Indira Gandhi Priyadarshini Training & Skill : Free RSCIT Course for Female 2020 राजस्थान सरकार महिलाओं/ बालिकाओं को इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना (Indira Gandhi Priyadarshini Training & Skill Scheme 2020) राजस्थान के आधार पर निशुल्क RS-CIT/ RS-CFA कोर्स करवा रही है. महिलाएं या बालिकाएं आरसी आईटी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन विभाग की official वेबसाइट के माध्यम से करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका नीचे दिया हुआ है. इस कोर्स के online from 3 जनवरी से 31 जनवरी तक भरे जाएंगे |
Table of Contents
Indira Gandhi Priyadarshini Training & Skill

Free RSCIT Course for Female 2020 राजस्थान में महिलाओं को कंप्यूटर की सामान्य जानकारी एवं कार्यशैली से अवगत कराए जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिलवाए जाने का प्रावधान किया गया है. Indira Gandhi Priyadarshini Training & Skill Scheme 2020 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को निशुल्क RSCIT कोर्स करवाया जाएगा. इसके अंतर्गत सभी वर्गों की महिलाओं एवं छात्राओं को निशुल्क आरएससीआईटी कोर्स राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से दिलवाया जाएगा. जिसका समस्त खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
Free RSCIT Course for Female 2020 Educational Qualification
- प्रशिक्षण 132 घंटे (3 माह) की अवधि का होगा.
- 16-40 वर्ष आयु वर्ग की 10वीं पास महिला प्रशिक्षण हेतु पात्र होंगी.
Indira Gandhi Priyadarshini Training & Skill Scheme 2020 Age Limit
Indira Gandhi Priyadarshini Training & Skill Scheme 2020 के लिए महिलाओं की आयु न्यूनतम 16 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए
Indira Gandhi Priyadarshini Training & Skill Scheme 2020 Syllabus

आरएससीआईटी ( राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी) का प्रशिक्षण 132 घंटे ( 3 माह) की अवधि का होगा. RKCL Rscit का कोर्स 100 नंबर का होता है. इसमें 40% नंबर लाने अनिवार्य होते हैं. इसके 2 भाग होते हैं पहला प्रायोगिक परीक्षा और दूसरा लिखित परीक्षा. प्रायोगिक परीक्षा 30 नवंबर की होती है और इसमें 12 नंबर लाने अनिवार्य होते हैं. वही लिखित परीक्षा 70 नंबर की होती है और इसमें 28 नंबर लाना अनिवार्य होते हैं. लिखित परीक्षा में कुल 35 प्रश्न 70 नंबर दे पूछे जाते हैं. जिसमें प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होता है, और परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है.
- Maximum Marks- 70
- Total No of Questions (MCQ Based)- 35
- Each Question carries 2 Marks.
- Passing Marks- 28
- Medium – Hindi & English.
- Duration- 1 Hour.
Free RSCIT Course for Female 2020 Documents दस्तावेज
आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से लगाए जाने वाले दस्तावेज / प्रमाण पत्रों का विवरण निम्नानुसार है-
शैक्षणिक योग्यता एवं आयु संबंधी अनिवार्य प्रमाण पत्र
- कक्षा 10वी. उत्तीर्ण की अंकतालिका।
- आयु सत्यापन एवं कक्षा 10वी, राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण की है, इसके साक्ष्य में 10वी का प्रमाण-पत्र।
- स्नातक उत्तीर्ण होने की स्थिति में स्नातक की अंकतालिका।
विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों/ प्रमाण पत्रों में से जो भी लागू हो अवश्य लगाएं-
- विधवा के प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र/ तलाकशदा के प्रकरण में तलाकनामा / परित्यक्ता की स्थिति में परित्यक्ता होने का शपथ पत्र।
- हिंसा से पीडित महिला के प्रकरण में एफआई आर की प्रति / घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत घरेलू घटना रिपोर्ट/ महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र / अपराजिता पर प्रकरण दर्ज करने के दस्तावेज की प्रति।
- साथिन / आंगनबाडी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान का दस्तावेज लगावें। आंगनबाडी कार्यकर्ता स्नातक उत्तीर्ण की अंकतालिका लगाएं।
How to Apply Online Application form (Free RSCIT Course 2020)
प्रशिक्षण की इच्छुक महिला या बालिकाओं द्वारा किसी एक कोर्स के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन किया जाएगा. आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट www.wcd.rajasthan.gov.in व RKCL की वेबसाइट www.rkcl.in से डाउनलोड किया जा सकता है. आवेदन पत्र आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयु एवं अपनी श्रेणी संबंधी प्रमाण पत्रों के पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित तिथि तक आरकेसीएल पोर्टल के लिंक www.myrkcl.com/wcd पर ऑनलाइन आवेदन करें. ई-मित्र, साइबर कैफे या अन्य किसी माध्यम से www.myrkcl.com/wcd पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. (आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर सही भरें, ताकि आपको सूचना मिलती रहे).
प्रशिक्षण
जिला स्तरीय समिति द्वारा चयनित प्रशिक्षणार्थियों को राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लि. द्वारा उनके चिन्हीत आई.टी. ज्ञान केन्द्रों पर चयनित कोर्स के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन से की जाएगी एवं विभाग द्वारा तय समय पर ही आई.टी. ज्ञान केन्द्रो पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि पूर्ण होने के पश्चात् प्रशिक्षणार्थियों को परीक्षा में भाग लेना होगा. कुल प्रशिक्षण अवधि की 65% से कम बायोमैट्रिक उपस्थिति वाले प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे. परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित की जाएगी. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के प्रमाण पत्र वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा जारी किये जाएगे.
Rajasthan Free RSCIT Course for Female 2020 Important links
- RS-CIT (Rajasthan State Certificate In Information Technology) का प्रशिक्षण 132 घंटे ( 3 महीने) की अवधि का होगा. (इसमें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाएगी).
- RS-CFA (Rajasthan State Certificate in Financial Accounting) का प्रशिक्षण 100 घंटे ( 2 घंटे प्रतिदिन सप्ताह में 5 दिन) का होगा. (कंप्यूटर पर अकाउंटिंग का ज्ञान, सैद्धांतिक एवं कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण एवं Tally ERP( Enterprise Resource Planning ) 9 वर्जन आधारित कोर्स होगा).
Last date Online Form | 31 January 2021 |
RSCIT Notification | Click Here |
RSCFA Notification | Click Here |
Online Form | Click Here |
Official Website | Click Here |
We trust you like this Free RSCIT Course for Female 2020, Indira Gandhi Priyadarshini Training and Skill Scheme 2020 Post ? For more Latest Job Notifications, Admit Card and Gk Quiz consistently check our site routinely. You like this Post so kindly remember to share via web-based media. Much obliged For visiting www.theeducationking.com