500+ Computer GK Questions | Computer GK In Hindi

Computer GK Questions

कंप्यूटर से संबंधित वे सभी सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी हैं। एसएससी, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस पीओ, आरबीआई, टीईटी, सीटीईटी, यूपीएससी, आदि जैसे सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में किए गए कंप्यूटर जीके प्रश्नों का संग्रह।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके | Computer GK Question

201. प्रोग्राम हेतु सर्वप्रथम विकसित की गई कम्प्यूटर भाषा है ?

(A) FORTRAN

(B) PASCAL

(C) COBOL

(D) BASIC

Option (A) FORTRAN

202. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषा है ?

(A) FORTRAN

(B) PASCAL

(C) COBOL

(D) C++

Option (C) COBOL

203. किस भाषा में सर्वाधिक उपयुक्त डॉक्यूमेन्टेशन संभव है ?

(A) FORTRAN

(B) COBOL

(C) PASCAL

(D) C++

Option (B) COBOL

204. FORTRAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा को ‘नींव का पत्थर’ कहा जाता है ?

(A) C++

(B) BASIC

(C) COBOL

(D) इनमें कोई नहीं

Option (B) BASIC

205. जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए किस प्रोग्रामन भाषा का प्रयोग किया जाता है ?

(A) BASIC

(B) FORTRAN

(C) COBOL

(D) PASCAL

Option (B) FORTRAN

206. BASIC भाषा का प्रयोग निम्न में से किस कार्य के लिए किया जाता है ?

(A) वाणिज्यिक कार्यों के लिए

(B) वैज्ञानिक गणना हेतु

(C) बच्चों को सिखाने हेतु

(D) प्रारंभ में सरल भाषा को सिखाने हेतु

Option (D) प्रारंभ में सरल भाषा को सिखाने हेतु

207. भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता है, व निष्पादित करता है, कहलाती है ?

(A) अमरीकन भाषा

(B) मशीनी भाषा

(C) गुप्त/प्रच्छन्न भाषा

(D) इनमें कोई नहीं

Option (B) मशीनी भाषा

208. ई-मेल (E-mail) का फुल फॉर्म क्या है ?

(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल

(B) इलेक्ट्रिक मेल

(C) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मेल

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) इलेक्ट्रिक मेल

209. अधिकतर कम्प्यूटर समझ सकता है ?

(A) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश

(B) BASIC

(C) कोई भी भाषा

(D) इनमें कोई नहीं

Option (A) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश

210. कम्प्यूटर ग्रिड होता है ?

(A) कम्प्यूटर का एक हार्डवेयर घटक

(B) एक सॉफ्टवेयर अवसंरचना जिसमें कई अभिकलन प्रतिष्ठान जुड़े होते हैं

(C) सुपर कम्प्यूटर का एक आदि प्रारूप

(D) नाभिकीय अनुसंधान हेतु दीर्घ हैड्रान संघट्टनी का एक हार्डवेयर घटक

Option (B) एक सॉफ्टवेयर अवसंरचना जिसमें कई अभिकलन प्रतिष्ठान जुड़े होते हैं

211. विण्डोज (Windows) सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया ?

(A) एप्पल द्वारा

(B) IBM द्वारा

(C) विप्रो द्वारा

(D) माइक्रोसॉफ्ट द्वारा

Option (D) माइक्रोसॉफ्ट द्वारा

212. ओरेकल (Oracle) है ?

(A) एक प्रचालन तंत्र

(B) शब्द संसाधाक सॉफ्टवेयर

(C) डेटाबेस सॉफ्टवेयर

(D) उपर्युक्त कोई नहीं

Option (C) डेटाबेस सॉफ्टवेयर

213. निम्नलिखित में कौन-सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है ?

(A) पेजमेकर

(B) वर्ड स्टार

(C) एम.एस. वर्ड

(D) उपर्युक्त में सभी

Option (D) उपर्युक्त में सभी

214. कम्प्यूटर में पासवर्ड सुरक्षा करती है ?

(A) हार्डवेयर के पुराने पड़ने से

(B) सॉफ्टवेयर की त्रुटियों से

(C) तंत्र के अनअधिकृत अभिगमन से

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Option (C) तंत्र के अनअधिकृत अभिगमन से

215. वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है ?

(A) मोडेम

(B) मॉनीटर

(C) माउस

(D) ओ.सी.आर.

Option (A) मोडेम

216. वीडियो मेल से हम क्या भेज सकते हैं ?

(A) ग्राफिक्स

(B) वीडियो क्लिप्स

(C) वीडियो मैसेज

(D) ये सभी

Option (D) ये सभी

217. विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश है ?

(A) सं.रा.अ.

(B) रूस

(C) जापान

(D) ब्रिटेन

Option (A) सं.रा.अ.

218. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस (Computer Literacy Day) कब मनाया जाता है ?

(A) 1 दिसम्बर

(B) 22 दिसम्बर

(C) 2 दिसम्बर

(D) 19 दिसम्बर

Option (C) 2 दिसम्बर

219. NASA द्वारा विकसित सर्वाधिक तेज सुपर कम्प्यूटर है ?

(A) कल्पना चावला

(B) कोलम्बिया

(C) ब्लू जीन

(D) परम

Option (B) कोलम्बिया

220. भारत में सिलिकॉन वैली (Silicon valley) है ?

(A) हैदराबाद में

(B) कोलकाता में

(C) बेंगलुरु में

(D) चेन्नई में

Option (C) बेंगलुरु में

221. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर है ?

(A) एनीयक

(B) डीप

(C) सिद्धार्थ

(D) परम

Option (A) एनीयक

222. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) है ?

(A) माइक्रोचिप निर्माण करने की एक संस्था

(B) सॉफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था

(C) माइक्रोइंजीनियरिंग वाली एक संस्था

(D) कम्प्यूटर हार्डवेयर विकसित करने वाली एक संस्था

Option (B) सॉफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था

223. माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं ?

(A) बिल गेटस

(B) सबीर भाटिया

(C) A एवं B दोनों

(D) इनमें कोई नहीं

Option (A) बिल गेटस

224. www का पूर्ण रूप है ?

(A) वर्ल्ड वाइड वेब

(B) वेब वर्किंग विन्डो

(C) विन्डो वर्ल्ड वाइड

(D) वर्ल्ड वर्किंग वेब

Option (A) वर्ल्ड वाइड वेब

225. ‘सूचना राजपथ’ किसे कहते हैं ?

(A) ई-मेल को

(B) पेजर को

(C) सेल्यूलर फोन को

(D) इंटरनेट को

Option (D) इंटरनेट को

226. ई-मेल (E-Mail) का जन्मदाता किसे माना जाता है ?

(A) बिल गेट्स

(B) टिमोथी बिल

(C) लिंकन गोलिटसबर्ग

(D) रे टामलिंसन

Option (D) रे टामलिंसन

227. पहला कम्प्यूटर भारत में कब और कहाँ लगाया गया ?

(A) आई.आई.टी., दिल्ली (1973)

(B) आई.आई.टी., बेंगलुरु (1971)

(C) IISCO, (1965)

(D) आई.एस.ओ., कोलकाता (1955)

Option (D) आई.एस.ओ., कोलकाता (1955)

228. भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर है ?

(A) नई दिल्ली का

(B) कोलकाता का

(C) मुम्बई का

(D) चेन्नई का

Option (A) नई दिल्ली का

229. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?

(A) वॉन न्यूमेन

(B) जे एस किल्बी

(C) चार्ल्स बैबेज

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (C) चार्ल्स बैबेज

230. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?

(A) ATARIS

(B) ENIAC

(C) TANDY

(D) NOVELLA

Option (B) ENIAC

231. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?

(A) 1949

(B) 1951

(C) 1946

(D) 1947

Option (C) 1946

232. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?

(A) 1977

(B) 2000

(C) 1955

(D) 1960

Option (D) 1960

233. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?

(A) गणना करनेवाला

(B) संगणक

(C) हिसाब लगानेवाला

(D) परिगणक

Option (B) संगणक

234. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 5 दिसम्बर

(B) 14 दिसम्बर

(C) 22 दिसम्बर

(D) 2 दिसम्बर

Option (D) 2 दिसम्बर

235. CPU का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) Central Processing Unit

(B) Central Problem Unit

(C) Central Processing Union

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) Central Processing Unit

236. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?

(A) Google

(B) Yahoo

(C) Baidu

(D) Wolfram Alpha

Option (D) Wolfram Alpha

237. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?

(A) माऊस

(B) की-बोर्ड

(C) स्कैनर

(D) इनमें से सभी

Option (D) इनमें से सभी

238. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?

(A) 1024 बाइट

(B) 1024 मेगाबाइट

(C) 1024 गीगाबाइट

(D) इनमें से कोई नहीं