कंप्यूटर से संबंधित वे सभी सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी हैं। एसएससी, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस पीओ, आरबीआई, टीईटी, सीटीईटी, यूपीएससी, आदि जैसे सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में किए गए कंप्यूटर जीके प्रश्नों का संग्रह।
कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके | Computer GK Question
281. किसने पंच कार्ड का आरंभ किया ?
(A) जैक्वार्ड
(B) पावरस
(C) पास्कल
(D) इनमें से कोई नहीं
282. कंप्यूटर के बुनियादी संरचना का विकास किया था ?
(A) जॉन माउक्ली
(B) जैक्वार्ड
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) ब्लेज पास्कल
283. इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?
(A) सुपर कंप्यूटर
(B) लैपटॉप
(C) पर्सनल कंप्यूटर
(D) नोट बुक
284. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ?
(A) डिजिटल कंप्यूटर
(B) ऑप्टिकल कंप्यूटर
(C) हाइब्रिड कंप्यूटर
(D) एनालॉग कंप्यूटर
285. CRAY क्या है ?
(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(C) मिनी कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
286. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी
287. विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?
(A) 1981
(B) 1980
(C) 1976
(D) 1995
288. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?
(A) आर्यभट्ट
(B) सिद्धार्थ
(C) अशोक
(D) बुद्ध
289. सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?
(A) मिनी कंप्यूटर
(B) माइक्रो कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
290. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?
(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी
291. भारत में निर्मित ‘परम कम्प्यूटर’ किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?
(A) माइक्रो कंप्यूटर
(B) मिनी कंप्यूटर
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
292. गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) यूनान
293. IMAC एक प्रकार का है ?
(A) मशीन
(B) प्रोसेसर
(C) प्रोग्राम
(D) रजिस्टर
294. एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ?
(A) जी. एकल
(B) एवा लवलेस
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) सीमेन कोर्सकोब
295. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?
(A) जोसेफ मेरी
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) जॉन माउक्ली
(D) इनमें से कोई नहीं
296. कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
(A) चार्ल्स बैबेज
(B) जोसेफ जैक्युर्ड
(C) ब्लेज पास्कल
(D) वॉन न्यूमान
297. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?
(A) चार्ल्स बैबेज ने
(B) सी. वी. रमन ने
(C) रॉबर्ट नायक ने
(D) जे. एस. किल्बी
298. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?
(A) आयरन ऑक्साइड
(B) सोडियम पेरोक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
299. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(A) मापन
(B) गणना
(C) विद्युत
(D) लॉजिकल
300. भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?
(A) IIT, कानपुर
(B) IIT, दिल्ली
(C) C-DAC
(D) BARC
301. निम्न में से तेज कौन-सा है ?
(A) Registers
(B) CD_ROM
(C) RAM
(D) Cache
302. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर – ENIAC को बनाया था ?
(A) वॉन न्यूमान
(B) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
(C) जोसेफ मेरी
(D) चार्ल्स बैबेज
303. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है ?
(A) प्रिन्टर
(B) स्कैनर
(C) की-बोर्ड
(D) माउस
304. की-बोर्ड में ‘Function Key’ की संख्या कितनी होती है ?
(A) 16
(B) 12
(C) 19
(D) 14
305. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?
(A) प्लॉटर
(B) लेजर प्रिंटर
(C) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
(D) लाइन प्रिंटर
306. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?
(A) मॉनीटर
(B) मैग्नेटिक टेप
(C) ज्वाय स्टिक
(D) मैग्नेटिक डिस्क
307. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है ?
(A) जेट प्रिन्टर
(B) लेजर प्रिन्टर
(C) थर्मल प्रिन्टर
(D) डाट प्रिन्टर
308. L.C.D का पूरा नाम क्या होता है ?
(A) Liquid Crystal Display
(B) Lead Crystal Device
(C) Liquid Central Display
(D) Light Central Display
309. कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?
(A) मॉनिटर
(B) प्रिन्टर
(C) RAM
(D) ROM
310. गेम खेलना किससे आसान हो जाता है ?
(A) की-बोर्ड
(B) माउस
(C) जॉयस्टिक
(D) ये सभी
311. Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?
(A) फंक्शन
(B) मोडिफायर
(C) अल्फा न्यूमेरिक
(D) इनमें से कोई नहीं
312. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?
(A) बारकोडस
(B) स्कैनर्स
(C) प्राइसेस
(D) कोड
313. OCR का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Optical CPU Recognition
(B) Optical Character Recognition
(C) Optical Character Rendering
(D) इनमें से कोई नहीं
314. निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
(A) प्रिन्टर
(B) मॉनिटर
(C) प्लॉटर
(D) टचस्क्रीन
315. व्यक्तिगत कंप्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस है ?
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) पेन ड्राइव
(C) हार्ड डिस्क ड्राइव
(D) ये सभी
316. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जता है ?
(A) हॉरिजॉन्टली
(B) डायगोनली
(C) जिग-जैग
(D) वर्टिकली
317. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस है ?
(A) माउस
(B) प्रिन्टर
(C) की-बोर्ड
(D) स्कैनर
318. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ?
(A) विलियम इंग्लिश
(B) डगलस एन्जलबर्ट
(C) रोबर्ट जवाकी
(D) इनमें से कोई नहीं
319. जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?
(A) CPU
(B) RAM
(C) ROM
(D) CD-ROM