500+ Computer GK Questions | Computer GK In Hindi

Computer GK Questions

कंप्यूटर से संबंधित वे सभी सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी हैं। एसएससी, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस पीओ, आरबीआई, टीईटी, सीटीईटी, यूपीएससी, आदि जैसे सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में किए गए कंप्यूटर जीके प्रश्नों का संग्रह।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके | Computer GK Question

481. कम्प्यूटर बंद होने पर किसके कन्टेन्ट्स नष्ट हो जाते हैं ?

(A) स्टोरेज

(B) मेमोरी

(C) आउटपुट

(D) इनपुट

Option (B) मेमोरी

482. कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं ?

(A) RAM

(B) CPU

(C) ROM

(D) CD-ROM

Option (C) ROM

483. कम्प्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को क्या कहते हैं ?

(A) मदरबोर्ड

(B) इंटीग्रेटिड सर्किट

(C) माइक्रोचिप

(D) प्रोसेसर

Option (A) मदरबोर्ड

484. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति है ?

(A) माउस

(B) स्केनर

(C) ट्रेक

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) माउस

485. मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है ?

(A) यादृच्छिक अभिगम स्मृति में

(B) केवल माउस स्मृति में

(C) हार्ड डिस्क पर

(D) उक्त में कोई नहीं

Option (A) यादृच्छिक अभिगम स्मृति में

486. सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास होता है ?

(A) 16 बिट तक

(B) 32 बिट तक

(C) 64 बिट तक

(D) 128 बिट तक

Option (C) 64 बिट तक

487. बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है ?

(A) 110

(B) 111

(C) 101

(D) 100

Option (B) 111

488. डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है ?

(A) टेप

(B) बस

(C) प्रिन्टर

(D) डिस्क

Option (C) प्रिन्टर

489. निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है ?

(A) स्कैनर

(B) प्रिन्टर

(C) सी. डी. रोम

(D) मॉडेम

Option (D) मॉडेम

490. कम्प्यूटर में विण्डो एक प्रकार है ?

(A) हार्डवेयर का

(B) सॉफ्टवेयर का

(C) दोनों का

(D) किसी का नहीं

Option (B) सॉफ्टवेयर का

491. कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं ?

(A) आँकड़ों को

(B) हार्डवेयर को

(C) प्रोग्रामों को

(D) उपकरणों को

Option (C) प्रोग्रामों को

492. निम्नलिखित में कौन-सी सूचना प्रोद्योगिकी नहीं है ?

(A) साइबर स्पेस

(B) मोडेम

(C) प्रकाश भण्डारण

(D) अपलोड

Option (C) प्रकाश भण्डारण

493. विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर है ?

(A) येन्हा – 3

(B) परम – 10000

(C) जे – 8

(D) T – 3A

Option (D) T – 3A

494. अनुपम क्या है ?

(A) एक शोध संस्थान

(B) एक सुपर कम्प्यूटर

(C) नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र

(D) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

Option (B) एक सुपर कम्प्यूटर

495. भारत में विकसित परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किया संस्था ने किया है ?

(A) BARC

(B) C-DAC

(C) IIT कानपुर

(D) IIT दिल्ली

Option (B) C-DAC

496. कम्प्यूटर डाटा का सबसे छोटी इकाई है ?

(A) बाइट

(B) बिट

(C) फाइल

(D) रिकॉर्ड

Option (B) बिट

497. माइकल एंजेलो वायरस है ?

(A) एक कम्प्यूटर वायरस

(B) चूहों में फैलाने वाला वायरस

(C) कैंसर से बचाव करनेवाला वायरस

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) एक कम्प्यूटर वायरस

498. निम्न में से कोनसा इंटरनेट एक्स्प्लोरर नहीं है ?

(A) फायरफॉक्स

(B) सफारी

(C) गूगल प्लस

(D) क्रोम

Option (C) गूगल प्लस

499. एप्पल क्या है ?

(A) एक फल चौथी पीढ़ी का एक कम्प्यूटर

(B) कम्प्यूटर भाषा

(C) कम्प्यूटर नेटवर्क

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) एक फल चौथी पीढ़ी का एक कम्प्यूटर

500. कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है ?

(A) परम पदम

(B) फ्लोसाल्वर मार्क

(C) चिप्स

(D) अनुपम

Option (D) अनुपम

501. कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे तेज गति वाला कम्प्यूटर होगा ?

(A) सुपर कम्प्यूटर

(B) क्वाण्टम कम्प्यूटर

(C) IBM चिप्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) क्वाण्टम कम्प्यूटर

502. एक लोकप्रिय विंडोइंग इन्वार्मेन्ट विन्डोज- 3 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्गत की गई ?

(A) 1985 में

(B) 2000 में

(C) 1995 में

(D) 1990 में

Option (B) 2000 में

503. स्पैम किस विषय से सम्बन्धित शब्द है ?

(A) कला

(B) कम्प्यूटर

(C) खेल

(D) संगीत

Option (B) कम्प्यूटर

504. एक अनुमान के अनुसार विश्व की 70% आबादी जिस वर्ष तक नगरों में सिमट जाएगी, वह है ?

(A) 2040

(B) 2050

(C) 2060

(D) 2070

Option (B) 2050

505. फाइल को अकसर क्या कहते हैं ?

(A) विजर्ड

(B) डिवाइस

(C) डॉक्यूमेंट

(D) पेन

Option (C) डॉक्यूमेंट

506. परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं ?

(A) यूटिलिटी फाइल

(B) स्प्रेडशीट

(C) डाटाशीट

(D) डाटाबेस

Option (D) डाटाबेस

507. भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया गया था

(A) प्रधान डाकघर, नई दिल्ली

(B) प्रधान डाकघर, बेंगलुरु

(C) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता

(D) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली

Option (B) प्रधान डाकघर, बेंगलुरु

508. निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के प्रोसेसर से नहीं है

(A) i7

(B) Android

(C) Celeron

(D) Dual Core

Option (B) Android

509. कंप्यूटर के कार्य करने का सिद्धांत है ?

(A) इनपुट

(B) प्रोसेस

(C) आउटपुट

(D) ये सभी

Option (B) प्रोसेस

510. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे क्या कहा जाता है ?

(A) माइक्रोचिप

(B) मॅक्रोप्रोसेसर

(C) मॅक्रोचिप

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) माइक्रोचिप

511. किसी बाहरी स्त्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है, उस सूचना को क्या कहते हैं ?

(A) इनपुट

(B) रिपोर्ट

(C) आउटपुट

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) इनपुट

512. कंप्यूटर चलाने के लिए यूज किया जाने वाला डाटा या सूचना क्या कहलाता है ?

(A) सॉफ्टवेयर

(B) हार्डवेयर

(C) पेरिफेरल

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (D) इनमें से कोई नहीं

513. प्रिन्ट के लिए कौन-सा मेनु सिलेक्ट किया जाता है ?

(A) टूल्स

(B) फाइल

(C) एडिट

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) फाइल

514. प्रयोक्ता दस्तावेज को जो नाम देते है उसे क्या कहते हैं ?

(A) फाइल नाम

(B) रिकोर्ड डाटा

(C) प्रोग्राम

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) फाइल नाम

515. कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेनू सिलेक्ट किया जाता है ?

(A) फाइल

(B) स्पैशल

(C) एडिट

(D) टूल्स

Option (C) एडिट

516. रिलेटेड फाइलों के क्लेक्शन को क्या कहा जाता है ?

(A) डाटाबेस

(B) करैक्टर

(C) रिकॉर्ड

(D) फील्ड

Option (A) डाटाबेस

517. विद्यमान डॉक्यूमेंट को परिवर्तित करना डॉक्यूमेंट की क्या कहलाता है ?

(A) एडिटिंग

(B) क्रिएटिंग

(C) मोडिफाइंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) एडिटिंग

518. समग्र डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में किसे प्रयुक्त किया जा सकता है ?

(A) Ctrl + N

(B) Ctrl + A

(C) Ctrl + H

(D) Shift + A

Option (B) Ctrl + A

519. एम एस एक्सेल में चार्ट बनाने के लिए कौन-सा विकल्प सही है ?

(A) डेटा >> चाट्र्स

(B) व्यू >> चाट्र्स

(C) फ़ॉर्मूलास >> चाट्र्स

(D) इंसर्ट मेनू >> चाट्र्स

Option (D) इंसर्ट मेनू >> चाट्र्स

520. किस कमांड की सहायता से हम किसी दस्तावेज को बचा सकते हैं ?

(A) Ctrl + A

(B) Ctrl + X

(C) Shift + F

(D) Ctrl + S

Option (D) Ctrl + S



Share:

Telegram
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Table of Contents

Rajasthan Govt Jobs

Admit Card

Result