500+ Computer GK Questions | Computer GK In Hindi

Computer GK Questions

कंप्यूटर से संबंधित वे सभी सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी हैं। एसएससी, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस पीओ, आरबीआई, टीईटी, सीटीईटी, यूपीएससी, आदि जैसे सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में किए गए कंप्यूटर जीके प्रश्नों का संग्रह।

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके | Computer GK Question

361. इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है ?

(A) जावा(java)

(B) पास्कल

(C) कोबोल

(D) बेसिक

Option (A) जावा(java)

362. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है ?

(A) लैपटॉप कंप्यूटर

(B) डेस्कटॉप कंप्यूटर

(C) सुपर कंप्यूटर

(D) वेब सर्वर्स

Option (D) वेब सर्वर्स

363. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?

(A) मशीन लैंग्वेज

(B) C

(C) BASIC

(D) हाई लेवल लैंग्वेज

Option (A) मशीन लैंग्वेज

364. निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है ?

(A) लो लेवल लैंग्वेज

(B) हाई लेवल लैंग्वेज

(C) एसेंबिल लैंग्वेज

(D) मशीन लैंग्वेज

Option (B) हाई लेवल लैंग्वेज

365. गलती एक एल्गोरिदम है जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे क्या कहते हैं ?

(A) लॉजिकल एरर

(B) कम्पाइलर एरर

(C) मशीन एरर

(D) ये सभी

Option (A) लॉजिकल एरर

366. मशीन लैंग्वेज क्या प्रयोग करती है ?

(A) इंग्लिश लैंग्वेज कोड

(B) न्यूमैरिक कोड

(C) जावा लैंग्वेज

(D) ये सभी

Option (B) न्यूमैरिक कोड

367. कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं ?

(A) हेक्साडेसिमल

(B) ओक्टल

(C) बाइनरी

(D) दशमलव

Option (C) बाइनरी

368. निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है ?

(A) KB

(B) TB

(C) MB

(D) GB

Option (B) TB

369. बिट किसका लघु रूप है ?

(A) मेगाबाइट

(B) बाइनरी लैंग्वेज

(C) बाइनरी डिजिट

(D) बाइनरी नंबर

Option (C) बाइनरी डिजिट

370. एक बाइट से कितने विकल्प होते हैं ?

(A) 64

(B) 16

(C) 8

(D) 512

Option (C) 8

371. कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है ?

(A) बिट

(B) बाइट

(C) मेगाबाइट

(D) ये सभी

Option (A) बिट

372. माइक्रोसॉफ्ट का नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है ?

(A) विन्डोज- 7

(B) विन्डोज कम्पनी

(C) विस्टा

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) विन्डोज- 7

373. बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते हैं ?

(A) 1

(B) 4

(C) 2

(D) 8

Option (C) 2

374. अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं ?

(A) अल्फा सिस्टम

(B) नंबर सिस्टम

(C) बाइट सिस्टम

(D) कोडिंग सिस्टम

Option (D) कोडिंग सिस्टम

375. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?

(A) बाइट

(B) बिट

(C) मेगाबाइट

(D) फाइल

Option (B) बिट

376. लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है ?

(A) एक विशेष सीडी

(B) एक सॉफ्टवेयर

(C) एक प्रकार का सर्किट

(D) एक कंप्यूटर गेम

Option (C) एक प्रकार का सर्किट

377. कंप्यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्टोर किया जाता है ?

(A) डिजिटल डाटा

(B) एनालाग डाटा

(C) मॉडेम डाटा

(D) वाट्स डाटा

Option (A) डिजिटल डाटा

378. कौन सा एक प्रोग्राम है जिससे कंप्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है ?

(A) ऍप्लिकेशन

(B) ऑपरेटिंग सिस्टम

(C) नेटवर्क

(D) यूटिलिटी

Option (D) यूटिलिटी

379. प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?

(A) बाइट

(B) बग

(C) यूनिट प्रॉब्लम

(D) प्रोग्रामिंग एरर

Option (B) बग

380. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है ?

(A) प्रोग्राम

(B) सूचना

(C) वेबसाइट

(D) ऑब्जेक्ट

Option (B) सूचना

381. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है ?

(A) टेस्टिंग

(B) डीबगिंग

(C) कम्पाइलिंग

(D) रनिंग

Option (B) डीबगिंग

382. कंप्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ?

(A) सॉफ्टवेयर

(B) हार्डवेयर

(C) की-बोर्ड

(D) मॉनिटर

Option (B) हार्डवेयर

383. DOS का पूरा नाम क्या है ?

(A) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम

(B) डिस्क ऑफ सिस्टम

(C) डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम

(D) डोर ऑपरेटिंग सिस्टम

Option (A) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम

384. इसमें विषम शब्द है ?

(A) MS-DOX

(B) ACCESS

(C) UNIX

(D) WINDOWS 98

Option (B) ACCESS

385. यूनिक्स का विकास कब हुआ ?

(A) 1960

(B) 1965

(C) 1969

(D) 1975

Option (C) 1969

386. यूनिक्स की मुख्य भाषा है ?

(A) बेसिक

(B) कोबोल

(C) जावा

(D) एसेंबली

Option (D) एसेंबली

387. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता जाता है ?

(A) ऍप्लिकेशन

(B) सिस्टम

(C) प्रोग्राम

(D) पैकेज

Option (A) ऍप्लिकेशन

388. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है ?

(A) सिस्टम

(B) ऍप्लिकेशन

(C) प्रोग्राम

(D) मेमोरी

Option (A) सिस्टम

389. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है ?

(A) निम्नस्तरीय भाषा

(B) उच्चस्तरीय भाषा

(C) पास्कल भाषा

(D) कोबोल भाषा

Option (A) निम्नस्तरीय भाषा

390. कंप्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं ?

(A) सॉफ्टवेयर पैकेज

(B) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम

(C) सॉफ्टवेयर सिस्टम

(D) सॉफ्टवेयर भाषा

Option (A) सॉफ्टवेयर पैकेज

391. यूनिक्स की विशेषताएँ क्या है ?

(A) जानसन

(B) केन थामसन

(C) रमावर्त कैथरीन

(D) रॉर्ड फेन्सन

Option (B) केन थामसन

392. कंप्यूटर की असेम्बली भाषा में लिखे गये प्रोग्राम को मशीन भाषा में बदलने का काम करता है ?

(A) कम्पाइलर

(B) असेम्बलर

(C) इंटरप्रिंटर

(D) प्रोसेसर

Option (B) असेम्बलर

393. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है ?

(A) इंटरनेट

(B) इंटरकॉम

(C) ईप्रोम

(D) इंटरफेस

Option (D) इंटरफेस

394. प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये मूल प्रोग्राम को क्या कहा जाता है ?

(A) यूथ प्रोग्राम

(B) फर्म प्रोग्राम

(C) स्त्रोत प्रोग्राम

(D) लूप प्रोग्राम

Option (C) स्त्रोत प्रोग्राम

395. किस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कंप्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं ?

(A) एम. एस. डॉस

(B) टाइम शेयरिंग

(C) विंडोज

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) टाइम शेयरिंग

396. ओरेकल (Oracle) है ?

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम

(B) डाटाबेस सॉफ्टवेयर

(C) शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) डाटाबेस सॉफ्टवेयर

397. टैली (Tally) सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है ?

(A) नेटवर्किंग

(B) संचार

(C) एकाउंटिंग

(D) DTP

Option (C) एकाउंटिंग

398. C.D.A का तात्पर्य है ?

(A) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन

(B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन

(C) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन

(D) ये सभी

Option (B) कंप्यूटर एडेड डिजाइ