कंप्यूटर से संबंधित वे सभी सामान्य ज्ञान के प्रश्न जो सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी हैं। एसएससी, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस पीओ, आरबीआई, टीईटी, सीटीईटी, यूपीएससी, आदि जैसे सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में किए गए कंप्यूटर जीके प्रश्नों का संग्रह।
कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | कंप्यूटर जीके | Computer GK Question
1. विन्डोज विस्टा के बाद कौन सा ओपरेटिंग सिस्टम आया है ?
( A ) Windows – 7
( B ) Windows – 8
( C ) Windows – XP
( D ) Ms – Dos
2. विन्डोज -7 इनमें से किस File Format को Support करता है ।
( A ) NTFS
( B ) BSD
( C ) EXT
( D ) उपरोक्त सभी
3. विन्डोज – ऑपरेटिंग सिस्टम किस को Manage करता है ।
( A ) Memory
( B ) Processor
( C ) I/O Devices
( D ) उपरोक्त सभी
4. विन्डोज -7 में फोल्डर के अन्दर फोल्डर को कहा जाता है ।
( A ) Directory
( B ) File
( C ) Sub – Folder
( D ) उपरोक्त सभी
5.——————–एक कंटेनर होता है जिसमें आप फाइल को स्टोर कर सकते है ।
( A ) Icon
( B ) Desktop
( C ) Folder
( D ) File
6. किसी फाइल के तुरन्त खोलने के लिए डेस्कटॉप पर उसकी लोकेशन का —————तैयार करते
( A ) Folder
( B ) Shortcut Icon
( C ) 1 & 2
( D ) उपरोक्त सभी
7.——————-एक Back Ground Software है जिसकी मदद से कम्प्यूटर अपने आंतरिक संसाधनो को व्यवस्थित करता है
( A ) Application S / W
( B ) Utility Programme
( C ) Uniray S / W
( D ) Special S / W
8. निम्न में से Windows – 7 का System Icon नहीं है
( A ) Recycle Bin
( B ) Computer
( C ) Ms – Word
( D ) Network
9. ऑपरेटिंग सिस्टम को कम्प्यूटर की मेमोरी में लोड़ करने को कहा जाता है
( A ) Booting
( B ) Load
( C ) DOS – Pront
( D ) Symbol
10. Window की व्यवस्था एवं अन्य सूचनाओं को Store करते हुए Computer को पुनः प्रारंभ करने वाला विकल्प है
( A ) Shutdown
( B ) Restart
( C ) Standby
( D ) Restart in MS DOS Mode
11. Windows – 7 में F5 का क्या कार्य है
( A ) Shutdown
( B ) Refresh
( C ) Standby
( D ) उपर्युक्त सभी
12. MS – Paint Application में वक्रीय रेखा को ड्रा करने के लिए———–आइकन पर क्लिक करते है ।
( A ) कर्व
( B ) लाइन
( C ) पॉलिगन
( D ) रैक्टैंगल
13. यदि आप किसी एक फाइल को ‘ डाक्यूमेंन्ट ‘ फोल्डर से Cut कर म्यूजिक ‘ फोल्डर में Paste करते है तो
( A ) आप उस फाइल को केवल ‘ म्यूजिक ‘ फोल्डर में पा सकते है ।
( B ) आप उस फाइल को डॉक्यूमेंट ‘ फोल्डर में पा सकते है ।
( C ) आप उस फाइल को म्यूजिक व डाक्यूमेन्ट ‘ फोल्डर दोनो जगह पा सकते है
( D ) आप उस फाइल को म्यूजिक ‘ व ‘ डाक्यूमेन्ट ‘ फोल्डर दोनो मे नहीं पा सकते
14. स्क्रीन के सबसे निचले भाग पर आप जो एक लम्बा सा बार ( दंडाकृति ) देखते है
( A ) Task Bar
( B ) Tital Bar
( C ) Menu Bar
( D ) Space Bar
15. विन्डोज में————एक पावर सेविग की व्यवस्था है ।
( A ) लॉग ऑफ
( B ) स्लीप
( C ) रिस्टार्ट
( D ) लॉक
16. स्क्रीन पर———–एक आयताकार भाग है जिस पर सूचना और अन्य प्रोग्राम प्रदर्शित किये जाते है
( A ) आइकन
( B ) डेस्कटॉप
( C ) विंडो
( D ) पैनल
17. एक बेसिक टेक्सट एडिटिंग प्रोग्राम है और सामान्य रूप से इसका उपयोग टेक्स्ट फाइल देखने व एडिट करने के लिए होता है
( A ) Calculator
( B ) Notepad
( C ) Address Book
( D ) Patt
18. विन्डोज ऐरो क्या है ?
( A ) Windows – XP के लिए ग्राफीकल यूजन इन्टरफेस है ।
( B ) Windows -7 के लिए ग्राफीकल यूजन इन्टरफेस है ।
( C ) एप्लीकेशन प्रोग्राम है ।
( D ) उपरोक्त सभी
19 .————————–एक ऑपरेटिंग सिस्टम का काम है
( A ) कई सारे उपयोगी कमांड को आसानी से संपादित करना
( B ) कम्प्यूटर के मौलिक स्तर को कंट्रोल करना
( C ) एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस द्वारा सेवा के लिए अनुरोध करना
( D ) उपरोक्त सभी
20. विंडोज——————पर आधारित है ।
( A ) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
( B ) एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस
( C ) क्लिपबोर्ड
( D ) उपर्युक्त सभी
21.—————का मतलब ऑपरेटिंग सिस्टम से एक ही समय में एक से अधिक एप्लीकेशनों को चलाने की क्षमता
( A ) बूटिंग
( B ) कोपिंग
( C ) पेस्टिंग
( D ) मल्टी – टास्किंग
22.———————-डेटा आवश्यकताओं का अनुमान करते हुए हाई डिस्क के निष्पादन में सुधार करता है ।
( A ) डिस्क कैचिंग
( B ) डिस्क डीफ्रेग्मेट
( C ) डिस्क राईटिंग
( D ) उपर्युक्त सभी
23. जी.यू आई . का विस्तृत रूप है
( A ) ग्राफीकल यूजर इस्टालेशन
( B ) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
( C ) ग्राफीकल यूनिवर्सल इंटरफेस
( D ) जनरल यूटिलीटी इंटरफेस
24. B.P.S. का मतलब है
( A ) हर एक सेकण्ड के लिए बिट्स
( B ) हर एक भाग के लिए बिट्स
( C ) हर एक सेकण्ड के लिए बैन्ड बिट्स
( D ) उपर्युक्त सभी
25. विन्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम में स्क्रीन के लिए किसी भी हिस्से तक आसानी से पहुँचने में——————–प्रयोग होता है
( A ) की बोर्ड
( B ) चूहा
( C ) माउस
( D ) जायस्टिक
26. ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य है
( A ) पेरिफेरियल डिवाइस तक पहुँचने को कंट्रोल करना
( B ) मेमोरी का प्रबंधन करना
( C ) मौलिक स्तर पर कम्प्यूटर को तैयार करना
( D ) उपर्युक्त सभी
27. डेस्कटॉप पर छोटे – छोटे ग्राफिक होते है , जिन्हे——————कहते है
( A ) आइकन
( B ) पिक्चर
( C ) विंडो
( D ) लोगो
28. लीनिक्स एक————-ऑपरेटिंग सिस्टम है ।
( A ) विंडोज
( B ) माइक्रोसॉफ्ट
( C ) मैक
( D ) ओपनसोर्स
29. यूनिट के रूप में save सूचना का कलेक्शन होता है
( A ) फोल्डर
( B ) पाथ
( C ) फाइल
( D ) फाइल एक्सटेंशन
30 टैब कुंजी का प्रयोग———–के लिए किया जा सकता है
( A ) कर्सर को स्क्रीन में नीचे लाने
( B ) स्क्रीन में कर्सर को मूव करने
( C ) पैराग्राफ को इंडेट करने
( D ) केवल 2 और 3
31. .bas , .doc और .htm किसके उदाहरण है
( A ) डोमेन
( B ) एक्सटेंशन
( C ) डाटाबेस
( D ) प्रोटोकॉल
32.—————में स्टोर कर के फाइलो को आर्गेनाइज किया जाता हैं
( A ) फोल्डर्स
( B ) एक्सेस कोड
( C ) डाटाबेस
( D ) टेबल्स
33. Save डाक्यूमेंट को कहा जाता है
( A ) फोल्डर
( B ) वर्ड
( C ) प्रोजेक्ट
( D ) फाइल
34. कम्प्यूटर को बताता है , कि इसके कम्पोनेट्स का Use कैसे किया जाए ।
( A ) नेटवर्क
( B ) यूटिलिटी
( C ) ऑपरेटिंगस सिस्टम
( D ) एप्लिकेशन प्रोग्राम
35. रिलेटेड फाइलों के कलेक्शन को कहा जाता है
( A ) करैक्टर
( B ) फील्ड
( C ) रिकॉर्ड
( D ) डाटाबेस
36. माइक्रोसोफ्ट ऑफिस
( A ) एक एप्लिकेशन स्यूट है
( B ) शेयरवेयर है ।
( C ) ओपन – सोर्स सॉफ्टवेयर है ।
( D ) पब्लिक डोमेन सॉफ्टवेयर