500+ Computer GK Questions | Computer GK In Hindi

Computer GK Questions

कंप्यूटर से संबंधित वे सभी सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी हैं। एसएससी, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस पीओ, आरबीआई, टीईटी, सीटीईटी, यूपीएससी, आदि जैसे सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में किए गए कंप्यूटर जीके प्रश्नों का संग्रह।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके | Computer GK Question

121. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में फाइल मैनेजर का क्या कहते है

( A ) File

 (  B ) विंडोज एक्सप्लोरर

( C ) Folder

 (  D ) माई कम्प्यूटर

Option ( B ) विंडोज एक्सप्लोरर

122 विंडो XP में आइटम्स को रिअरेन्ज करना क्या कहलाता है

( A ) डिस्क डिफ्रेगमेन्ट

( B ) थीम

( C ) एक्सप्लोरर

( D ) आइकन

Option ( B ) थीम

123.Unix का पूरा नाम

( A ) यनिप्लेक्स इन्फोरमेशन कम्प्यूटर सिस्टम

( B ) यूनिप्लैक्स इन्टर कम्प्यूटर सर्किट

( C ) यूनियन इन्फोरमेशन कम्प्यूटर सिस्टम

( D ) यूनियन इन्फो करेक्टर सिस्टम

Option ( A ) यनिप्लेक्स इन्फोरमेशन कम्प्यूटर सिस्टम

 124 सॉफ्टवेयर का मुख्य उद्देश्य डेटा को—————-में बदलना है ?

 (  A ) वेब साइट्स

( B ) इन्फोर्मेशन

( C ) प्रोग्राम्स

( D ) ऑब्जेक्ट्स

Option ( B ) इन्फोर्मेशन

125 मशीन लेंग्वेज में लिए प्रोग्राम को कहते है ।

 ( A ) मशीन

 ( B )  कम्प्यूटर

( C ) ऑब्जेक्ट

( D ) एसेम्बलर

Option ( A ) मशीन

126 —————-की स्टार्ट बटन प्रारम्भ करेगी

( A ) एस्केप

( B ) शिफ्ट

( C ) शोर्टकट

( D ) विंडोज

Option ( D ) विंडोज

127. RAM में ऑपरेटिंग सिस्टम के लोडिंग को————–कहते है

( A ) स्टाटिंग

( B ) यूटिंग

( C ) सेविंग

( D ) प्रिन्टिंग

Option ( B ) यूटिंग

128. निम्न में से कौन सा एक्सटेंशन सूचित करता है कि फाइल एक बैकअप कॉपी है

( A ) Bas

 ( B ) Bak

 (  C ) Txt

(  D ) Com

Option ( B ) Bak

 129 , जब कम्प्यूटर शरू करते है , यूट रूटीन यह परिक्षण———————-करेगी

( A ) डिस्क ड्राइव टेस्ट

( B ) मैमोरी टेस्ट

( C ) रैम टेस्ट

( D ) डिस्क ड्राइव टेस्ट

Option ( D ) डिस्क ड्राइव टेस्ट

 130. निम्न में से लॉजिकल डेटा- बेस स्ट्रक्चर नहीं है

( A ) रिलेशनल

 (  B ) नेटवर्क

( C ) चेन

( 4 ) ट्री

Option (C)चेन

131. एम.एस.ऑफिस का सबसे नया वर्जन है

( A ) ऑफिस एक्सपी

( B ) विंडोज एक्सपी

( C ) ऑफिस 2006

(  D ) ऑफिस 2016

Option ( D ) ऑफिस 2016

132 .———————–की स्टार्ट बटन शूरू करेगी

( A ) विंडोज

( B ) शिफ्ट

( C ) एस्केप

( D ) शोर्टकट

Option ( A ) विंडोज

133 .————————-बटन दबाने से विंडो समग्र स्क्रीन को भर देती है ।

( A ) मिनीमाइज

( B ) मैक्सीमाइज

( C ) क्लोज

( D ) उपर्युक्त सभी

Option ( B ) मैक्सीमाइज

134. कम्प्यूटर को बंद करने की सम्पूर्ण कदम अनुसार प्रक्रिया है

( A) लॉग ऑफ

( B ) क्लोजिंग

( C ) शटिंग

( D ) शटडाउन

Option ( D ) शटडाउन

135.ऑपरेटिंगस सिस्टम सबसे सामान्य प्रकार का———————सॉफ्टवेयर है

( A ) सिस्टम

( B ) वर्ड – प्रोसेसिंग

( C ) एप्लिकेशन

( D ) कम्युनिकेशन

Option ( A ) सिस्टम

136.Computers में use की जाने वाल IC चिप सामान्य रूप से——————बनी होती है ।

( A ) सिलिकन

( B ) लेड

( C ) क्रोमियम

( D ) सुवर्ण

Option ( A ) सिलिकन

137.एक कम्प्यूटर बूट नहीं हो सकता यदि उसके पास————-नही है ।

( A ) कम्पाइलर

( B ) लोडर

( C ) इंटरप्रिटर

 (  D ) ऑपरेटिंग सिस्टम

Option ( D ) ऑपरेटिंग सिस्टम

138.फाइल एक्सटेंशन का उपयोग——————–के लिए होता है

( A ) फाइल लापता नहीं हुई हो

( B ) फाइल को पहचानने

( C ) फाइल के प्रकार को पहचानने  

( D ) फाइल का नाम देने

Option (C) फाइल के प्रकार को पहचानने

139. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

(A) मापन

(B) गणना

(C) विद्युत

(D) लॉजिकल

Option (B) गणना

140. भारत द्वारा निर्मित सुपर कंप्यूटर है –

(A) येन्हा 3

(B) जे 8

(C) परम 10000

(D) T3A

Option (C) परम 10000

141. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर है ?

(A) सिद्धार्थ

(B) डीप

(C) परम

(D) एनीयक

Option (D) एनीयक

142. कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नही करता है ?

(A) आउटपुटिंग

(B) इनपुटिंग

(C) अंडर स्टैंडिंग

(D) कंट्रोलिंग

Option (C) अंडर स्टैंडिंग

143. गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ?

(A) अमेरिका

(B) भारत

(C) यूनान

(D) चीन

Option (D) चीन

144. चिंहात्मक डाटा(Alphanumeric Data)में प्रयोग किया जाता है ?

(A) चिन्हों का

(B) अंको का

(C) अक्षरों का

(D) उपरोक्त सभी

Option (D) उपरोक्त सभी

145. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?

(A) प्रथम पीढ़ी

(B) द्वितीय पीढ़ी

(C) तृतीय पीढ़ी

(D) चतुर्थ पीढ़ी

Option (D) चतुर्थ पीढ़ी

146. निम्न में से कोनसा इनपुट डिवाइस है ?

(A) प्रिंटर

(B) सर्वर

(C) कीबोर्ड

(D) मॉनिटर

Option (C) कीबोर्ड

147. इनमें से कौन कंप्यूटर का गुण नही है ?

(A) जल्द निर्णय लेने की क्षमता

(B) बुद्धिहिन

(C) विविधता

(D) गोपनीयता

Option (B) बुद्धिहिन

148. बैंकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ है ?

(A) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस

(B) एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर

(C) एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स

(D) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड

Option (A) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस

149. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?

(A) चार्ल्स बैबेज

(B) जोसेफ मेरी

(C) जॉन माउक्ली

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) जोसेफ मेरी

150. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?

(A) सी. वी. रमन ने

(B) चार्ल्स बैबेज ने

(C) जे. एस. किल्बी

(D) रॉबर्ट नायक ने

Option (C) जे. एस. किल्बी

151. इनफार्मेशन का कलेक्शन क्या है ?

(A) प्रिंटर

(B) फाइल

(C) प्रिंट आउट

(D) पाथ

Option (B) फाइल

152. ईथरनेट संबंधित है ?

(A) RAN

(B) LAN

(C) MAN

(D) WAN

Option (B) LAN

153. निम्न में से कौन डेटाबेस से सम्बंधित है ?

(A) MS Word

(B) MS Excel

(C) Notepad

(D) MS Access

Option (D) MS Access

154. निम्न में से कौन सोशल मीडिया वेबसाइट नहीं है ?

(A) गूगल प्लस

(B) फेसबुक

(C) ऑरकुट

(D) जीमेल

Option (D) जीमेल

155. ऑपरेटिंग सिस्टम का अर्थ है ?

(A) हाई लेवल लैंग्वेज को लो लेवल लैंग्वेज में बदलना

(B) प्रोग्राम्स का सेट जो कम्प्यूटर की वर्किंग को कंट्रोल करता है

(C) फ्लॉपी डिस्क ड्राइव जिस तरह ऑपरेट करती है

(D) एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के काम करने का तरीका

Option (B) प्रोग्राम्स का सेट जो कम्प्यूटर की वर्किंग को कंट्रोल करता है

156. विंडोज एक्सप्लोरर के एक पेन से दूसरे पेन में जाने के लिए कौन-सी की का इस्तेमाल होता है ?

(A) F1

(B) F2

(C) F3

(D) F6

Option (D) F6

157. डेस्कटॉप पर आने के लिए शॉर्टकट कुंजी है ?

(A) Windows Key + E

(B) Windows Key + W

(C) Windows Key + D

(D) Ctrl + O

Option (D) Ctrl + O

158. विंडोज + एल की का प्रयोग होता है ?

(A) डेस्कटॉप लॉक करने के लिए

(B) शटडाउन

(C) रिस्टार्ट

(D) लॉग ऑफ़

Option (A) डेस्कटॉप लॉक करने के लिए

159. रिबूट की शॉटकट कुंजी क्या है ?

(A) Ctrl + Alt + Del

(B) Ctrl + B + T

(C) Ctrl + C

(D) Ctrl + X

Option (A) Ctrl + Alt + Del

160. स्टार्ट मेन्यू को खोलने का शॉर्टकट है ?

(A) Window Logo

(B) Window Logo + @

(C) Window Logo + M

(D) Window Logo + F

Option (A) Window Logo



Share:

Telegram
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Table of Contents

Rajasthan Govt Jobs

Admit Card

Result