कंप्यूटर से संबंधित वे सभी सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी हैं। एसएससी, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस पीओ, आरबीआई, टीईटी, सीटीईटी, यूपीएससी, आदि जैसे सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में किए गए कंप्यूटर जीके प्रश्नों का संग्रह।
कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके | Computer GK Question
201. प्रोग्राम हेतु सर्वप्रथम विकसित की गई कम्प्यूटर भाषा है ?
(A) FORTRAN
(B) PASCAL
(C) COBOL
(D) BASIC
202. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषा है ?
(A) FORTRAN
(B) PASCAL
(C) COBOL
(D) C++
203. किस भाषा में सर्वाधिक उपयुक्त डॉक्यूमेन्टेशन संभव है ?
(A) FORTRAN
(B) COBOL
(C) PASCAL
(D) C++
204. FORTRAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा को ‘नींव का पत्थर’ कहा जाता है ?
(A) C++
(B) BASIC
(C) COBOL
(D) इनमें कोई नहीं
205. जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए किस प्रोग्रामन भाषा का प्रयोग किया जाता है ?
(A) BASIC
(B) FORTRAN
(C) COBOL
(D) PASCAL
206. BASIC भाषा का प्रयोग निम्न में से किस कार्य के लिए किया जाता है ?
(A) वाणिज्यिक कार्यों के लिए
(B) वैज्ञानिक गणना हेतु
(C) बच्चों को सिखाने हेतु
(D) प्रारंभ में सरल भाषा को सिखाने हेतु
207. भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता है, व निष्पादित करता है, कहलाती है ?
(A) अमरीकन भाषा
(B) मशीनी भाषा
(C) गुप्त/प्रच्छन्न भाषा
(D) इनमें कोई नहीं
208. ई-मेल (E-mail) का फुल फॉर्म क्या है ?
(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(B) इलेक्ट्रिक मेल
(C) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मेल
(D) इनमें से कोई नहीं
209. अधिकतर कम्प्यूटर समझ सकता है ?
(A) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश
(B) BASIC
(C) कोई भी भाषा
(D) इनमें कोई नहीं
210. कम्प्यूटर ग्रिड होता है ?
(A) कम्प्यूटर का एक हार्डवेयर घटक
(B) एक सॉफ्टवेयर अवसंरचना जिसमें कई अभिकलन प्रतिष्ठान जुड़े होते हैं
(C) सुपर कम्प्यूटर का एक आदि प्रारूप
(D) नाभिकीय अनुसंधान हेतु दीर्घ हैड्रान संघट्टनी का एक हार्डवेयर घटक
211. विण्डोज (Windows) सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया ?
(A) एप्पल द्वारा
(B) IBM द्वारा
(C) विप्रो द्वारा
(D) माइक्रोसॉफ्ट द्वारा
212. ओरेकल (Oracle) है ?
(A) एक प्रचालन तंत्र
(B) शब्द संसाधाक सॉफ्टवेयर
(C) डेटाबेस सॉफ्टवेयर
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
213. निम्नलिखित में कौन-सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है ?
(A) पेजमेकर
(B) वर्ड स्टार
(C) एम.एस. वर्ड
(D) उपर्युक्त में सभी
214. कम्प्यूटर में पासवर्ड सुरक्षा करती है ?
(A) हार्डवेयर के पुराने पड़ने से
(B) सॉफ्टवेयर की त्रुटियों से
(C) तंत्र के अनअधिकृत अभिगमन से
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
215. वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है ?
(A) मोडेम
(B) मॉनीटर
(C) माउस
(D) ओ.सी.आर.
216. वीडियो मेल से हम क्या भेज सकते हैं ?
(A) ग्राफिक्स
(B) वीडियो क्लिप्स
(C) वीडियो मैसेज
(D) ये सभी
217. विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश है ?
(A) सं.रा.अ.
(B) रूस
(C) जापान
(D) ब्रिटेन
218. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस (Computer Literacy Day) कब मनाया जाता है ?
(A) 1 दिसम्बर
(B) 22 दिसम्बर
(C) 2 दिसम्बर
(D) 19 दिसम्बर
219. NASA द्वारा विकसित सर्वाधिक तेज सुपर कम्प्यूटर है ?
(A) कल्पना चावला
(B) कोलम्बिया
(C) ब्लू जीन
(D) परम
220. भारत में सिलिकॉन वैली (Silicon valley) है ?
(A) हैदराबाद में
(B) कोलकाता में
(C) बेंगलुरु में
(D) चेन्नई में
221. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर है ?
(A) एनीयक
(B) डीप
(C) सिद्धार्थ
(D) परम
222. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) है ?
(A) माइक्रोचिप निर्माण करने की एक संस्था
(B) सॉफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था
(C) माइक्रोइंजीनियरिंग वाली एक संस्था
(D) कम्प्यूटर हार्डवेयर विकसित करने वाली एक संस्था
223. माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं ?
(A) बिल गेटस
(B) सबीर भाटिया
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
224. www का पूर्ण रूप है ?
(A) वर्ल्ड वाइड वेब
(B) वेब वर्किंग विन्डो
(C) विन्डो वर्ल्ड वाइड
(D) वर्ल्ड वर्किंग वेब
225. ‘सूचना राजपथ’ किसे कहते हैं ?
(A) ई-मेल को
(B) पेजर को
(C) सेल्यूलर फोन को
(D) इंटरनेट को
226. ई-मेल (E-Mail) का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
(A) बिल गेट्स
(B) टिमोथी बिल
(C) लिंकन गोलिटसबर्ग
(D) रे टामलिंसन
227. पहला कम्प्यूटर भारत में कब और कहाँ लगाया गया ?
(A) आई.आई.टी., दिल्ली (1973)
(B) आई.आई.टी., बेंगलुरु (1971)
(C) IISCO, (1965)
(D) आई.एस.ओ., कोलकाता (1955)
228. भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर है ?
(A) नई दिल्ली का
(B) कोलकाता का
(C) मुम्बई का
(D) चेन्नई का
229. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
(A) वॉन न्यूमेन
(B) जे एस किल्बी
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) इनमें से कोई नहीं
230. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
(A) ATARIS
(B) ENIAC
(C) TANDY
(D) NOVELLA
231. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
(A) 1949
(B) 1951
(C) 1946
(D) 1947
232. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
(A) 1977
(B) 2000
(C) 1955
(D) 1960
233. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
(A) गणना करनेवाला
(B) संगणक
(C) हिसाब लगानेवाला
(D) परिगणक
234. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 दिसम्बर
(B) 14 दिसम्बर
(C) 22 दिसम्बर
(D) 2 दिसम्बर
235. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) Central Processing Unit
(B) Central Problem Unit
(C) Central Processing Union
(D) इनमें से कोई नहीं
236. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
(A) Google
(B) Yahoo
(C) Baidu
(D) Wolfram Alpha
237. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
(A) माऊस
(B) की-बोर्ड
(C) स्कैनर
(D) इनमें से सभी
238. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 बाइट
(B) 1024 मेगाबाइट
(C) 1024 गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं