500+ Computer GK Questions | Computer GK In Hindi

Computer GK Questions

कंप्यूटर से संबंधित वे सभी सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी हैं। एसएससी, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस पीओ, आरबीआई, टीईटी, सीटीईटी, यूपीएससी, आदि जैसे सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में किए गए कंप्यूटर जीके प्रश्नों का संग्रह।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके | Computer GK Question

161. विंडोज में निम्न में से कौन-सी माउस तकनीक का प्रयोग नहीं होता है ?

(A) Lifting

(B) Dragging

(C) Double Clicking

(D) Clicking

Option (A) Lifting

162. विंडोज में खुले हुए प्रोग्राम्स के बीच में अदला-बदली के लिए किसका प्रयोग होता है ?

(A) Alt + Tab

(B) Ctrl + Tab

(C) Shift + Tab

(D) Shift + Alt

Option (B) Ctrl + Tab

163. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रोप्राइटरी ऑपरेटिंग सिस्टम है ?

(A) React OS

(B) Ubuntu

(C) Free BSD

(D) Windows 7

Option (D) Windows 7

164. Windows 10 को किस वर्ष लॉन्च किया गया था ?

(A) 2012

(B) 2014

(C) 2015

(D) 2013

Option (C) 2015

165. Cortana का नाम एक चरित्र के नाम पर रखा गया है, जो निम्न वीडियो गेम श्रृंखला में है ?

(A) Final Fantasy

(B) Table

(C) Halo

(D) Destiny

Option (C) Halo

166. Windows 10 संबंध विंडोज के किस परिवार से है ?

(A) Windows AP

(B) Windows NET

(C) Windows NT

(D) Windows 9X

Option (C) Windows NT

167. Windows 10 में नए अंतर्निहित ब्राउजर का नाम क्या है ?

(A) Super Internet Explorer Pro

(B) Opera

(C) Edge

(D) Cortana

Option (C) Edge

168. फोल्डर व फाइलों के प्रबंध में किस विंडोज प्रोग्राम का प्रयोग करेंगे ?

(A) Explorer

(B) Office

(C) Control Panel

(D) Accessories

Option (A) Explorer

169. विंडोज शटडाउन विकल्प पॉप-अप करने की शॉटकट कुंजी क्या है ?

(A) Ctrl + F4

(B) Ctrl + Shift + F4

(C) Alt + F4

(D) Win + F4

Option (C) Alt + F4

170. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वैध विंडोज डेस्कटॉप पेन नहीं है ?

(A) सिस्टम ट्रे

(B) टास्क बार

(C) मेन्यू बार

(D) क्विक लॉन्च टूलबार

Option (A) सिस्टम ट्रे

171. निम्नलिखित में से कौन-सी विंडोज की एक वैध फाइल सिस्टम नहीं है ?

(A) NTFS

(B) exFAT

(C) FAT8

(D) FAT32

Option (C) FAT8

172. ‘कम्प्यूटर का जनक’ किसे कहा जाता है ?

(A) लॉर्ड वैलिंगटन

(B) जैक किलबी

(C) बिल गेट्स

(D) चार्ल्स बैबेज

Option (D) चार्ल्स बैबेज

173. कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?

(A) हरमन होलोरिथ

(B) चार्ल्स बैबेज

(C) ब्लेज पास्कल

(D) वॉन न्यूमान

Option (D) वॉन न्यूमान

174. प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के ब्लू-प्रिन्ट के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?

(A) हरमन होलोरिथ

(B) चार्ल्स बैबेज

(C) ब्लेज पास्कल

(D) विलियम बुरोस

Option (B) चार्ल्स बैबेज

175. सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर का आविष्कार कब हुआ ?

(A) 1946 ई. में

(B) 1950 ई. में

(C) 1960 ई. में

(D) 1965 ई. में

Option (A) 1946 ई. में

176. कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ?

(A) सॉफ्टवेयर

(B) हार्डवेयर

(C) फर्मवेयर

(D) ह्यूमनवेयर

Option (B) हार्डवेयर

177. कम्प्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कम्प्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित (या चिप में दज) सामग्री को कहा जाता है ?

(A) सॉफ्टवेयर

(B) हार्डवेयर

(C) नेटवर्क

(D) फर्मवेयर

Option (A) सॉफ्टवेयर

178. कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है ?

(A) प्रिन्टर

(B) कुंजी पटल

(C) सी. पी. यू.

(D) हार्ड डिस्क

Option (C) सी. पी. यू.

179. कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है ?

(A) स्मृति

(B) कुंजी

(C) सी. पी. यू.

(D) हार्ड डिस्क

Option (C) सी. पी. यू.

180. कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है ?

(A) सी. पी. यू.

(B) की -बोर्ड

(C) डिस्क

(D) प्रिंटर

Option (A) सी. पी. यू.

181. माइक्रो प्रोसेसर के आविष्कारक का नाम है/हैं ?

(A) रॉबर्ट नोयस

(B) गार्डन मूर

(C) a एवं b दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (C) a एवं b दोनों

182. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?

(A) चार्ल्स बैबेज ने

(B) जे. एस. किल्बी ने

(C) सी. वी. रमन ने

(D) रॉबर्ट नायक ने

Option (B) जे. एस. किल्बी ने

183. संगणकों (Computers) में आई. सी. चिप प्रायः बने होते हैं ?

(A) सिलिकन के

(B) लेड के

(C) क्रोमियम के

(D) सोने के

Option (A) सिलिकन के

184. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?

(A) आयरन ऑक्साइड

(B) फॉस्फोरस पेटाक्साइड

(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड

(D) सोडियम पेरोक्साइड है

Option (A) आयरन ऑक्साइड

185. कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?

(A) बाइट

(B) मिलीमीटर

(C) बिट

(D) मीटर

Option (C) बिट

186. मेगाबाइट (Mega Byte) में मापते हैं ?

(A) भूकम्प की तीव्रता

(B) जनसंख्या घनत्व

(C) शक्ति व्यय की क्षमता

(D) कम्प्यूटर की स्मृति क्षमता

Option (D) कम्प्यूटर की स्मृति क्षमता

187. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है ?

(A) बाइट

(B) बग

(C) घन मीटर

(D) बिट

Option (A) बाइट

188. 1 किलोबाइट (KB) होता है बराबर ?

(A) 1,00,000 बाइट्स के

(B) 1,024 बाइट्स के

(C) 10,000 बाइट्स के

(D) 1,000 बाइट्स के

Option (B) 1,024 बाइट्स के

189. कम्प्यूटर आँकड़ों में अशुद्धि को कहा जाता है ?

(A) चिप

(B) बाइट

(C) बिट

(D) बग

Option (D) बग

190. मेमोरी (Memory) शब्द किससे संबंधित है ?

(A) लॉजिक से

(B) कंट्रोल से

(C) इनपुट से

(D) स्टोरेज से

Option(D) स्टोरेज से

191. कम्प्यूटर हार्डवेयर जो आँकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भण्डारण कर सकता है, कहलाता है ?

(A) डिस्क

(B) चुम्बकीय टेप

(C) a एवं b दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (C) a एवं b दोनों

192. सिम (SIM) का पूरा रूप है ?

(A) सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी माड्यूल

(B) सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी मशीन

(C) सेल्फ आइडेंटिटी मशीन

(D) सेल्फ आइडेंटिटी माड्यूल

Option (A) सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी माड्यूल

193. डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer)किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

(A) मापन

(B) विद्युत्

(C) लॉजिकल

(D) गणना

Option (D) गणना

194. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर (Printer) है ?

(A) लेजर प्रिन्टर

(B) जेट प्रिन्टर

(C) थर्मल प्रिन्टर

(D) डेजी ह्वील प्रिन्टर

Option (A) लेजर प्रिन्टर

195. सुपर कम्प्यूटर अन्य कम्प्यूटरों से किस संदर्भ में भिन्न होते हैं ?

(A) बहुत अधिक कीमत

(B) वातानुकूलन की समस्या

(C) परिकलन क्षमता एवं वृहत स्मृति भंडार

(D) बहुआयामी उपयोग

Option (C) परिकलन क्षमता एवं वृहत स्मृति भंडार

196. आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है ?

(A) द्विआधारी अंक पद्धति

(B) अनुरूप गणना पद्धति

(C) दशमलव अंक पद्धति

(D) इनमें कोई नहीं

Option (A) द्विआधारी अंक पद्धति

197. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है ?

(A) BASIC

(B) COBOL

(C) FORTRAN

(D) PASCAL

Option (C) FORTRAN

198. पद एम. बी. (MB) का प्रयोग किया जाता है ?

(A) मैग्नेटिक बिट्स के लिए

(B) मेगा बाइट्स के लिए

(C) मेगा बिट्स के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) मेगा ब