500+ Computer GK Questions | Computer GK In Hindi

Computer GK Questions

कंप्यूटर से संबंधित वे सभी सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी हैं। एसएससी, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस पीओ, आरबीआई, टीईटी, सीटीईटी, यूपीएससी, आदि जैसे सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में किए गए कंप्यूटर जीके प्रश्नों का संग्रह।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके | Computer GK Question

321. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है ?

(A) एक्सटर्नल

(B) इंटरनल

(C) वोलाटाइल

(D) A एवं B

Option (A) एक्सटर्नल

322. रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है ?

(A) बाहरी

(B) सहायक

(C) भीतरी

(D) मुख्य

Option (D) मुख्य

323. निम्न में से कौन RAM नहीं है ?

(A) PRAM

(B) DRAM

(C) FLASH

(D) SRAM

Option (A) PRAM

324. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?

(A) Cache

(B) Rom

(C) Flash

(D) Buffer

Option (A) Cache

325. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ?

(A) वर्चुअल

(B) प्राइमरी

(C) सेकेंडरी

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) प्राइमरी

326. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?

(A) रैम

(B) फ्लॉपी

(C) सी डी.

(D) डिस्क

Option (A) रैम

327. सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?

(A) प्रोजेक्ट डिस्क

(B) ऑब्जेक्ट डिस्क

(C) ऑप्टिकल डिस्क

(D) ये सभी

Option (C) ऑप्टिकल डिस्क

328. सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं ?

(A) ऑप्टिकल

(B) मैग्नेटिक

(C) मैग्नेटिक

(D) परसिरटेंट

Option (C) मैग्नेटिक

329. CD से आप क्या कर सकते हैं ?

(A) पढ़

(B) लिख

(C) पढ़ और लिख

(D) या तो पढ़ या लिख

Option (C) पढ़ और लिख

330. निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ?

(A) मैग्नेटिक डिस्क

(B) मेमोरी डिस्क

(C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क

(D) ये सभी

Option (C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क

331. कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है ?

(A) मेमोरी

(B) इनपुट डिवाइस

(C) आउटपुट डिवाइस

(D) माइक्रो प्रोसैसर

Option (D) माइक्रो प्रोसैसर

332. डीवीडी (DVD) का उदहारण है ?

(A) आउटपुट डिवाइस

(B) हार्ड डिस्क

(C) ऑप्टिकल डिस्क

(D) ऑब्जेक्ट डिस्क

Option (C) ऑप्टिकल डिस्क

333. कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को कहा जाता है ?

(A) प्राइमरी मेमोरी

(B) आंतरिक मेमोरी

(C) प्राथमिक स्टोरेज

(D) ये सभी

Option (D) ये सभी

334. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?

(A) क्रैशिंग

(B) ट्रैकिंग

(C) फॉर्मेटिंग

(D) डाइसिंग

Option (C) फॉर्मेटिंग

335. निम्नलिखित में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है ?

(A) फ्लॉपी

(B) हार्ड डिस्क

(C) CD

(D) RAM

Option (D) RAM

336. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है ?

(A) डिवाइस

(B) प्राइमरी

(C) सेकेंडरी

(D) डायरेक्ट मेमोरी

Option (C) सेकेंडरी

337. डीवीडी (DVD) क्या है ?

(A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क

(B) डिजिटल वीडियो डिस्क

(C) डाइनेमिक वीडियो डिस्क

(D) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क

Option (B) डिजिटल वीडियो डिस्क

338. CPU के लिए सामन्य गणित परफार्म करता है ?

(A) DIMM

(B) BUS

(C) ALU

(D) Register

Option (C) ALU

339. मदरबोर्ड के कंफोनेन्ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है ?

(A) पेरिफेरल्स

(B) फ्लैश मेमोरी

(C) CMOS

(D) BUS

Option (D) BUS

340. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ?

(A) मदर बोर्ड

(B) फादर बोर्ड

(C) की बोर्ड

(D) ये सभी

Option (A) मदर बोर्ड

341. पी. सी. का पूरा नाम क्या है ?

(A) पब्लिक कंप्यूटर

(B) पर्सनल कंप्यूटर

(C) प्राइवेट कंप्यूटर

(D) (B) और (C) दोनों

Option (B) पर्सनल कंप्यूटर

342. एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?

(A) रिंग

(B) पोर्ट

(C) बस

(D) येश

Option (B) पोर्ट

343. कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है ?

(A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन

(B) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन

(C) इण्डियन ब्रेन मशीन

(D) इण्डियन विजनेस मशीन

Option (A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन

344. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है ?

(A) BUS

(B) MINI

(C) USB

(D) MIDI

Option (D) MIDI

345. संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है ?

(A) मदरबोर्ड

(B) प्रोसैसर

(C) सेमी कंडक्टर

(D) कोप्रोसैसर

Option (A) मदरबोर्ड

346. डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है ?

(A) CPU

(B) फ्लॉपी डिस्क

(C) डिस्क ड्राइव

(D) हार्डवेयर

Option (C) डिस्क ड्राइव

347. इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्टवाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं ?

(A) हार्ड डिस्क

(B) ROM

(C) RAM

(D) सर्किट बोर्ड

Option (D) सर्किट बोर्ड

348. एक्सपैंशन कार्ड किसमे इन्सर्ट किए जाते हैं ?

(A) CPU

(B) पेरिफेरल डिवाइस

(C) स्लॉट

(D) पेग्स

Option (C) स्लॉट

349. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है ?

(A) बिट

(B) मेगाबाइट

(C) गीगाबाइट

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) बिट

350. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दूसरे पुर्जों से जोड़ता हैं ?

(A) प्राइमरी मेमोरी

(B) सिस्टम बस

(C) ALU

(D) इनपुट यूनिट

Option (B) सिस्टम बस

351. किसका उपयोग करते हुए पहला कंप्यूटर प्रोग्राम किए गए थे ?

(A) मशीन लैंग्वेज

(B) सोर्स कार्ड

(C) ओब्जेक्ट कार्ड

(D) एसेंबिल लैंग्वेज

Option (A) मशीन लैंग्वेज

352. किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया था ?

(A) निकोलस बर्थ

(B) जिम क्लार्क

(C) निकोलस बर्थ

(D) जॉन. जी. कैमी

Option (D) जॉन. जी. कैमी

353. बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था ?

(A) 1955

(B) 1968

(C) 1964

(D) 1975

Option (C) 1964

354. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है ?

(A) मिक्स चार्ट

(B) चार्ट

(C) फ्लोचार्ट

(D) हल चार्ट

Option (C) फ्लोचार्ट

355. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है ?

(A) COBOL

(B) BASIC

(C) PASCAL

(D) FORTRAN

Option (D) FORTRAN

356. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है ?

(A) ग्राफिक कार्य

(B) व्यावसायिक कार्य

(C) वैज्ञानिक कार्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) व्यावसायिक कार्य

357. किस कंप्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया है ?

(A) BASIC

(B) COBOL

(C) PASCAL

(D) FORTRAN

Option (B) COBOL

358. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कंप्यूटर भाषा है ?

(A) C++

(B) COBOL

(C) PASCAL

(D) FORTRAN

Option (B) COBOL

359. कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं ?

(A) माइक्रोसॉफ्ट

(B) इंफोसिस्टम

(C) सन माइक्रोसॉफ्ट

(D) IBM