है ?

(A) 7

(B) 6

(C) 10

(D) 11

Option (B) 6

47. भारतीय संविधान में वर्तमान में मौलिक कर्तव्यों की संख्या है ?

(A) 8

(B) 9

(C) 10

(D) 11

Option (D) 11

48. राष्ट्रपति का निर्वाचन कितनी समयावधि के लिए होता है ?

(A) 5 वर्ष

(B) 6 वर्ष

(C) 7 वर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) 5 वर्ष

49. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) लोकसभा अध्यक्ष

(C) उप-राष्ट्रपति

(D) राष्ट्रपति

Option (D) राष्ट्रपति

50. भारत में वित्तीय आपात कितनी बार लगाया गया है ?

(A) दो बार

(B) तीन बार

(C) एक बार

(D) कभी नहीं

Option (D) कभी नहीं

51. विश्व में नवजागरण की शुरुआत किस देश में हुई ?

(A) इटली

(B) ब्रिटेन

(C) फ़्रांस

(D) जर्मनी

Option (A) इटली

52. यूरोप में धर्म सुधार आंदोलन की शुरुआत किसके प्रयासों से हुई ?

(A) मुसोलिनी

(B) कार्ल मार्क्स

(C) हिटलर

(D) मार्टिन लूथर

Option (D) मार्टिन लूथर

53. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा किसका नारा था ?

(A) श्यामलाल गुप्ता पार्षद

(B) सुभाषचंद्र बोस

(C) महात्मा गाँधी

(D) सावरकर

Option (B) सुभाषचंद्र बोस

54. करो या मरो का नारा किसने दिया ?

(A) मोतीलाल नेहरू

(B) महात्मा गाँधी

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) महात्मा गाँधी

55. दिल्ली चलो का नारा किसने दिया था ?

(A) विनायक सावरकर

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) सुभाषचंद्र बोस

(D) भगत सिंह

Option (C) सुभाषचंद्र बोस

56. इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया ?

(A) भगत सिंह

(B) हसरत मोहानी

(C) राम प्रसाद बिस्मिल

(D) मोहम्मद इकबाल

Option (A) भगत सिंह

57. ओणम त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

(A) पंजाब

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) महाराष्ट्र

Option (C) केरल

58. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने किस शहर पर परमाणु बम गिराया था ?

(A) नागासाकी

(B) हिरोशिमा

(C) A और B दोनों

(D) होन्शू

Option (C) A और B दोनों

59. प्रथम विश्व युद्ध में अमेरिका किस वर्ष शामिल हुआ ?

(A) वर्ष 1916

(B) वर्ष 1917

(C) वर्ष 1918

(D) वर्ष 1915

Option (D) वर्ष 1915

60. जर्मनी का एकीकरण किस युद्ध के पश्चात हुआ ?

(A) प्रशा-इटली युद्ध

(B) प्रशा-फ़्रांस युद्ध

(C) जर्मनी इटली युद्ध

(D) जर्मनी-फ़्रांस युद्ध

Option (B) प्रशा-फ़्रांस युद्ध

61. दल-बदल संबंधी प्रावधान संविधान की किस अनुसूची में वर्णित हैं ?

(A) आठवीं अनुसूची

(B) दसवीं अनुसूची

(C) ग्यारहवीं अनुसूची

(D) बारहवीं अनुसूची

Option (B) दसवीं अनुसूची

62. शासन की संसदीय प्रणाली किस देश से ली गई है ?

(A) यू एस. ए से

(B) ब्रिटेन से

(C) रूस से

(D) कनाडा से

Option (B) ब्रिटेन से

63. भारतीय संविधान में समवर्ती सूचि की प्रेरणा कहाँ से ली गई है ?

(A) आस्ट्रेलिया

(B) अमेरिका

(C) स्विट्जरलैंड

(D) पूर्व सोवियत संघ

Option (A) आस्ट्रेलिया

64. भारत संविधान में आपात उपलब्ध का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है ?

(A) अमेरिका

(B) जर्मनी

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) दक्षिण अफ्रीका

Option (B) जर्मनी

65. राज्य के नीति निदेशक तत्व किस देश के संविधान से लिए गए है ?

(A) जर्मनी

(B) आयरलैंड

(C) कनाडा

(D) दक्षिण अफ्रीका

Option (B) आयरलैंड

66. मौलिक कर्तव्यों को किस देश से ग्रहण किया गया है ?

(A) जापान

(B) अमेरिका

(C) सोवियत संघ

(D) फ़्रांस

Option

67. संविधान संशोधन की प्रणाली किस देश से प्रेरित है ?

(A) दक्षिण अफ्रीका

(B) जर्मनी

(C) अमेरिका

(D) ऑस्ट्रेलिया

Option (A) दक्षिण अफ्रीका

68. भारतीय संविधान में स्वतंत्रता समता बंधुत्व किस देश के संविधान से प्रेरित है ?

(A) ब्रिटेन

(B) फ़्रांस

(C) कनाडा

(D) जर्मनी

Option (B) फ़्रांस

69. भारतीय संविधान में एकल नागरिकता का प्रावधान किस देश से लिया गया है ?

(A) कनाडा

(B) ब्रिटेन

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) जापान

Option (B) ब्रिटेन

70. विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया को भारतीय संविधान में किस देश से ग्रहण किया गया है ?

(A) कनाडा

(B) अमेरिका

(C) जर्मनी

(D) जापान

Option (D) जापान

71. निम्नलिखित में से किस क्रांति में स्वतंत्रता बंधुत्व तथा समानता का नारा दिया गया ?

(A) फ़्रांस की क्रांति

(B) अमेरिका की क्रांति

(C) रूस की क्रांति

(D) ये सभी

Option (A) फ़्रांस की क्रांति

72. विश्व में आर्थिक महामंदी की घटना कब उत्पन्न हुई ?

(A) वर्ष 1929-30

(B) वर्ष 1930-31

(C) वर्ष 1931-32

(D) वर्ष 1932-33

Option (A) वर्ष 1929-30

73. निम्न में से कौन सैयद वंश के शासक थे ?

(A) मुबारक शाह

(B) खिज्र खां

(C) मोहम्मद शाह

(D) ये सभी

Option (B) खिज्र खां

74. हर्यंक वंश का संस्थापक कौन था ?

(A) बिम्बसार

(B) शिशुनाग

(C) धनानंद

(D) उदयिन

Option (A) बिम्बसार

75. पाटलिपुत्र की स्थापना किस शासक ने की थी ?

(A) अजातशत्रु

(B) अशोक

(C) महापदमन्द

(D) उदयिन

Option (D) उदयिन

76. निम्न में से कौन सिकंदर का समकालीन था ?

(A) महापदमन्द

(B) अजातशत्रु

(C) उदयिन

(D) धनानन्द

Option (D) धनानन्द

77. इक्ता प्रणाली पहली बार लागू की गई थी ?

(A) ऐबक द्वारा

(B) इल्तुतमिश द्वारा

(C) अकबर द्वारा

(D) बलबन द्वारा

Option (B) इल्तुतमिश द्वारा

78. अशोक ने किस बौद्ध संत से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया ?

(A) उपगुप्त

(B) विष्णुगुप्त

(C) बृहद्रथ

(D) ब्रह्मगुप्त

Option (A) उपगुप्त

79. निम्न में से किस शासक ने सबसे पहले सोने के सिक्के जारी किए थे ?

(A) हिन्द यवन

(B) शक

(C) कनिष्क

(D) हर्ष

Option (A) हिन्द यवन

80. कनिष्क ने किस वर्ष शक संवत की शुरुआत की थी ?

(A) 72 ई.

(B) 75 ई.

(C) 78 ई.

(D) 105 ई.

Option (C) 78 ई.


Share:

Telegram
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.