500+ Computer GK Questions | Computer GK In Hindi

Computer GK Questions

कंप्यूटर से संबंधित वे सभी सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी हैं। एसएससी, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस पीओ, आरबीआई, टीईटी, सीटीईटी, यूपीएससी, आदि जैसे सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में किए गए कंप्यूटर जीके प्रश्नों का संग्रह।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके | Computer GK Question

401. किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्शन को क्या कहा जाता है ?

(A) प्रोग्राम कोड

(B) सोर्स कोड

(C) ह्यूमन कोड

(D) सिस्टम कोड

Option (A) प्रोग्राम कोड

402. एक बार में एक स्स्टमेंट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है ?

(A) इंटरप्रिंटर

(B) कम्पाइलर

(C) कनवर्टर

(D) इंस्ट्रक्शन्स

Option (A) इंटरप्रिंटर

403. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है ?

(A) बूटिंग

(B) स्टार्टिंग

(C) रीबूटिंग

(D) सैकंड-स्टार्टिंग

Option (C) रीबूटिंग

404. POST का पूरा नाम क्या है ?

(A) Program On Self Test

(B) Program On System Test

(C) Power On Self Test

(D) Power On System Test

Option (C) Power On Self Test

405. लाइनेक्स किस किस्म का सॉफ्टवेयर है ?

(A) ओपन सोर्स

(B) प्रॉपराइटरी

(C) शेयरवेयर

(D) हिडेन टाइप

Option (A) ओपन सोर्स

406. जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं ?

(A) पैरेलल प्रोसैसिंग

(B) डबल प्रोसैसिंग

(C) डुप्लिकेट प्रोसैसिंग

(D) सीक्वेंशियल प्रोसैसिंग

Option (A) पैरेलल प्रोसैसिंग

407. मेनफ्रेम या सुपरकंप्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर क्या उपयोग करते हैं ?

(A) डेस्कटॉप

(B) टर्मिनल

(C) हैंडहेल्ड

(D) नोड

Option (B) टर्मिनल

408. किस टोपोलोजी में नेटवर्क कंमपोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं ?

(A) मेश

(B) रिंग

(C) बस

(D) स्टार

Option (C) बस

409. नियमों का एक सेट है ?

(A) डोमेन

(B) यूआरएल

(C) रिसोर्स लोकेटर

(D) प्रोटोकॉल

Option (D) प्रोटोकॉल

410. उस नेटवर्क टोपोलोजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियाँ हैं ?

(A) ट्री

(B) स्टार

(C) मेश

(D) रिंग

Option (C) मेश

411. किसका लघु रूप है ?

(A) लार्ज एरिया नेटवर्क

(B) लोकल एरिया नोड्स

(C) लार्ज एरिया नोड्स

(D) लोकल एरिया नेटवर्क

Option (D) लोकल एरिया नेटवर्क

412. टिपिकल नेटवर्क में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है ?

(A) नेटवर्क सर्वर

(B) डेस्कटॉप

(C) नेटवर्क स्विच

(D) नेटवर्क स्टेशन

Option (A) नेटवर्क सर्वर

413. वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या कहते हैं ?

(A) URL

(B) एंकर

(C) रेफरेन्स

(D) हाइपरलिंक

Option (D) हाइपरलिंक

414. ई-मेल भेजते समय किस लाइन में संदेश की विषय वस्तु के बारे में बताया जाता है ?

(A) CC

(B) टू

(C) सब्जेक्ट

(D) कन्टेन्ट्स

Option (C) सब्जेक्ट

415. अनसॉलिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते हैं ?

(A) न्यूजग्रुप

(B) बैकबोन

(C) यूजनेट

(D) स्पैम

Option (D) स्पैम

416. भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया ?

(A) समाजवादी पार्टी

(B) भारतीय जनता पार्टी

(C) राष्ट्रिय जनता पार्टी

(D) लोक जनशक्ति पार्टी

Option (B) भारतीय जनता पार्टी

417. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है ?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) सिक्किम

(C) असम

(D) झारखण्ड

Option (B) सिक्किम

418. HTML का पूरा नाम क्या है ?

(A) Hyper Text Mark Up Language

(B) Hyper Tech Mark Up Language

(C) Hyper Text Mail Language

(D) Hyper Tech Mail Language

Option (A) Hyper Text Mark Up Language

419. निम्नलिखित में से इंटरनेट किसके द्वारा चलाया जाता है ?

(A) VSNL

(B) IETF

(C) Inter NIC

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (D) इनमें से कोई नहीं

420. जो डिवाइस दो या दो से अधिक नेटवर्कों को जोड़ता है उसे क्या कहा जाता है ?

(A) बस

(B) रोडवे

(C) गेटवे

(D) पाथवे

Option (C) गेटवे

421. HTTP का उपयोग करती है ?

(A) वेबपेज

(B) सर्वर

(C) वर्कशीट

(D) वर्कबुक

Option (A) वेबपेज

422. w.w.w प्रोटोकॉल का उपयोग करता है ?

(A) HTTP

(B) WBC

(C) FTP

(D) MTP

Option (A) HTTP

423. कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पड़ता है उसे क्या कहते हैं ?

(A) Master Page

(B) Home Page

(C) First Page

(D) Banner Page

Option (B) Home Page

424. कंप्यूटर को इंटरनेट में जोड़ने में मदद करता है ?

(A) नेट फिट

(B) ब्राउजर

(C) केबल

(D) ये सभी

Option (B) ब्राउजर

425. ‘org’ का संबन्ध किस क्षेत्र से है ?

(A) गैर-व्यावसायिक

(B) शिक्षा

(C) संगठन

(D) व्यावसायिक

Option (C) संगठन

426. .com डोमेन का संबंध है ?

(A) व्यापारिक संस्था

(B) व्यक्तिगत विशेषता

(C) कला से संबंध

(D) ये सभी

Option (A) व्यापारिक संस्था

427. भारत में इंटरनेट की सुबिधा कब से प्रारंभ हुई थी ?

(A) 1992

(B) 1993

(C) 1994

(D) 1995

Option (D) 1995

428. वेबसाइट का एड्रेस निम्नलिखित में से कहलाता है ?

(A) User ID

(B) User Address

(C) URL

(D) ये सभी

Option (C) URL

429. मोडेम का पूरा नाम क्या है ?

(A) मोडूलेटर डिमोडूलेशन

(B) मोडूलेटर डिमोडूलेटर

(C) मोडूलेटर डिस्कशन

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) मोडूलेटर डिमोडूलेटर

430. ई-मेल का पूरा नाम क्या है ?

(A) इलेक्ट्रिक मेल

(B) इलेक्ट्रॉनिक मेल

(C) इंग्लिश मेल

(D) इसेन्सियल मेल

Option (B) इलेक्ट्रॉनिक मेल

431. इंटरनेट का पूरा नाम क्या है ?

(A) इंटरनेशनल नेटवर्क

(B) इंटरकॉम नेटवर्क

(C) इंटरकांटिनेंटल नेटवर्क

(D) इंटरनल नेटवर्क

Option (A) इंटरनेशनल नेटवर्क

432. ‘सूचना राजपथ’ किसे कहते हैं ?

(A) इंटरनेट को

(B) ई-मेल को

(C) फोन को

(D) पेजर को

Option (A) इंटरनेट को

433. ई-मेल के जन्मदाता किसे माना जाता है ?

(A) रे टामलिंसन

(B) बिल गेट्स

(C) लिंकन गोलिटसबर्ग

(D) चार्ल्स बैबेज

Option (A) रे टामलिंसन

434. w.w.w के आविष्कारक हैं ?

(A) वॉन न्यूमेन

(B) जे एस किल्बी

(C) टिमबर्नर्स ली

(D) चार्ल्स बैबेज

Option (C) टिमबर्नर्स ली

435. इंटरनेट का स्टांडर्ड प्रोटोकॉल है ?

(A) HTML

(B) Java

(C) TCP/IP

(D) ये सभी

Option (C) TCP/IP

436. सबसे लोकप्रिय इंटरनेट गतिविधि है ?

(A) संप्रेषण

(B) शॉपिंग

(C) मनोरंजन

(D) सर्चिंग

Option (A) संप्रेषण

437. वेव पेज को रीलोड करने हेतु कौन सा बटन दवाए जाते है ?

(A) रीलोड

(B) रिस्टोर

(C) रीफ्रेश

(D) इनमें से कोई भी

Option (C) रीफ्रेश

438. ई-मेल लिखना किसके समान है ?

(A) फोन पर बाते करना

(B) पत्र लिखना

(C) पैकेज भेजना

(D) तस्वीर बनाना

Option (B) पत्र लिखना

439. मोशन पिक्चर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है ?

(A) ड्राइंग

(B) कंप्यूटर डिज़ाइन

(C) वीडियो एडिटिंग

(D) पेंटिंग

Option (C) वीडियो एडिटिंग

440. निम्नलिखित में से कौन-सा ईमेल का भाग नहीं है ?

(A) (_)

(B) ()

(C) (.)

(D) (@)

Option (B) ()



Share:

Telegram
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Table of Contents

Rajasthan Govt Jobs

Admit Card

Result