कंप्यूटर से संबंधित वे सभी सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी हैं। एसएससी, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस पीओ, आरबीआई, टीईटी, सीटीईटी, यूपीएससी, आदि जैसे सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में किए गए कंप्यूटर जीके प्रश्नों का संग्रह।
कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके | Computer GK Question
41. निम्न में से कौन सा डॉस में एक सामान्य फाइल एक्सटेंशन नहीं है ?
( A ) Exe
( B ) BAT
( C ) Class
( D ) Dat
42. ‘ बूटिंग ‘ शब्द का क्या अर्थ होता है ?
( A ) कम्प्यूटर की मैमोरी को बढ़ाना
( B ) पॉवर – ऑफ मोड से कम्प्यूटर को शुरू करने की प्रक्रिया
( C ) कम्प्यूटर को इलेक्ट्रिक स्विच से जोड़ना
( D ) कम्प्यूटर को बन्द करने की प्रक्रिया
43. IBM का पूरा नाम क्या है ?
( A ) इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन
( B ) इन्टरनेशनल बैंकिग मशीन
( C ) इन्डियन बिजनेस मशीन
( D ) इन्टरनेशनल बिजनेस मॉडल
44. एपल मैकिन्टौश और पीसी डेटा को प्रोसेस करने अलग—————-भाषाओं और अलग ऑपरेटींग सिस्टम का उपयोग करते है ?
( A ) भाषाओं
( B ) विधियों
( C ) स्टोरेज
( D ) सीपीयू
45. सभी वर्ड डॉक्यूमेंट के लिए डिफोल्ट एक्सटेन्सन क्या होता है ?
( A ) WRD
( B ) .DOC
( C ) .TXT
( D ) .FIL
46. स्क्रीन बैकग्राउण्ड को————–भी कहा जाता है
( A ) एप्लीकेशन
( B ) विंडोज
( C ) फ्रेम्स
( D ) डेस्कटॉप
47 एक्सटेन्शन वाली फाइल्स—————प्रस्तुत करती है ।
( A ) डिवाइस ड्राइवर
( B ) एक्सीक्यूटेबल फाइल्स
( C ) नोर्मेल टेक्स्ट फाइल
( D ) एप्लीकेशन प्रोग्राम्स
48. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में डाटा को स्टोर करने की सबसे छोटी इकाई क्या है ?
( A ) फाइल
( B ) फोल्डर
( C ) सब – फोल्डर
( D ) ब्लॉक
49. निम्नलिखित में डेटाबेस मैनेजर का उदाहरण कौन – सा है ?
( A ) ऑर्गनाइजर
( B ) पैराडॉक्स
( C ) क्वेटरो
( D ) कोरल ड्रा
50 , विण्डो क्या है ?
( A ) डेस्क टॉप मेटाफर
( B ) डायलॉग बॉक्स
(C ) आइकॉन
( D ) ग्राफिक यूजर इन्टरफेस
51 Dos किस प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर है ।
( A ) डबल यूजर
( B ) मल्टी युजर
( C ) सिंगल युजर
( D ) 2 व 3 दोनो
52. किसी विद्यमान डॉक्यूमेंट में परिवर्तित करने————-को कहते है ?
( A ) एडिटिंग
( B ) क्रिएटिंग
( C ) 1 व 2 दोनो
( D ) उपर्युक्त सभी
53. इसमें से किस स्क्रॉल बार का प्रयोग विंडो में नीचे की ओर छिपी हुई सामग्री को देखने में किया जाता है
( A ) क्षैतिज
( B ) ऊर्ध्वाधर
( C ) ये दोनो (A,B)
( D ) उपर्युक्त सभी
54 पेज प्रीव्यू मोड से आप ?
( A ) अपने डॉक्यूमेंट के सभी पेज देख सकते है ।
( B ) केवल उसी पेज को देख सकते है जिस पर आप काम कर रहे होते है ।
( C ) केवल उन्हीं पेजों को देख सकते हैं जिनमें कोई ग्राफिक्स न हो
( D ) अपने डॉक्यूमेंट का टाइटल पेज ही देख सकते है ।
55————- मुख्यतः बिहाइंड दि सीन डिटेल्स का ध्यान रखती है और हार्डवेयर को मैनेज करती / करता है ।
( A ) ऑपरेटिंग सिस्टम
( B ) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
( C ) पे रिफरल डिवाइस
( D ) हार्ड डिस्क
56. वर्ड प्रोसेसिंग तीसरे पैराग्राफ को पाँचवे पैराग्राफ के बाद ले जाने को सक्षम विधि है , उसे कहते है
( A ) कॉपी एण्ड पेस्ट
( B ) कॉपी , कट एण्ड पेस्ट
( C ) कट , कॉपी एण्ड पेस्ट
( D ) कट एण्ड पेस्ट
57 कॉलम में टेक्स्ट का जोड़ ( अलायरिंग ) होता है
( A ) जस्टीफाइड
( B ) राइट
( C ) सेंटर
( D ) लेफ्ट
58. पेज पर कितने हाशिये मार्जिन होते है ।
( A ) दो ( हेडर व फूटर )
( B ) चार ( ऊपरी , निचली , दाहिना , बायाँ )
( C ) दो ( लेंडस्केप और पॉर्टे )
( D ) दो ( ऊपरी और निचला )
59. भारत में रेलवे के अंतर्गत सर्वप्रथम कम्प्यूटरीकृत आरक्षण व्यवस्था कहाँ लगायी गई ?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) चेन्नई
(D) नई दिल्ली
60. किसी बड़े डॉक्यूमेंट के आरंभ में या अंत / समाप्ति तक आपको कौन – सा की स्ट्रोक ‘ ले जायेगा ?
( A ) कंट्रोल + पेज अप और कंट्रोल + पेज डाउन
( B ) शिपफ + होम और शिफ्ट + एंड
( C ) कंट्रोल + होम और कंट्रोल + एंड
( D ) एकमात्र तरीका दायां स्क्रोल बार का प्रयोग करना है
61. फ्री वेयर के दो उदाहरण क्या है ?
( A ) विनजिप और लिनक्स
( B ) शेयरवेयर और फाइल शेयरिंग
( C ) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और गूगल ठूलबार
( D ) इंस्टेंट मैसेसिनंग और गुगल टूलबार
62. कम्प्यूटर द्वारा संचालित गेम को—————कहते है ।
( A ) विडियों गेम
( B ) खो – खो
( C ) तमबोला
( D ) सॉफ्टवेयर
63. सेविग यह——————-की प्रक्रिया है ?
( A ) कुंजी पटल के प्रयोग से पाठ ( टेक्स्ट को दर्ज करके दस्तावेज विकसित करना )
( B ) मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना
( C ) दस्तावेज की वर्तमान स्थिती में बदलाव करना
( D ) दस्तावेज का चेहरा अथवा समग्र स्वरूप को बदल देना ।
64 विंडोज आधारित पर्सनल कम्प्यूटरों पर निम्नांकित में से कौन – सा पैकेज डाटाबेस के रुप अधिक पाया जाता है ?
( A ) वर्ड स्टार
( B ) वेन्चुरा
( C ) लोटस
( D ) एम.एस.एक्सेस
65. फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं ?
( A ) फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए
( B ) फाइल को नाम देने के लिए
( C ) यह सुनिश्चित करने के लिए फाइल का नाम गुम न हो जाये
( D ) फाइल को आइडेंटिफाई करने के लिए
66. ” GUT का पूरा रुप क्या है ?
( A ) Gnutella Universal Interface
( B ) Graphical User Interface
( C ) Graphic Uninstall / Install
( D ) Generally Utility Interface
67———————–न हो , तो कम्प्यूटर बूट ‘ नहीं कर सकता है ।
( A ) लोडर
( B ) कम्पाइलर
( C ) ऑपरेटिंगस सिस्टम
( D ) एसेम्बलर
68 शब्द वर्तमान में प्रयुक्त विडो के वर्णन के लिए किया जाता है ?
( A ) वर्डपैड विंडो
( B ) वेब विंडो
( C ) वर्डपैड विंडो
( D ) एक्टिव / सक्रिय विण्डो
69. कॉपी कमाण्ड कहाँ सेव करती है ?
( A ) क्लिपबोर्ड
( B ) प्रिन्टर
( C ) डेस्कटॉप
( D ) माइक्रोसॉपट वर्ड
70. कम्प्यूटर बूट -Boot ‘ नहीं कर सकता है , यदि उसमे—————– नहीं होता
( A ) लोडर
( B ) ऑपरेटिंग सिस्टम
( C ) कम्पाइलर
( D ) असेंबलर / संग्राहक
71. जब आपको कोई पाठ ( Text ) एक पृष्ठ पर ले जाना हो , तो सबसे अच्छा तरीका है—————–
( A ) कट या पेस्ट करो
( B ) ड्रग या ड्राम करो
( C ) डिलीट या री टाइप करो
( D ) फाइंड या रिप्लेस करो
72. पासवर्ड यूजर्स को यह सामर्थ्य देते हैं कि वे-
( A ) जल्दी से सिस्टम में प्रवेश कर सकें ।
( B ) फाइल स्ट्रक्चरों को सरल बना सके
( C ) समय का सदुपयोग कर सकें
( D ) फाइलों को गोपनीयता बनाए रख सके
73. सक्रीन के बैंक ग्राउण्ड को किस नाम से जाना जाता है ?
( A ) विंडो
( B ) डेस्कटॉप
( C ) एप्लेिकशन
( D ) फ्रेम