Indian Historical G.K. Questions In Hindi | भारतीय ऐतिहासिक सामान्य ज्ञान के प्रश्न हिंदी में: भारत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि कुछ हजार वर्ष पुरानी मानी जाती है। मेहरगढ़ एक पुरातात्विक रूप से महत्वपूर्ण स्थान है जहां नवपाषाण युग के कई शेष भाग पाए गए हैं। सिंधु घाटी सभ्यता, जो लगभग ईसा पूर्व तक जाती है, संभवतः प्राचीन मिस्र और सुमेर के साथ-साथ ग्रह पर सबसे स्थापित प्रगति है। इस लेख में, हमने भारतीय इतिहास की ऐतिहासिक घटनाओं पर निर्भर 10 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी दी है जो यूपीएससी-प्रारंभिक, एसएससी, राज्य सेवाओं, एनडीए, सीडीएस, और रेलवे आदि जैसे गंभीर परीक्षणों के लिए तैयार होने वाले छात्रों के लिए सहायक है।
Indian Historical G.K. Questions In Hindi | भारतीय ऐतिहासिक सामान्य ज्ञान के प्रश्न हिंदी में
51.साइमन कमीशन किस वाइसराय के कार्यकाल के दौरान भारत आया था?
(A) लार्ड इरविन
(B) लार्ड चेम्सफोर्ड
(C) लार्ड विलिंगटन
(D) लार्ड लिनलिथगो
52.मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में मुहम्मद अली जिन्नाह ने “बांटो और छोड़ो” का नारा दिया था?
(A) लखनऊ अधिवेशन, 1931
(B) कराची अधिवेशन, 1933
(C) लाहौर अधिवेशन, 1940
(D) कराची अधिवेशन, 1943
53.आल इंडिया मुस्लिम लीग ने 23 मार्च, 1940 को किस स्थान पर पाकिस्तान प्रस्ताव पारित किया था?
(A) कराची
(B) हैदराबाद
(C) लाहौर
(D) लखनऊ
54.महात्मा गाँधी ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर हरित पुस्तिका जारी की थी?
(A) कलकत्ता
(B) सूरत
(C) राजकोट
(D) साबरमती
55.साबरमती आश्रम की स्थापना महात्मा गाँधी ने कब की थी?
(A) 1910
(B) 1912
(C) 1915
(D) 1918
56.कर्नाटक के नगरों में विजयनगर साम्राज्य का सबसे स्मारक कौन सा है?
(A) गुलबर्गा
(B) बेलगाम
(C) गदग
(D) हम्पी
57.चौरी-चौरा की घटना के बाद कौन सा आन्दोलन बंद किया गया?
(A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) खेडा सत्याग्रह
58.निम्नलिखित में से किस आध्यत्मिक गुरु का बचपन का नाम गदाधर चट्टोपाध्याय था?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) राम कृष्ण परमहंस
(C) श्री औरोबिन्दो
(D) स्वामी प्रभुपाद
59.महात्मा गाँधी ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में एक बार अध्यक्षता की?
(A) अमरावती
(B) बेलगाम
(C) नागपुर
(D) कराची
60.जहाँगीर निम्नलिखित में से किसे “इंग्लिश खान” कहता था?
(A) थॉमस रो
(B) विलियम हाकिंस
(C) हेनरी मिडिलटन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
61.1802 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ बसाईं की संधि पर किसने हस्ताक्षर किये?
(A) बाजीराव द्वितीय
(B) बाजीराव प्रथम
(C) सुल्तान बहादुर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
62.भारत में “सहायक गठबंधन” किसने शुरू किया?
(A) लार्ड क्लाईव
(B) लार्ड वेल्लेस्ले
(C) लार्ड कन्निंघम
(D) लार्ड कैनिंग
63.किस चार्टर अधिनियम के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी के एकाधिकार को समाप्त किया गया था?
(A) चार्टर अधिनियम, 1793
(B) चार्टर अधिनियम, 1813
(C) चार्टर अधिनियम, 1833
(D) चार्टर अधिनियम, 1853
64.कांग्रेस की अध्यक्षता करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थीं?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) एनी बेसंट
(C) नेली सेन गुप्ता
(D) इंदिरा गाँधी
65.आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?
(A) बसवों सिंह
(B) सुबोध बनर्जी
(C) लाला लाजपत राय
(D) अशोक मेहता
66.दूसरा गोलमेज़ सम्मेलन कब हुआ था?
(A) 17 नवम्बर, 1932
(B) 12 नवम्बर, 1930
(C) 7 सितम्बर, 1931
(D) 7 सितम्बर, 1932
67.स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान “केसरी” नामक समाचार पत्र किसने शुरू किया था?
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) मोहम्मद अली जिन्नाह
(D) लाला लाजपत राय
68.1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना किस स्थान पर की गयी थी?
(A) ढाका
(B) नय्प्यिदाव
(C) इस्लामाबाद
(D) मस्कट
69.1924-25 के वैकोम सत्याग्रह में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?
(A) टी.के. माधवन
(B) मुलूर एस. पद्मनाभ पनिक्कर
(C) बलराम वर्मा
(D) के. केलाप्पन
70.1867 में नबगोपाल मित्रा ने हिन्दू मेला की शुरुआत किस स्थान पर की थी?
(A) कलकत्ता
(B) दिल्ली
(C) इलाहाबाद
(D) वाराणसी
71.गवर्नर जनरल लार्ड एलेनबोरो के कार्यकाल में किस अधिनियम के द्वारा दासता को गैर-क़ानूनी घोषित किया गया?
(A) अधिनियम, VI
(B) अधिनियम V
(C) अधिनियम III
(D) अधिनियम VIII
72.1861 में “इंडियन मिरर” समाचार पत्र का संपादन व प्रकाशन किसने किया?
(A) अमिताव घोष
(B) रविंद्रनाथ टैगोर
(C) सुमित गांगुली
(D) मनमोहन घोष और देवेन्द्रनाथ टैगोर
73.राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना कब की गयी थी?
(A) 9 अगस्त, 1960
(B) 6 अगस्त, 1952
(C) 15 सितम्बर, 1958
(D) 29 अगस्त, 1960
74.इंडियन नेशनल एसोसिएशन की स्थापना कलकत्ता में किसने की थी?
(A) द्वारकानाथ टैगोर
(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(C) प्रसन्ना कुमार टैगोर
(D) रविन्द्रनाथ टैगोर
75.राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना कब की गयी थी?
(A) 9 अगस्त, 1960
(B) 6 अगस्त, 1952
(C) 15 सितम्बर, 1958
(D) 29 अगस्त, 1960
76.“आनंदमठ” के लेखक कौन हैं?
(A) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(B) रविन्द्रनाथ टैगोर
(C) राजा राममोहन रॉय
(D) बालगंगाधर तिलक
77.गाँधी-इरविन समझौते पर कब हस्ताक्षर किये गये?
(A) 5 मार्च, 1931
(B) 6 मार्च, 1931
(C) 7 मार्च, 1931
(D) 8 मार्च, 1931
78.निम्नलिखित में से किस तारीख को भगत सिंह को फांसी दी गयी?
(A) 19 मार्च, 1931
(B) 23 अप्रैल, 1931
(C) 23 मार्च, 1931
(D) 14 मार्च, 1931
79.कांग्रेस के कराची अधिवेशन, 1931 की अध्यक्षता किसने की?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरु
(C) पंडित मदन मोहन मालवीय
(D) डॉ.एम.ए.अंसारी
80.1916 में होम रूल आन्दोलन किसने शुरू किया?
(A) फ्रैंक बेसंट
(B) हेलेना ब्लावाट्स्की
(C) चार्ल्स नोलटन
(D) एनी बेसंट
81.जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के विरोध में किसने वाइसराय की कार्यकारी परिषद् से इस्तीफ़ा दिया था?
(A) सी.पी. रामास्वामी अय्यर
(B) मुहम्मद अली जिन्नाह
(C) बी.एन.शर्मा
(D) शंकरण नायर
82.जलियांवाला बाग़ हत्याकांड की घटना किस दिन घटी थी?
(A) 16 अप्रैल, 1919
(B) 13 अप्रैल, 1919
(C) 3 अप्रैल, 1919
(D) 14 अप्रैल, 1919
83.ग़दर जर्नल सबसे पहले किस भाषा में प्रकाशित हुई?
(A) उर्दू
(B) अंग्रेजी
(C) पंजाबी
(D) पश्तू
84.चन्द्रशेखर आजाद की शहादत किस तारीख को हुई थी?
(A) 27 फरवरी, 1931
(B) 11 फरवरी, 1931
(C) 13 अप्रैल, 1931
(D) 14 अगस्त, 1931