1200+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में

Most Important Biology GK Questions In Hindi

281 शकरकन्द ( sweet potato ) समजात होता है

( A ) आलू के

( B ) कोलोकेसिया के

( C ) अदरक के

( D ) शलजम के

Option ( D ) शलजम के

282 निम्नलिखित पद अध्ययन द्वारा DNA के आनुवंशिक पदार्थ होने का असंदिग्ध प्रमाण प्राप्त होता है ।

( A ) जीवाणु

( B ) कवक

( C ) वायरॉइड

( D ) जीवाणुवीय विषाणु

Option ( D ) जीवाणुवीय विषाणु

283 सही अथवा गलत के रूप में निम्नलिखित चार कथनों पर विचार कीजिए

 I मॉस की तुलना में लिवरवर्ट्स में बीजाणुद्भिद अधिक विकसित होता है ।

II साल्वीनिया विषम बीजाणुक होता है ।

III बीजधारण करने वाले सभी पादपों में जीवन – चक्र डिप्लॉण्टिक प्रकार का होता है ।

IV पाइनस में नर एवं मादा शंकु पृथक – पृथक वृक्षों पर उत्पन्न होते है । उपरोक्त में असत्य कथन है ।

( A ) कथन I तथा III

( B ) कथन I तथा IV

( C ) कथन II तथा III

( D ) कथन I तथा II

Option ( B ) कथन I तथा IV

284 सिलैजिनेला तथा साल्वीनिया कोबीजीय प्रवृति ( seed habit ) के उद्विकास की ओर एक महत्वपूर्ण चरण के रूप में देखा जाता है क्योकि

( A ) मादा युग्मकोद्भिद् स्वतन्त्र होता है और इसका बीजों की भाति प्रकीर्णन होता       है

( B ) मादा युग्मकोद्भिद में स्त्रीधानी का अभाव होता है ।

( C ) दीर्धबीजाणु भ्रूणपोष तथा बीजपत्रों द्वारा घिरा हा भ्रूण प्रदर्शित करते है ।

( D ) भ्रूण मादा युग्मकोद्भिद् में विकसति होता है , जो कि जनक बीजाणुद्भिद् पर लगा रहता है ।

Option ( D ) भ्रूण मादा युग्मकोद्भिद् में विकसति होता है , जो कि जनक बीजाणुद्भिद् पर लगा रहता है ।

285 आवृतबीजियों में क्रियात्मक गुरूबीजाणु निम्नलिखित में से किसके रूप में विकसित होता हैं ?

 ( A ) भ्रूण कोश

( B ) बीजाण्ड

( C ) भ्रूणपोष

( D ) पराग कोश

Option ( A ) भ्रूण कोश

286 कायिक जनन ( vegetative reproduction ) तथा असंगजनन ( apomixis )  में एक समान है

( A ) दोनों ही केवल द्विबीजपत्री पौधों पर लागू होते है ।

( B ) दोनो में ही पुष्पन प्रावस्था छोड दी जाती है ।

( C ) दोनो क्रियाएँ पूरे वर्ष होती है ।

( D ) दोनो के द्वारा जनक के समान सन्तति उत्पन्न होती है ।

Option ( D ) दोनो के द्वारा जनक के समान सन्तति उत्पन्न होती है ।

287 निम्नलिखित में से कौन पौधों के लिए अनिवार्य खनिज तत्व ( essential mineral element ) नहीं है ।

( A ) लौह

( B ) मैग्नीज

( C ) कैडमियम

( D ) फॉस्फोरस

Option ( C ) कैडमियम

288 किसी भौगोलिक क्षेत्र की जैव – विविधता प्रदिर्शत करती है

( A ) क्षेत्र में पाई जाने वाली संकटग्रस्त ( endangered ) जातियाँ

( B ) क्षेत्र में निवास करने वाले जीवों की विविधता

( C ) क्षेत्र में पाई जाने वाली प्रभावी जातियों में उपस्थित आनुवंशित विविधता

( D ) क्षेत्र की एण्डेमिक जातियाँ

Option (B) क्षेत्र में निवास करने वाले जीवों की विविधता

289 निम्नलिखित में से किसे अन्तःकला तन्त्र ( endo – membrane system ) का भाग नही माना जाता है

( A ) गॉल्जी सम्मिश्र

( B ) परऑक्सीसोम

( C ) रिक्तिका

( D ) लाइसोसोम

Option ( B ) परऑक्सीसोम

290 जीवविज्ञान के इतिहास में ‘ हयूमन जीनोम प्रोजेक्ट ‘ ने निम्नलिखित के विकास में योगदान दिया है ।

( A ) बायोटेक्नोलॉजी

( B ) बायोमॉनीटरिंग

( C ) बायोइन्फॉर्मेटिक्स

( D) बायोसिस्टेमेटिक्स

Option ( C ) बायोइन्फॉर्मेटिक्स

291 मनुष्य में युग्मनज कोशिका की निम्नलिखित में से कौन सी दशा में एक सामान्य मादा शिशु जन्म लेगा ।

( A ) दो X- गुणसूत्र

( B ) केवल एक Y- गुणसूत्र

( C ) केवल एक X- गुणसूत्र

( D ) एक X तथा एक Y -गुणसूत्र

Option ( A ) दो X- गुणसूत्र

292 निम्नलिखित में से कौन जल के प्रकाश अपधटन हेतु अनिवार्य तत्व है ।

( A ) मैग्नीज

( B ) जिंक

( C ) ताँबा

( D ) बोरॉन

Option ( A ) मैग्नीज

293 निम्नलिखित में से किस तकनीक ने जीवित जीवों के आनुवंशिक अभियन्त्रण को सम्भव बना दिया है ।

( A ) पुनर्योजी DNA तकनीक ( recombinant DNA technique )

( B ) X- किरण विवर्तन ( X – ray difraction )

( C ) भारी समस्थानिक नामांकन ( heavier isotope labelling )

( D ) संकरण ( hybridization )

Option ( A ) पुनर्योजी DNA तकनीक ( recombinant DNA technique )

294 बिन्दुस्रवण ( guttation ) परिणाम है

( A ) विसरण का ( diffusion )

 ( B ) वाष्पोत्सर्जन का ( transpiration )

 ( C ) परासरण का ( osmosis )

 ( D ) मूल दाम का ( root prwssure )

Option ( D ) मूल दाम का ( root prwssure )

295 निम्नलिखित में से कौन सजीवों का एक अनन्य लक्षण है ।

( A ) पृथक उपापचयी अभिक्रियाएँ इन विट्रों होती है ।

( B ) केवल भीतर से भार ( Mass ) में वृद्धि

( C ) पर्यावरण में धटित होने वाली घटनाओं का संज्ञान ( perception ) एवं उनकी स्मृति

( D ) बाहरी सतह एवं भीतर दोनों ओर से पदार्थों के एकत्रण द्वारा भार ( Mass ) में वृद्धि

Option ( C ) पर्यावरण में धटित होने वाली घटनाओं का संज्ञान ( perception ) एवं उनकी स्मृति

296 निम्नलिखित में से कौन एक सूक्ष्मजीव तथा उसके व्यावसायिक उत्पाद का सही मेल नहीं है ।

( A ) यीस्ट स्टेटिन्स

( B ) एसीटोबैक्टर एसीटी एसीटिक अम्ल

( C ) क्लॉस्ट्रीडियम – लैक्टिक अम्ल  

( D ) एस्परजिलस नाइगर – सिट्रिक अम्ल

Option ( C ) क्लॉस्ट्रीडियम – लैक्टिक अम्ल

297. निम्नलिखित में से किसे वर्गिकी का पितामह कहा जाता है ?

(A) एंग्लर

(B) लीनियस

(C) अरस्तू

(D) लैमार्क

Option (B) लीनियस

298. सूक्ष्मजीव मिलते हैं ?

(A) रेतली मिट्टी में

(B) लवण युक्त पानी में

(C) दलदल भूमि में

(D) इन सभी में

Option (D) इन सभी में

299. विषाणु वृद्धि करता है ?

(A) जीवित कोशिका में

(B) चीनी के विलयन में

(C) मृत शरीर में

(D) पानी में

Option (A) जीवित कोशिका में

300. साबूदाना किससे बनाया जाता है ?

(A) पाइनस

(B) सेड्रस

(C) जूनीपेरस

(D) साइकस

Option (D) साइकस

301. फलों का अध्ययन कहलाता है ?

(A) फिनोलॉजी

(B) पोमोलॉजी

(C) एग्रेस्टोलॉजी

(D) एन्थोलॉजी

Option (B) पोमोलॉजी

302. द्धिनाम पद्धति के प्रतिपालक हैं ?

(A) डार्विन

(B) थियोफ्रेस्ट्स

(C) लीनियस

(D) हिप्पोक्रेटस

Option (C) लीनियस

303. जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की ?

(A) रॉबर्ट कोच

(B) लुई पश्चाार

(C) ल्यूवेनहॉक

(D) रॉबर्ट हुक

Option (C) ल्यूवेनहॉक

304. जिन पोधें पर बीज बनतें हैं किन्तु पुष्प नहीं लगते क्या कहलाते हैं ?

(A) ब्रायोफाइट्स

(B) टेरिफाइट्स

(C) आवृतबीजी

(D) अनावृतबीजी

Option (D) अनावृतबीजी

305. जीवाणुओं की साधारण आकृति क्या होती है ?

(A) सर्पिल

(B) गोल

(C) छड़ रूपी

(D) कौमा रूपी

Option (C) छड़ रूपी

306. जो जीवाणु आकर में सबसे छोटे होते हैं क्या कहलाता है ?

(A) वाईब्रियो

(B) गोलाणु

(C) दण्डाणु

(D) स्पाइरिला

Option (B) गोलाणु

307. निम्नलिखित में से कौन सा रोग बैक्टीरिया से होता है ?

(A) पीलिया

(B) तपेदिक

(C) चेचक

(D) ये सभी

Option (B) तपेदिक

308. मानव की आंत में पाया जाने वाला जीवाणु है ?

(A) एशररीशिया कोलाई

(B) कोरीनो बैक्टीरियम

(C) वाइब्रियो कौलेरी

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) एशररीशिया कोलाई

309. एण्टीबायोटिक्स अधिकांशतया पाये जाते है ?

(A) आवृत्तबीजियों में

(B) कवकों में

(C) विषाणुओं में

(D) जीवाणुओं में

Option (D) जीवाणुओं में

310. निम्न में से सबसे छोटा जीव है ?

(A) माइकोप्लाज्मा

(B) यीस्ट

(C) विषाणु

(D) जीवाणु

Option (A) माइकोप्लाज्मा

311. निम्नलिखित में से कौन सा रोग जीवाणु के कारण होता है ?

(A) पेचिस

(B) हैजा

(C) चेचक

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) हैजा

312. निम्नलिखित में से किसके द्वारा दूध खट्टा होता है ?

(A) वाइरस

(B) बैक्टीरिया

(C) निमेटोड

(D) प्रोटोजोआ

Option (B) बैक्टीरिया

313. निम्नलिखित में से कौन सा रोग जीवाणु संक्रमण के कारण होती है ?

(A) पेचिस

(B) दम्मा

(C) कुष्ठ

(D) ये सभी

Option (C) कुष्ठ

314. सर्वप्रथम विषाणु की खोज किसने की ?

(A) इवानोवस्की

(B) एडवर्ड जेनर

(C) लीनियस

(D) स्मिथ

Option (A) इवानोवस्की

315. चेचक के लिए टीके का विकास किया था ?

(A) मिलस्टीन ने

(B) एडवर्ड जेनर ने

(C) लई पाश्चर ने

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) एडवर्ड जेनर ने

316. दूध के दही के रूप में जमने का कारण है ?

(A) लैक्टोबैसिलस

(B) माइक्रोबैक्टीरियम

(C) खमीर

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) लैक्टोबैसिलस

317. निम्न में से कौन स्वपोषी होता है ?

(A) शैवाल

(B) विषाणु

(C) कवक

(D) प्रोटोजोआ

Option (A) शैवाल

318. टिक्का रोग किसमें होता है ?

(A) ज्वार

(B) गन्ना

(C) चावल

(D) मूंगफली

Option (D) मूंगफली

319. H.I.V द्वारा होने वाला रोग है ?

(A) कैंसर

(B) क्षय रोग

(C) आतशक

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (C) आतशक

320. निम्नलिखित में से कौन सा रोग विषाणु के कारण होता है ?

(A) मलेरिया

(B) यक्ष्मा

(C) चेचक

(D) पीलिया

Option (C) चेचक

Share:

Telegram
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

17 thoughts on “1200+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में”

  1. जीव विज्ञान से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में आपने बहुत अच्छी जानकारी दी धन्यवाद सर जी

    Reply
  2. हेलो बहुत अच्छा लगा क्वेश्चन क्वेश्चन बहुत अच्छा था

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Table of Contents

Rajasthan Govt Jobs

Admit Card

Result