कंप्यूटर से संबंधित वे सभी सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी हैं। एसएससी, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस पीओ, आरबीआई, टीईटी, सीटीईटी, यूपीएससी, आदि जैसे सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में किए गए कंप्यूटर जीके प्रश्नों का संग्रह।
कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके | Computer GK Question
81. डेस्कटॉप पर तारीख और समय—————
( A ) माइ कम्प्यूटर
( B ) रिसाइकिल बिन
( C ) टूल बार
( D ) माय कम्प्यूटर
82. जब किसी कम्प्यूटर पर कोई प्रोग्राम रन किया जाता है , तो————–को प्रोग्राम के अनुदेशों के अंखला से गुजरना होता है
( A ) ASCIL
( B ) CP
( C ) AND
( D ) ट्रांजिस्टर
83. हटायी गई / निकाली गई सभी फाइलें——————में जाती है ?
( A ) टास्कबार
( B ) रिसाइकिल बिन
( C ) टास्कबार
( D ) 1 और 2
84 . डिस्ट्रीब्यूशन / वितरण प्रोसेसिंग——————–सम्मिलित है ।
( A ) नेटवर्क पर प्रयोक्ताओं / यूजर्स को फाइल शेयरिंग अनुमत करना ।
( B ) विभिन्न कम्प्यूटरों से कम्प्यूटर घटकों की समस्याओं का हल निकालना
( C ) गणना की समस्याओं का हल उन्हें छोटे भागों मे निकालकर करना जिन्हें विभिन्न कम्प्यूटरों द्वारा अलग से प्रोसेस किया जाता है ।
( D ) ऑफिस से दूर के नेटवर्क संसाधनों का एक्सेस करने की प्रयोक्ताओं / यूजर्स को अनुमति देना ।
85 .——————–कमांड के अमल की प्रक्रिया है ।
( A ) फेचिंग
( B ) एक्जेकूयटिंग
( C ) स्टोरिंग
( D ) डिकोडिंग
86. एक कम्प्यूटर से इन्टरनेट पर आपके कम्प्यूटर में फाइल अन्तरण करने वाली प्रक्रिया को——————-कहा जाता है ?
( A ) FTP
( B ) JPEG
( C ) डाउनलोड
( D ) अपलोड
87. कम्प्यूटर स्क्रीन पर जो ब्लिकिंग सिंबल होता है , उसे कहते है
( A ) माउस
( B ) कर्सर
( C ) key
( D ) लाइट
88. विंडो ‘ मेक्सीमाइज ‘ करने का क्या अर्थ है ?
( A ) अन्दर फाइलों की तरह ही डालना
( B ) कपैसिटी तक भरना
( C ) इतना एक्सपैड करना कि डेस्कटॉप पर फिट हो जाए ।
( D )रिसाइकिल बिन में इसे ड्रेग करना
89. शार्टकट कीज के उपयोग से पैराग्राफ को सेन्टर करने के लिए————प्रेस कीजिए
( A ) Ctrl + E
( B ) Ctrl + L
( C ) Ctrl + C
( D ) Ctrl +R
90.————–से कम्प्यूटर स्टार्ट करना या री – स्टार्ट होता है ।
( A ) Exit
( B ) किक
( C ) Boot
( D ) की स्टार्ट
91. MID / .RMI किस प्रकार की फाइल है ?
( A ) आवाज वाली
( B ) टेक्स्ट चाली
( C ) पिक्चर वाली
( D ) उपर्युक्त सभी
92 बूटिंग कितने प्रकार की होती है ?
( A ) कोल्ड एवं वार्म बूटिंग
( B ) नरम एवं गरम बूटिंग
( C ) कम एवं ज्यादा बूटिंग
( D ) अच्छी एवं गन्दी बूटिंग
93. एम . एस डॉस है
( A ) सिस्टम सॉफ्टवेयर
( B ) यूनिक सॉफ्टवेयर
( C ) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
( D ) न्यू सॉफ्टवेयर
94 , एक कम्प्यूटर मैसेज है Do you really want to delete the selected filests ) ? प्रयोक्त ‘ yes ‘ के बटन पर क्लिक करता इसे कहा जाता है
( A ) यूजर रिस्पॉन्स
( B ) प्रोग्राम रिस्पॉन्स
( C ) यूजर आउटपुट
( D ) प्रोग्राम आउटपुट
95. पहले से ऑन कम्प्यूटर को Re – start करने को क्या कहा जाता है
( A ) Cold Booting
( B ) Warm Booting
( C ) Shut Down
( D ) लॉगिंग ऑफ
96. किसी मेल में मौजुदा तारीख एन्टर करने के लिए किसे प्रेस किया जाता है
( A ) Cirl + ;
( B ) Ctrl + Shift +:
( C ) Ctrl + F11
( D ) Ctrl + F12
97. सामान्यत रीसाईकिल बिन तक—————–में रखे आइकन के जरिये जाते है
( A ) Desktop
( B ) Hard Drive
( C ) प्रापर्टी डायलॉग बॉक्स
( D ) शार्टकट मेनू
98. ऐसे सर्किट बोर्ड जो सिरीयल पार्ट के माध्यम से कम्प्यूटर से जोड़े जा सकते हैं , वह———————है
( A ) आन्तरिक मॉडेम
( B ) आन्तरिक मॉडेल
( C ) बाह्म मोडेम
( D ) बाह्म मॉडल
99. Dos Environment में फाइल के Content को देखने के लिए कौन से कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है
( A ) File
( B ) Display
( C ) Show
( D )Type
100.ऐसा सॉफ्टवेयर जो कम्प्यूटर सिस्टम को क्रियान्वित व नियन्त्रित करता है उसे कहा——————–जाता है
( A ) ऑपरेटिंग सिस्टम
( B ) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
( C ) सिस्टम सॉफ्टवेयर
( D ) सॉफ्टवेयर संग्रह
101.यदि आपको कोई फाइल keyboard द्वारा खोलनी है तो आप क्या करेंगे ।
( A ) Ctrl + D
( B ) Ctrl +O
( C ) Ctrl + R
( D ) Ctrl + M
102.जरूरी फाइलों की गलती या जानबूझकर delete होने से बचने के लिए————————करना अच्छा रास्ता है ।
( A ) Secure
( B ) Hidden
( C ) Read Only
( D )Copy
103.Unix operating system किस भाषा में लिखा गया है
( A ) Java
( B ) .Net
( C ) Visual Basic
( D ) सी
104 , MS Paint निम्नलिखित में से किस कार्य में सक्षम है ।
( A ) Designing
( B ) Outlining
( C ) Colouring
( D ) Typing
105. हाइरार्किकल स्ट्रक्चर बनाते हुए फोल्डरों मे————————-नामक अन्य फोल्डर रह सकते है ?
( A ) टीयर्ड फोल्डर
( B ) सब फोल्डर्स
( C ) मिनी फोल्डर
( D ) Object
106.एक ऐसा प्लेयर है जिसमें ऑडियो व विडियो CD को चलाया जाता है ।
( A ) MPEG
( B ) JPEG
( C ) GIF
( D ) TIFE
107.जैसे ही आप डॉक्यूमेंट , ग्राफ और पिक्चर बनाते है । आपका कम्प्यूटर डाटा को————————–में होल्ड करता है
( A ) बेकअप ड्राइव
( B ) क्लिप बोर्ड
( C ) मेमारी
( D ) रीस्टोर फाइल
108 आप अपने कम्प्यूटर में कोई नया प्रोग्राम इन्स्टॉल करते हैं तो वह टिपिकली———————मेनु में add हो जाता है ।
( A ) ऑल प्रोग्राम्स
( B ) Star प्रोग्राम
( C ) Select प्रोग्राम्स
( D) Desktop प्रोग्राम्स
109 TSRS प्रोग्राम्स का उपयोग होता है
( A ) Unix में
( B ) Dos में
( C ) Linux में
( D ) Windrous में
110 , कम्प्यूटर के कंपोनेट ठीक से ऑपरेट हो रहे है और कनेक्टेड है यह सुनिश्चित करने के लिए कौन – सा प्रोसेस चेक करता है ?
( A ) प्रोसेसिंग
( B ) सेविंग
( C ) बूटिंग
( D ) Editing
111 किसी विंडो को आइकन में शिक कर देना क्या होता है
( A ) विंदो को मिनिमाइज करना
( B ) विंडो को मैक्सीमाइज करना ।
( C ) गुप विंडो खोलना
( D ) विंडो , को रीस्टोर करना
112 मूल स्त्रोत से किसी फाइल को डेस्टिनेशन पर कॉपी करके डाटा का संरक्षण करना कहलाता है
( A ) Delete
( B ) Exchange
( C ) Back up
( D ) Format
113 सबसे तेज रिकवरी प्लान निम्नलिखित में
( A ) रिस्टोर / रिस तकनिक
( B ) डाटा बेस चेंज लींग
( C ) चेक प्वाइंट
( D ) मिरडे डिस्क
114 हिडन फाइल की संख्या कहाँ ज्ञात की जाती है ।
( A ) लिस्ट कमाण्ड में
( B ) रन कमाण्ड में
( C ) चैक कमाण्ड में
( D ) डायरेक्टरी कमाण्ड में
115.डेस्कटॉप पर एक आइकन होता है