Indian Historical G.K. Questions In Hindi | भारतीय ऐतिहासिक सामान्य ज्ञान के प्रश्न हिंदी में

Indian Historical G.K. Questions In Hindi

Indian Historical G.K. Questions In Hindi | भारतीय ऐतिहासिक सामान्य ज्ञान के प्रश्न हिंदी में: भारत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि कुछ हजार वर्ष पुरानी मानी जाती है। मेहरगढ़ एक पुरातात्विक रूप से महत्वपूर्ण स्थान है जहां नवपाषाण युग के कई शेष भाग पाए गए हैं। सिंधु घाटी सभ्यता, जो लगभग ईसा पूर्व तक जाती है, संभवतः प्राचीन मिस्र और सुमेर के साथ-साथ ग्रह पर सबसे स्थापित प्रगति है। इस लेख में, हमने भारतीय इतिहास की ऐतिहासिक घटनाओं पर निर्भर 10 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी दी है जो यूपीएससी-प्रारंभिक, एसएससी, राज्य सेवाओं, एनडीए, सीडीएस, और रेलवे आदि जैसे गंभीर परीक्षणों के लिए तैयार होने वाले छात्रों के लिए सहायक है।

Indian Historical G.K. Questions In Hindi | भारतीय ऐतिहासिक सामान्य ज्ञान के प्रश्न हिंदी में

51.साइमन कमीशन किस वाइसराय के कार्यकाल के दौरान भारत आया था?

(A) लार्ड इरविन

(B) लार्ड चेम्सफोर्ड

(C) लार्ड विलिंगटन

(D) लार्ड लिनलिथगो

Option (A) लार्ड इरविन

52.मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में मुहम्मद अली जिन्नाह ने “बांटो और छोड़ो” का नारा दिया था?

(A) लखनऊ अधिवेशन, 1931

(B) कराची अधिवेशन, 1933

(C) लाहौर अधिवेशन, 1940

(D) कराची अधिवेशन, 1943

Option (D) कराची अधिवेशन, 1943

53.आल इंडिया मुस्लिम लीग ने 23 मार्च, 1940 को किस स्थान पर पाकिस्तान प्रस्ताव पारित किया था?

(A) कराची

(B) हैदराबाद

(C) लाहौर

(D) लखनऊ

Option (C) लाहौर

54.महात्मा गाँधी ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर हरित पुस्तिका जारी की थी?

(A) कलकत्ता

(B) सूरत

(C) राजकोट

(D) साबरमती

Option (C) राजकोट

55.साबरमती आश्रम की स्थापना महात्मा गाँधी ने कब की थी?

(A) 1910

(B) 1912

(C) 1915

(D) 1918

Option (C) 1915

56.कर्नाटक के नगरों में विजयनगर साम्राज्य का सबसे स्मारक कौन सा है?

(A) गुलबर्गा

(B) बेलगाम

(C) गदग

(D) हम्पी

Option (D) हम्पी

57.चौरी-चौरा की घटना के बाद कौन सा आन्दोलन बंद किया गया?

(A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन

(B) असहयोग आन्दोलन

(C) भारत छोड़ो आन्दोलन

(D) खेडा सत्याग्रह

Option (B) असहयोग आन्दोलन

58.निम्नलिखित में से किस आध्यत्मिक गुरु का बचपन का नाम गदाधर चट्टोपाध्याय था?

(A) स्वामी विवेकानंद

(B) राम कृष्ण परमहंस

(C) श्री औरोबिन्दो

(D) स्वामी प्रभुपाद

Option (B) राम कृष्ण परमहंस

59.महात्मा गाँधी ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में एक बार अध्यक्षता की?

(A) अमरावती

(B) बेलगाम

(C) नागपुर

(D) कराची

Option (B) बेलगाम

60.जहाँगीर निम्नलिखित में से किसे “इंग्लिश खान” कहता था?

(A) थॉमस रो

(B) विलियम हाकिंस

(C) हेनरी मिडिलटन

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Option (B) विलियम हाकिंस

61.1802 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ बसाईं की संधि पर किसने हस्ताक्षर किये?

(A) बाजीराव द्वितीय

(B) बाजीराव प्रथम

(C) सुल्तान बहादुर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Option (A) बाजीराव द्वितीय

62.भारत में “सहायक गठबंधन” किसने शुरू किया?

(A) लार्ड क्लाईव

(B) लार्ड वेल्लेस्ले

(C) लार्ड कन्निंघम

(D) लार्ड कैनिंग

Option (B) लार्ड वेल्लेस्ले

63.किस चार्टर अधिनियम के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी के एकाधिकार को समाप्त किया गया था?

(A) चार्टर अधिनियम, 1793

(B) चार्टर अधिनियम, 1813

(C) चार्टर अधिनियम, 1833

(D) चार्टर अधिनियम, 1853

Option (B) चार्टर अधिनियम, 1813

64.कांग्रेस की अध्यक्षता करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थीं?

(A) सरोजिनी नायडू

(B) एनी बेसंट

(C) नेली सेन गुप्ता

(D) इंदिरा गाँधी

Option (A) सरोजिनी नायडू

65.आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?

(A) बसवों सिंह

(B) सुबोध बनर्जी

(C) लाला लाजपत राय

(D) अशोक मेहता

Option (C) लाला लाजपत राय

66.दूसरा गोलमेज़ सम्मेलन कब हुआ था?

(A) 17 नवम्बर, 1932

(B) 12 नवम्बर, 1930

(C) 7 सितम्बर, 1931

(D) 7 सितम्बर, 1932

Option (C) 7 सितम्बर, 1931

67.स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान “केसरी” नामक समाचार पत्र किसने शुरू किया था?

(A) सुभाष चन्द्र बोस

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) मोहम्मद अली जिन्नाह

(D) लाला लाजपत राय

Option (B) बाल गंगाधर तिलक

68.1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना किस स्थान पर की गयी थी?

(A) ढाका

(B) नय्प्यिदाव

(C) इस्लामाबाद

(D) मस्कट

Option (A) ढाका

69.1924-25 के वैकोम सत्याग्रह में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?

(A) टी.के. माधवन

(B) मुलूर एस. पद्मनाभ पनिक्कर

(C) बलराम वर्मा

(D) के. केलाप्पन

Option (D) के. केलाप्पन

70.1867 में नबगोपाल मित्रा ने हिन्दू मेला की शुरुआत किस स्थान पर की थी?

(A) कलकत्ता

(B) दिल्ली

(C) इलाहाबाद

(D) वाराणसी

Option (A) कलकत्ता

71.गवर्नर जनरल लार्ड एलेनबोरो के कार्यकाल में किस अधिनियम के द्वारा दासता को गैर-क़ानूनी घोषित किया गया?

(A) अधिनियम, VI

(B) अधिनियम V

(C) अधिनियम III

(D) अधिनियम VIII

Option (B) अधिनियम V

72.1861 में “इंडियन मिरर” समाचार पत्र का संपादन व प्रकाशन किसने किया?

(A) अमिताव घोष

(B) रविंद्रनाथ टैगोर

(C) सुमित गांगुली

(D) मनमोहन घोष और देवेन्द्रनाथ टैगोर

Option (D) मनमोहन घोष और देवेन्द्रनाथ टैगोर

73.राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना कब की गयी थी?

(A) 9 अगस्त, 1960

(B) 6 अगस्त, 1952

(C) 15 सितम्बर, 1958

(D) 29 अगस्त, 1960

Option (B) 6 अगस्त, 1952

74.इंडियन नेशनल एसोसिएशन की स्थापना कलकत्ता में किसने की थी?

(A) द्वारकानाथ टैगोर

(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

(C) प्रसन्ना कुमार टैगोर

(D) रविन्द्रनाथ टैगोर

Option (B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

75.राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना कब की गयी थी?

(A) 9 अगस्त, 1960

(B) 6 अगस्त, 1952

(C) 15 सितम्बर, 1958

(D) 29 अगस्त, 1960

Option (B) 6 अगस्त, 1952

76.“आनंदमठ” के लेखक कौन हैं?

(A) बंकिमचन्द्र चटर्जी

(B) रविन्द्रनाथ टैगोर

(C) राजा राममोहन रॉय

(D) बालगंगाधर तिलक

Option (A) बंकिमचन्द्र चटर्जी

77.गाँधी-इरविन समझौते पर कब हस्ताक्षर किये गये?

(A) 5 मार्च, 1931

(B) 6 मार्च, 1931

(C) 7 मार्च, 1931

(D) 8 मार्च, 1931

Option (A) 5 मार्च, 1931

78.निम्नलिखित में से किस तारीख को भगत सिंह को फांसी दी गयी?

(A) 19 मार्च, 1931

(B) 23 अप्रैल, 1931

(C) 23 मार्च, 1931

(D) 14 मार्च, 1931

Option (C) 23 मार्च, 1931

79.कांग्रेस के कराची अधिवेशन, 1931 की अध्यक्षता किसने की?

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल

(B) पंडित जवाहरलाल नेहरु

(C) पंडित मदन मोहन मालवीय

(D) डॉ.एम.ए.अंसारी

Option (A) सरदार वल्लभभाई पटेल

80.1916 में होम रूल आन्दोलन किसने शुरू किया?

(A) फ्रैंक बेसंट

(B) हेलेना ब्लावाट्स्की

(C) चार्ल्स नोलटन

(D) एनी बेसंट

Option (D) एनी बेसंट

81.जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के विरोध में किसने वाइसराय की कार्यकारी परिषद् से इस्तीफ़ा दिया था?

(A) सी.पी. रामास्वामी अय्यर

(B) मुहम्मद अली जिन्नाह

(C) बी.एन.शर्मा

(D) शंकरण नायर

Option (D) शंकरण नायर

82.जलियांवाला बाग़ हत्याकांड की घटना किस दिन घटी थी?

(A) 16 अप्रैल, 1919

(B) 13 अप्रैल, 1919

(C) 3 अप्रैल, 1919

(D) 14 अप्रैल, 1919

Option (B) 13 अप्रैल, 1919

83.ग़दर जर्नल सबसे पहले किस भाषा में प्रकाशित हुई?

(A) उर्दू

(B) अंग्रेजी

(C) पंजाबी

(D) पश्तू

Option (A) उर्दू

84.चन्द्रशेखर आजाद की शहादत किस तारीख को हुई थी?

(A) 27 फरवरी, 1931

(B) 11 फरवरी, 1931

(C) 13 अप्रैल, 1931

(D) 14 अगस्त, 1931