Central Bank of India Recruitment 2021: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया CBI ने FLCC प्रभारी के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है | इसके तहत बारां (BARA) जिले के लिए FLCC इंचार्ज के पदके लिए भर्ती की जाएगी | कुशल एवं योग्य अभ्यर्थियों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा । इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2021 रखी गई है । FLCC भर्ती 2021 के लिए अधिक जानकारी आवेदक करने की प्रकिर्या के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरुर देखें।
Central Bank of India Recruitment 2021
Central Bank of India Bharti 2021 of Educational Qualifications view
एफएलसीसी (FLCC) के लिए आवेदन अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री होनी अनिवार्य है| इसके अतिरिक्त अधिक अनुभव होने पर प्राथमिकता दी जा सकती।
Central Bank of India Recruitment 2021of Application Fee
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने FLCC( एफएलसीसी ) भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क रखा ही नही गया है ।
Central Bank of India Recruitment 2021 of Age Limit view
CBI में FLCC(एफएलसीसी) की भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थी की आयु 65 साल से कम होनी आवश्यक है । आयु की गणना 31 मार्च 2021 के आधार पर मानी जाएगी |
Central Bank of India Recruitment 2021of Selection process
योग्य आवेदकों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। आवेदकों का चयन करने का निर्णय पूर्णता बैंक के अनुसार होगा और अधिक जानकारी पाने के लिए ओफिसियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें।
अर्हता प्राप्त आवेदक अनेक्जर-ए में दिए गए फार्मेट में आवेदन पत्र भरें एक लिफाफे में आवेदन रखकर लिफाफे के उपर “Application for the post of Recruitment as Director/Counselor for FLCC on contract” लिखकर निचे दिए गये पते पर भेजे सकते है |
पता; क्षेत्रीय प्रबन्धक, सेन्ट्रल बैक ऑफ इण्डिया, क्षेत्रीय कार्यालय, होटल एयरलाइन्स बिल्डिंग, एम बी एस अस्पताल के सामने, नयापुरा कोटा 324001
Important Links view
Last date Offline Application form | 31 May 2021 |
Application Form | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
(ADDRESH OF CBI NYAPUR COTA– 3/B, Hotel Airlines Building, Civil Lines, Nayapura, Kota, Rajasthan 324001)
क्या हम आपको “Central Bank of India Recruitment 2021(FLCC) एफएलसीसी इंचार्ज के पदों के लिए निकली भर्ती, डायरेक्ट इंटरव्यू से चयन होगा” पसंद करते हैं? अधिक नवीनतम नौकरी अधिसूचनाओं के लिए, प्रवेश पत्र, परिणाम, उत्तर कुंजी और जीके प्रश्नोत्तरी लगातार हमारी साइट को नियमित रूप से जांचें। आपको यह लेख पसंद आया तो कृपया ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से साझा करना न भूलें। theeducationking.com पर आने के लिए बहुत कुछ