Indian Historical G.K. Questions In Hindi | भारतीय ऐतिहासिक सामान्य ज्ञान के प्रश्न हिंदी में

Indian Historical G.K. Questions In Hindi

Indian Historical G.K. Questions In Hindi | भारतीय ऐतिहासिक सामान्य ज्ञान के प्रश्न हिंदी में: भारत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि कुछ हजार वर्ष पुरानी मानी जाती है। मेहरगढ़ एक पुरातात्विक रूप से महत्वपूर्ण स्थान है जहां नवपाषाण युग के कई शेष भाग पाए गए हैं। सिंधु घाटी सभ्यता, जो लगभग ईसा पूर्व तक जाती है, संभवतः प्राचीन मिस्र और सुमेर के साथ-साथ ग्रह पर सबसे स्थापित प्रगति है। इस लेख में, हमने भारतीय इतिहास की ऐतिहासिक घटनाओं पर निर्भर 10 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी दी है जो यूपीएससी-प्रारंभिक, एसएससी, राज्य सेवाओं, एनडीए, सीडीएस, और रेलवे आदि जैसे गंभीर परीक्षणों के लिए तैयार होने वाले छात्रों के लिए सहायक है।

Indian Historical G.K. Questions In Hindi | भारतीय ऐतिहासिक सामान्य ज्ञान के प्रश्न हिंदी में

101. हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी ?

(A) दयाराम साहनी

(B) राखलदास बनर्जी

(C) एम. एम. वत्स

(D) अन्य

Option (A) दयाराम साहनी

102. वह शासक जिसने एक सच्चे जैन मुनि की तरह उपवास के द्वार शरीर त्याग दिया कौन था ?

(A) बिन्दुसार

(B) अशोक

(C) चन्द्रगुप्त मौर्य

(D) अन्य

Option (C) चन्द्रगुप्त मौर्य

103. तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) किसके मध्य लड़ा गया ?

(A) मुहम्मद गौरी और भीम

(B) मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय

(C) मुहम्मद गौरी और जयसिंह

(D) मुहम्मद गौरी और अजयपाल

Option (B) मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय

104. बंगाल को मुगल साम्राज्य से पृथक् कर स्वतन्त्र किया ?

(A) मुर्शिद कुली खाँ

(B) सआदत खाँ

(C) सरफराज खाँ

(D) अन्य

Option (A) मुर्शिद कुली खाँ

105. विधवा पुनर्विवाह कानून कब बना ?

(A) 1853 ई. में

(B) 1856 ई. में

(C) 1863 ई. में

(D) 1865 ई. में

Option (B) 1856 ई. में

106. अंग्रेजों ने ‘फूट डालो और शासन करो’ की नीति कब अपनाई ?

(A) 1877 ई. में बाद

(B) 1833 ई. में बाद

(C) 1858 ई. में बाद

(D) 1799 ई. में बाद

Option (C) 1858 ई. में बाद

107. इंगलैण्ड में गृहयुद्ध कितने वर्षों तक चला था ?

(A) चार वर्ष

(B) सात वर्ष

(C) दो वर्ष

(D) दस वर्ष

Option (B) सात वर्ष

108. आर्य भारत में कहाँ से आए थे ?

(A) पश्चिम एशिया से

(B) पूर्व एशिया से

(C) केन्द्रीय एशिया से

(D) दक्षिण एशिया से

Option (C) केन्द्रीय एशिया से

109. किस अवधि में रामायण एवं महाभारत की रचना हुई थी ?

(A) सिन्धु घाटी अवधि में

(B) द्रविड़ अवधि में

(C) वैदिक अवधि में

(D) आर्य अवधि में

Option (D) आर्य अवधि में

110. गुप्त समाज की स्थापना किसने की थी ?

(A) हर्षवर्धन

(B) चन्द्रगुप्त

(C) समुद्रगुप्त

(D) ब्रह्यगुप्त

Option (B) चन्द्रगुप्त

111. पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके बीच हुई थी ?

(A) वैग्म खान और हेमू

(B) अकवर और मिर्जा हकीम

(C) अकवर और वैग्म खान

(D) अकवर और राणा प्रताप

Option (A) वैग्म खान और हेमू

112. मुहम्मद गौरी कहाँ का शासक था ?

(A) अफगानिस्तान

(B) इराक

(C) परशिया

(D) तुर्की

Option (A) अफगानिस्तान

113. मस्तानी किस शासक की प्रेयसी थी ?

(A) वाजीराव पेशवा

(B) नाना साहब

(C) शाहू महराज

(D) शेरशाह

Option (A) वाजीराव पेशवा

114. बिहार प्रदेश को किस मुस्लिम शासक ने सर्वप्रथम जीता था ?

(A) वावर

(B) खिलजी

(C) तुगलक

(D) चंगेज खान

Option (B) खिलजी

115. मुगलकाल में सर्वप्रथम किस शहर में अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्थापित किए ?

(A) मद्रास

(B) कलकत्ता

(C) मुंबई

(D) सूरत

Option (D) सूरत



Share:

Telegram
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Table of Contents

Rajasthan Govt Jobs

Admit Card

Result