1200+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में

Most Important Biology GK Questions In Hindi

161 जैव रासायनिक ऑक्सीजन माँग का मापन किया जाता है
( A ) मलवाही जल में कार्बनिक पदार्थो की मात्रा का अनुमान

 ( B ) तेलचालित ऑटोमोबाइल इन्जनों की कार्यक्षमता निकालने हतु

 ( C ) व्यापारिक स्तर पर दही के उत्पादन में सैकेरोमाइसीज सेरेविसी की सक्रियता के मापन हेतु

 ( D ) RBCs द्वारा ऑक्सीजन वहन करने की क्षमता के मापन हेतु

Option (A) मलवाही जल में कार्बनिक पदार्थो की मात्रा का अनुमान 

162 निम्नलिखित में से कौन डी.एन.ए. में अनुलेखन इकाई transcription unit ) का एक भाग नहीं है ?

 ( A ) प्रेरक

 ( B ) समापक

 ( C ) वर्धक

 ( D ) संरचनात्मक जीन

Option ( A)  प्रेरक

 163 सड़क दुर्घटना में धायल अज्ञात रूधिर समूह वाले किसी व्यक्ति को तुरन्त रूधिर चढ़ाने की आवश्यकता है उसका एक डॉक्टर मित्र तुरनत अपना रूधिर दान करने का प्रस्ताव रखता है । रूधिरदाता का रूधिर समूह क्या होगा ?

 ( A ) रूधिर समूह B

 ( B ) रूधिर समूह AB

 ( C ) रूधिर समूह O

 ( D ) रूधिर समूह A

Option ( C)  रूधिर समूह O

 164 निम्नलिखित में से किस प्रकार के भोजन के उपयोग द्वारा विटामिन- A की अल्पताजन्य अन्धता को रोका जा सकता है ।

 ( A ) ‘ फ्लेवर सेवर टमाटर

 ( B ) कैनोला

 ( C ) सुनहरा चावल

 ( D ) Bt बैंगन

Option (C) सुनहरा चावल

165 निम्न लिखित में से किसमें स्वयुग्मन ( autogamy ) तथा सजात पुष्पी परागण ( geitonogamy ) दोनोंही नहीं पाए जाते है ।

 ( A ) पपीते में

 ( B ) खीरें में

 ( C ) अरण्ड में

 ( D ) मक्का में

Option (A ) पपीते में

166 टमाटर तथा नींबू में बीजाण्डन्यास होता है ।

 ( A ) भित्तीय

 ( B ) मुक्त केन्द्रीय

 ( C ) सीमान्त

 ( D ) स्तम्भीय

Option (D)  स्तम्भीय

 167 खाली कमरे में प्रवेश करते हुए एक व्यक्ति दरवाजा खोलने पर अचानक अपने सामने एक सॉप को देखता है । उसके न्यूरो – हॉर्मोनल नियन्त्रण तन्त्र पर निम्नलिखित में से क्या प्रभाव पड़ेगा ।

 ( A ) अनुकम्पी ( सिम्पेथेटिक ) तन्त्रिता तन्त्र सक्रिय हो जाएगा और एड्रीनल मेड्यूला से एपीनेफीन तथा नॉर एपीनेफीन हॉर्मोन मुक्त होगें ।

 ( B ) न्यूरोट्रान्समिटर्स शीध्रता से विदर के पार विसरित होकर तन्त्रिकीय आवेग का संचरण करेगें ।

 ( C ) हाइपोथैलेमस मस्तिष्क के परनुकम्पी ( पैरासिम्पेथेटिक ) भाग कोसक्रिय कर देता

 ( D ) अनुम्पी ( सिम्पेथेटिक ) तंन्त्रिता तन्त्र सक्रिय हो जाएगा । और एड्रीनल कॉर्टिक्स से एपीनेफीन तथा नॉर एपीनेफीन हॉर्मोन मुक्त होगें ।

Option (A ) अनुकम्पी ( सिम्पेथेटिक ) तन्त्रिता तन्त्र सक्रिय हो जाएगा और एड्रीनल मेड्यूला से एपीनेफीन तथा नॉर एपीनेफीन हॉर्मोन मुक्त होगें ।


 168 निम्न लिखित में से कौन एक परितन्त्र में गैसीय जैव – भू – रासायनिक चक्र नहीं है ।

 ( A ) सल्फर चक्र

 ( B ) फॉस्फोरस चक्र

 ( C ) नाइट्रोजन चक्र

 ( D ) कार्बन चक्र

Option (B)  फॉस्फोरस चक्र

169 निम्नलिखित में से कौन एक कार्बनिक पदार्थ है , जो वातावरण की उत्यन्त विषम परिस्थितियों को भी झेल सकता है । तथा किसी भी एन्जाइम द्वारा अपघटित नहीं होता है ।

 ( A ) क्यूटिकल

 ( B ) स्पोरोपाफलेनिन

 ( C ) लिग्निन

 ( D ) सेलुलोस

Option (B) स्पोरोपाफलेनिन

170 साइकस तथा एडिएण्टम निम्नलिखित की उपस्थिति में समानता प्रदर्शित करते है ।

 ( A ) बीज

 ( B ) गतिशील शुक्राणु

 ( C ) एधा

 ( D ) वाहिकाएँ

Option(B)  गतिशील शुक्राणु

 171 साइमोस पुष्पक्रम पाया जाता है ।

 ( A ) सोलेनम में

 ( B ) सेसबानिया में

 ( C ) ट्राइफोलियम में

 ( D ) बॅसिका में

Option (A)  सोलेनम में

172 राइबोसोमल आर.एन.ए. का सक्रिय रूप से संश्लेषण होता है ।

 ( A ) लाइसोसाम में

 ( B ) केन्द्रिका में

 ( C ) केन्द्रकदव्य में

 ( D ) राइबोसो में

Option (B) केन्द्रिका में

173 युग्मक निर्माण के दौरान , एन्जाइम रीकॉम्बीनेस , निलिखित के समय भाग लेता है ।

 ( A ) मध्यवस्था

 ( B ) पश्चावस्था- II

 ( C ) पूर्वावस्था -I

 ( D ) पूर्वावस्था- II

Option (C)  पश्चावस्था- II

 174 निम्नलिखित खाद्य श्रृंखला में सम्भावित कड़ी ‘ A ‘ की सही पहचान कीजिए । पादप कीट – मेंढक + A बाज

 ( A ) खरगोश

 ( B ) भेडिया

 ( C ) कोबरा

 ( D ) तोता

Option (C)  कोबरा

 175 पर्णावृन्त ( phyllode ) उपस्थित होता है ।

 ( A ) एस्पेरेगस में

 ( B ) यूफोर्बिया में

 ( C ) ऑस्ट्रेलियन अकेसिया में

 ( D ) ओपन्शिया में

Option (C) ऑस्ट्रेलियन अकेसिया में

176 मोनेस्कस परप्यूरियस एक यीस्ट हे जिसका प्रयोग व्यापारिक स्तर पर निम्नलिखित के उत्पादन हेतु क्रिया जाता है ।

 ( A ) इथेनॉल के

 ( B ) रूधिर वाहिकाओं से थक्कों को हटाने के लिए स्ट्रेप्टोकाइनेस के

 ( C ) सिट्रिक अम्ल के

 ( D ) रूधिर कोलेस्ट्रेरॉल को कम करने वाले स्टेटिन्स के

Option (D) रूधिर कोलेस्ट्रेरॉल को कम करने वाले स्टेटिन्स के

177 प्रकाश श्वसन के दौरान कोशिकांगों का सही क्रम है

 ( A ) हरितलवक- गॉल्जीकाय – माइटोकॉणिड्रया

 ( B ) हरितलवक- रूक्ष अन्तःप्रद्रव्यी जालिका –डिक्ट्यिोसोम्स

 ( C ) हरितलवक- माइटोकॉण्ड्रिया –परॉक्सीसोम

 ( D ) हरितलवक- रिक्तिका- परॉक्सीसोम

Option (C)  हरितलवक- माइटोकॉण्ड्रिया –परॉक्सीसोम

178 निम्न लिखित में से कौन सुमेलित है ?

 ( A ) पोषक पदार्थो का निष्क्रिय अभिगमन –ATP

 ( B ) एपोप्लास्ट- प्लाज्मोडस्मेटा

 ( C ) पोशियम त्वरित इम्मोबिलाइजेशन

 ( D ) धान के नवोद्भिदों मे बकाने रोग – एफ . स्कूग

Option (C)  पोशियम त्वरित इम्मोबिलाइजेशन

179 एक सामान्य दृष्टि वाला व्यक्ति जिसके पिता वर्णान्ध थे , एक ऐसी स्त्री से विवाह करता है , जिसके पिता भी वर्णान्ध थे । इस व्यक्ति को प्रथम सन्तान के रूप में एक पुत्री प्राप्त होती है । इस बच्चे के वर्णान्ध होने की कितनी सम्भावना है ?

 ( A ) 100 %

 ( B ) शून्य प्रतिशत

 ( C ) 25 %

 ( D ) 50 %

Option (B)  शून्य प्रतिशत

180 निम्न लिखित में से किस पुष्प के जायांग ( gynoecium ) में अनेक स्वतन्त्र स्त्रीकेसर ( pistils ) पाये जाते है ।

 ( A ) एलोय

 ( B ) टमाटर

 ( C ) पैपेवर

 ( D ) माइकेलिया

Option (D)  माइकेलिया  

181 निम्नलिखित में से कौन एक पारितन्त्र की क्रियात्मक इकाई नहीं है ।

 ( A ) ऊर्जा प्रवाह

 ( B ) अपधटन

 ( C ) उत्पादकता

 ( D ) स्तरण

Option (D)  स्तरण

 182 भारत में निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन जैव विविधता का हॉट- स्पॉट क्षेत्र है ?  

 ( A ) पूर्वी धाट                            

 ( B ) गंगा के मैदान

 ( C ) सुन्दरबन

 ( D ) पश्चिमी धाट

Option (D)  पश्चिमी धाट

183 निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?

 ( A ) टेरिडोफाइट्स के युग्मकोद्भिद में प्रोटीनीमल तथा पर्णिल अवस्थायें पायी जाती है

 ( B ) अनावृतबीजियों में मादा युग्मकोद्भिद स्वतन्त्र जीवी होता है ।

 ( C ) पुंधानीधर ( antheridiophores ) तथा स्त्रीधानीधर ( archegoniophores ) टेरिडोफाइट्स में पाए जाते है ।

 ( D ) टेरिडोफाइट्स में बीजीय प्रकृति ( seed habit ) की उत्पति देखी जा सकती है ।

Option (D)  टेरिडोफाइट्स में बीजीय प्रकृति ( seed habit ) की उत्पति देखी जा सकती है ।

184 ई . कोलाई तथा क्लेमाइडोमोनास में , निम्नलिखित में से किसके सम्बन्ध में कोई अन्तर नहीं पाया जाता है ?

 ( A ) राइबोसोम

 ( B ) गुणसूत्रीय संगठन

 ( C ) कोशिका भित्ति

 ( D ) कोशिक कला

Option (D)  कोशिक कला

185 सायनोबैक्टिीरिया को कहा जाता है ?

 ( A ) प्रोटोस्ट्स

 ( B ) सुनहरी शैवाल

 ( C ) स्लाइम मोल्ड्स

 ( D ) नीली – हरी – शैवाल

Option (D)    नीली – हरी – शैवाल

186 निम्नलिखित में से कौन कुमेलित है ?

 ( A ) दैहक संकरण ( सोमेटिक हाइब्रिडाइजेशन ) – दो भिन्न कोशिकाओं का संलयन

 ( B ) वाहक ( वेक्टर ) डी.एन.ए. – tRNA संश्लेषण का स्थल

 ( C ) सूक्ष्मप्रवर्धन ( माइक्रोप्रोपेगेशन ) – बड़ी संख्या में पौधों का इन विट्रो उत्पादन

 ( D ) कैलस- ऊतक संवर्धन में उत्पन्न कोशिकाओं का अव्यवस्थित पुंज

Option (B) वाहक ( वेक्टर ) डी.एन.ए. – tRNA संश्लेषण का स्थल 

187 विश्व में सर्वाधिक संख्या में जातियाँ पाई जाती है

 ( A ) कवकों की

 ( B ) मॉस की

 ( C ) शैवालों की

 ( D ) लाइकेन की

Option (A)  कवकों की

 188 निम्नलिखित विकल्पों में से किसमें , उदाहरण का प्रतिरक्षा के प्रकार के साथ सही प्रकार से मिलान किया गया है ?

 उदाहरण                                                        प्रतिरक्षा का प्रकार

 ( A ) पॉलीमॉर्कोन्यूक्लिर –  कोशिकीय अवरोध

        ल्यूकोसाइट्स तथा मोनोसाइट्स                          

 ( B ) एण्टी – टिटेनस तथा                             –  सक्रिय प्रतिरक्षा

प्रतिसंर्पउंश के इन्जेक्शन

 ( C ) मुख में लार तथा नेत्रों में अणु                 –  भौतिक अवरोध

 ( D ) मूत्र जनन मार्ग के एपीथीलियम स्तर       – कार्यिकीय अवरोध

की श्लेष्म परत तथा आमाशय में HCL

Option (A) 

पॉलीमॉर्कोन्यूक्लिर                                –  कोशिकीय अवरोध        ल्यूकोसाइट्स तथा मोनोसाइट्स


189 निम्नलिखित कथनों में से कौन असत्य है ?

 ( A ) एनाबीना तथा नॉस्टॉक स्वतन्त्र जीवी अवस्था में भी नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने में सक्षम है ।

 ( B ) जड़ ग्रन्थिकाओं का निर्माण करने वाले नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीव स्वतन्त्र जीवी दशाओं में वायवीय जीवों ( aerobes ) की भॉति रहते है

 ( C ) फॉस्फोरस कोशिका कलाओं , कुछ न्यूक्लिक अम्लों तथा सभी प्रोटीनों का एक संघटक है ।

 ( D ) नाइट्रोसोमोनास तथा नाइट्रोबैक्टर रसायनस्वपोषी होते है ।

Option (C)  फॉस्फोरस कोशिका कलाओं , कुछ न्यूक्लिक अम्लों तथा सभी प्रोटीनों का एक संघटक है ।

 190 स्वस्थ्य मनुष्य के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति में तनाव तथ मसालेदार भोजन के सेवन के कारण उत्पन्न हो सकता है ।

 ( A ) अपच ( indigestion )

 ( B ) पीलिया ( jaundice )

 ( C ) प्रवाहिका ( diarrhorea )

 ( D ) उल्टी ( vomiting )

Option (D)  उल्टी ( vomiting )

191 राइबोसोम्स के सम्बन्ध में सत्य है ।

 ( A ) प्रोकैरियोटिक राइबोसोम 80S प्रकार के होते है , जहां ‘ S ‘ आवसादन गुणांक को प्रकट करता है ।

 ( B ) ये राइबोन्यूक्लिक अम्ल तथा प्रोटीनों द्वारा बने होते है ।

 ( C ) ये केवल यूकैरियेटिक कोशिकाओं में पाए जाते है ।

 ( D ) ये कुछ RNAS के स्व स्प्लाइसिंग इण्ट्रान्स होते है ।

Option (B)  ये राइबोन्यूक्लिक अम्ल तथा प्रोटीनों द्वारा बने होते है ।

192 PCR में प्रयुक्त डी.एन.ए. पॉलीमरेस के सम्बन्ध में सत्य कथन है ।

 ( A ) यह ग्राही कोशिका में प्रविष्ट डी.एन.ए. को जोड़ने में प्रयोग होता है ।

 ( B ) यह सलेक्टेबल मार्कर का कार्य करता है ।

 ( C ) यह एक विषाणु से पृथक् किया जाता है ।

 ( D ) यह उच्च तापमान पर सक्रिय रहता है

Option (D)  यह उच्च तापमान पर सक्रिय रहता है

 193 विषाणओं के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ।

 ( A ) यें सभी परजीवी है ।

 ( B ) इन सभी की सममिति कुण्डलीनुमा होती है ।

 ( C ) इनमें न्यूक्लिक अम्लों तथा प्रोटीनों को संश्लेषित करने की क्षमता होती है ।                  

 ( D ) इन पर प्रतिजैविको ( एण्टीबायोटिक्स ) का कोई प्रभाव नही होता है ।

Option (B)  इन सभी की सममिति कुण्डलीनुमा होती है ।

194 निम्नलिखित में से कौन सुमेलित है शल्कन्द

 ( A ) प्याज                       – शल्कन्द

 ( B ) अदरक                    -अन्तःभूस्तारी

 ( C ) क्लैमाइडोमोनास       – कोनीडिया

 ( D ) यीस्ट                        – चलबीजाणु

Option (A) प्याज                       – शल्कन्द

 195 नीचे दी गई सूची में से कितने पौधों में संग्रथित फल ( composite fruits ) पाये जाते है , जो एक पुष्पक्रम से विकसित होते है । अखरोट , पोस्त , मूली , अंजीर , अनानास , सेब , टमाटर , शहतूत

 ( A ) चार

 ( B ) पाँच

 ( C ) दो

 ( D ) तीन

Option (D)  तीन

 196 निम्न लिखित में से कौन सा सूक्ष्मजीव पौधों के साथ सहजीवी सम्बन्ध स्थापित करके उनके पोषण में सहायता प्रदान करता है ?

 ( A ) एजोटोबैक्टर

 ( B ) एस्पराजिलस

 ( C ) ग्लोमस

 ( D ) ट्राइकोडर्मा

Option  (C ) ग्लोमस

 197 एक विलुप्त मानव जो 100000 से 40000 वर्ष पूर्व यूरोप , एशिया तथा अफ्रीका के भागों में रहता था , इसकी कद – काठी छोटी , मोटी भौंहें , दबा हुआ माथा , चौ . दाँतों वाले वड़े जबड़ें , गठीला शरीर , धीमी व बेढंगी चाल और झुकी हुई मुद्रा थी , वह है

 ( A ) होमो हैबिलिस

 ( B ) निएण्डर थल मानव

 ( C ) क्रो – मैग्नॉन मानव

 ( D ) रामापिथेकस

Option ( C)  क्रो – मैग्नॉन मानव

 198 यदि डी.एन.ए. के एक सूत्र में नाइट्रोजनी क्षारकों का क्रम ATCTG हो तो इसके पूरक आर.एन.ए. सूत्र का क्रम क्या होगा ?

 ( A ) TTAGU

 ( B ) UAGAC

 ( C ) AACTG

 ( D ) ATCGU

Option (B)  UAGAC

199 केन्द्रक कला अनुपस्थित होती है

 ( A ) पेनिसिलियम में

 ( B ) ऐगेरिकस में

 ( C ) वॉल्वॉक्स में

 ( D ) नॉस्टॉक में 

Option (D)  नॉस्टॉक में

200 बहुकोशिकीय कवकों , तन्तुमय शैवालों एवं मॉस के प्रोटोनीमा तीनों के सम्बन्ध में एक समान है ?

( A ) डिप्लॉण्टिक जीवन चक्र

 ( B ) पादप जगत की सदस्यता

 ( C ) पोषण विधि

 ( D ) खण्डन द्वारा गुणन

Option (D)  खण्डन द्वारा गुणन

Share:

Telegram
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

17 thoughts on “1200+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में”

  1. जीव विज्ञान से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में आपने बहुत अच्छी जानकारी दी धन्यवाद सर जी

    Reply
  2. हेलो बहुत अच्छा लगा क्वेश्चन क्वेश्चन बहुत अच्छा था

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Table of Contents

Rajasthan Govt Jobs

Admit Card

Result