1200+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में

Most Important Biology GK Questions In Hindi

41. संसार का सबसे बड़ा पुष्प किसके द्वारा उत्पन्न होता है ?

(A) लोरेन्थस द्वारा

(B) रैफ्लीसिया द्वारा

(C) ड्रोसेरा द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B)  रैफ्लीसिया द्वारा

42. संसार का सबसे छोटा पुष्प कौन-सा है ?

(A) कमल

(B) वुल्फिया

(C) गुलाब

(D) रैफ्लीसिया

Option (B)  वुल्फिया

43. जीवनचक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग कौन-सा है ?

(A) तना

(B) जड़

(C) पुष्प

(D) पत्ती

Option (C)  पुष्प

44. कौन एक जीवित जीवश्म कहलाता है ?

(A) साइक्स

(B) जिन्कगो

(C) पाइनस

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B)  जिन्कगो

45. दमा एव खांसी के रोगों में काम आने वाली औषधि इफेड्रिन किससे प्राप्त की जाती है ?

(A) पाइनस

(B) जूनिपेरस

(C) साइकस

(D) इफेड्रा

Option (D)  इफेड्रा

46. ऑक्सीजन है ?

(A) वसा

(B) कार्बोहाइड्रेट

(C) एन्जाइम

(D) हार्मोन

Option (C)  एन्जाइम

47. जैव प्रक्रम के अंतगर्त कौन आता है ?

(A) पोषण

(B) उत्सर्जन

(C) श्वसन

(D) सभी

Option (D)  सभी

48. गोबरछता किसके अंतगर्त आता है ?

(A) मृतजीवी

(B) स्वपोषी

(C) परजीवी

(D) परासरणी

Option (A)  मृतजीवी

49. वायुमंडल में सामान्यतः CO2 पाया जाता है ?

(A) 78 %

(B) 1.3 %

(C) 4 %

(D) 0.03 %

Option (D)  0.03 %

50. छाया में पनपने वाले पोधें को क्या कहते हैं ?

(A) हेलियोफाइट्स

(B) थीयोफाइट्स

(C) सियोकाइट्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (C)  सियोकाइट्स

51. मनुष्य में मुख्य श्वसन अंग क्या है ?

(A) फेफड़ा

(B) नाक

(C) ट्रैकिया

(D) क्लोम

Option (A)  फेफड़ा

52. निम्न में कौन-सी बीमारी श्वसनतंत्र से संबंधित है ?

(A) डायरिया

(B) टी बी

(C) निमोनिया

(D) (B) और (C) दोनों

Option (D)  (B) और (C) दोनों

53. उच्च रक्त चाप की अवस्था को क्या कहते हैं ?

(A) हाइपोटेंशन

(B) पक्षाघात

(C) हाइपरटेंशन

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (C)  हाइपरटेंशन

54. मछलियों में उत्सर्जी पदार्थ क्या है ?

(A) ऐमीनो अम्ल

(B) यूरिक अम्ल

(C) अमोनिया

(D) यूरिया

Option (C)  अमोनिया

55. पोधें में आवश्यकता से अधिक जल किस प्रक्रिया द्वारा बाहर निकाले जाते हैं ?

(A) अवशोषण

(B) वाष्पोत्सजर्न

(C) उत्सर्जन

(D) प्रकाश-संश्लेषण

Option (B)  वाष्पोत्सजर्न

56. निम्न में से किसे प्रकाशसंश्लेषी अंगक कहते हैं ?

(A) हरितलवक

(B) पत्ती

(C) स्टोमाटा

(D) जड़

Option (B)  पत्ती

57. पोधें में गैसों के आदान-प्रदान के लिए रहते हैं ?

(A) जड़

(B) रंध्र

(C) टहनी

(D) सभी

Option (B)  रंध्र

58. फेफड़ा का आकार होता है ?

(A) गोलाकार

(B) बेलनाकार

(C) शंक्वाकार

(D) अंडाकार

Option (C)  शंक्वाकार

59. भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(A) उपचयन

(B) संयोजन

(C) अपचयन

(D) विस्थापन

Option (A)  उपचयन

60. रक्त में ग्लूकोज की मात्रा नियंत्रित रहता है ?

(A) सोमैटोस्टैनिन के कारण

(B) ग्लूकागन के कारण

(C) गैस्ट्रिन के कारण

(D) इंसुलिन के कारण

Option (D)   इंसुलिन के कारण

61 ह्यूमिलीन शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है ?

 (A) एक नई एन्टीबायोटिक

(B) लिंग हारमोन

(C) मनुष्य ह्यूमिलीन

(D) एक वैक्सीन

Option (D)   मनुष्य ह्यूमिलीन

 


62 उद्योग में ‘ रेनिन ‘  का उपयोग किसके लिए किया ?

 (A) एन्टीबायोटिक

(B) एन्जाम

(C) एल्केलॉइड

(D) संदमक

Option (B)   एन्जाम

 


63 आनुवंशिक इन्जिनियरिंग से उत्पन्न जीवाणु का उपयोग किसके आर्थिक उत्पादन के लिए किया जाता है ?

 (A) थाइरोक्सीन

(B) टेस्टोस्टेरोन

(C) ह्यूमन इन्सुलिन

(D) मिलेटोनिन

Option (C)   इन्सुलिन ह्यूमन

 


64 निम्न में से कौन सा कथन एन्टीबायोटिक के लिए सत्य नहीं है

(A) प्रथम एन्टीबायोटिक की खोज एलेक्जेण्डर ने की ।

(B) एंटीबायोटिक शब्द एस.वॉकमेन ने 1942 में दिया ।

(C) कुछ मनुष्य एक विशेष एन्टीबायोटिक के प्रति संवेदनशील होते है ।

(D) प्रत्येक एन्टीबायोटिक केवल एक विशेष प्रकार के रोगाणु ( Germ ) के प्रति प्रभावी होती है ।

Option (D)   प्रत्येक एन्टीबायोटिक केवल एक विशेष प्रकार के रोगाणु ( Germ ) के प्रति प्रभावी होती है ।

65 एन्टीबायोटिक मुख्य रूप से किससे प्राप्त होती है ?

 (A) फफूंद

(B) एक्टिनोमाइसिंटी

(C) साइनोबैक्टिरिया

(D) (A) व (B) दोनो

Option (D)  (A) व (B) दोनो

66 निम्न में से कौनसे एक सूक्ष्मजीव को साइट्रिक अम्ल के उत्पादन में काम में लेते है ?

 (A) लेक्टोबेसीलस वलगेरिकस

 (B) पेनीसिलियस साइट्रीनम

 (C) एस्परजिलस नराइगर

 (D) राइजोपस नाइग्रीकेन्स

Option (C)   एस्परजिलस नराइगर

 


67 ऐसी औषधि जिसका उपयोग केन्सर के उपचार में किया जाता है तथा उसका उत्पादन जैव तकनीक के द्वारा किया जाता है

 (A) इन्टरफेरोन

 (B) मानव वृद्धि हारमोन ( HGH)

 (C) TSH

 (D) इन्सुलिन

Option (A)   इन्टरफेरोन

68 प्रोपियोनिक बैक्टीरिया किसका मुख्य स्रोत है

 (A) विटामिन –C

 (B) काबोलेमिन

 (C) शर्करा

 (D) प्रोटीन्स

Option (B)   काबोलेमिन

 69 विनेगर ( सिरका ) का निर्माण एल्कोहॉल से किसके द्वारा किया जाता है

 (A) बेसीलस सष्टीलिस

 (B) क्लोस्ट्रिडियम

 (C) एसीटोगेक्टर एसिटि

 (D) एजोटोगेक्टर

Option (C)   एसीटोगेक्टर एसिटि

 


70 निम्न में से किसका उपयोग एल्कोहॉल के औद्योगिक उत्पादन में किया जाता है-

 (A) लेक्टोबेसिलस

 (B) एजाटोबेक्टर

 (C) पेनीसिलियम

 (D) सेकेरोमाइसेस

Option (D)   सेकेरोमाइसेस

 


71 बायोगैस में पायी जाती है

 (A) कार्बन- मोनोऑक्साइड , मिथेन तथा हाइड्रोजन

 (B) कार्बन- डाईऑक्साइड , मिथेन तथा हाइड्रोजन

 (C) कार्बन- मोनोऑक्साइड , इथेन तथा हाइड्रोजन

 (D) कार्बन- डाईऑक्साइड , इथेन तथा हाइड्रोजन

Option (B)   कार्बन- डाईऑक्साइड , मिथेन तथा हाइड्रोजन

 


72 जैव ऊर्जा एक ऊर्जा है जो प्राप्त होती है

 (A) जैव स्रोतों से

 (B) कोयले ( Coal ) से

 (C) पेट्रोलियम से

 (D) प्राकृतिक गैस से

Option (A)   जैव स्रोतों से

 


73 अनवीनीकरणीय ऊर्जा के स्रोत का उदाहरण है

 (A) एल्कोहॉल ईधन

 (B) पेट्रोलियम

 (C) बायो गैस

 (D) ईधन लकड़ी

Option (B)   पेट्रोलियम

 


74 पेट्रोलियम पादप का एक उदाहरण है

 (A) मक्का ( जियामेज )

 (B) बीटा वल्गेरिस

 (C) यूफोर्बिया लेथाइरस

 (D) सोलेनम ट्युबरोसम

Option (C)   यूफोर्बिया लेथाइरस

75 हमारे देश में गोबर के अतिरिक्त बायो गैस के लिए किस खरपतवार की सिफारिश की है

 (A) मेन्जिफेरा इझडीका

 (B) हाइड्रिला

 (C) आइकोर्निया क्रेसीपीज

 (D) सोलेनम

Option (C)   आइकोर्निया क्रेसीपीज

76 बॉयोगैस के निर्माण के लिए गोबर केअलावा किसको खाद के रूप में काम में लिया जाता है

 (A) आइकोर्निया

 (B) पार्थीनियम

 (C) ग्लाइसीन

 (D) अरेकिस

Option (A)   आइकोर्निया

77 बायोगैस में मुख्य रूप से होता है

 (A) CH4 + CO2

 (B) CH4 + O2

 (C) CO2 + H2

 (D) CO2 + SO2

Option (A)   CH4 + CO2

78 घरेलू खाना पकाने की गैस का सिलिण्डर किससे भरा होता है

 (A) एल्कोहॉल

 (B) डीजन तेल

 (C) तरल पेट्रोलियम गैस

 (D) कोल गैस

Option (C)   तरल पेट्रोलियम गैस

79 मुख्य रूप से पेट्रोलियम किस कुल से संबंधित है

 (A) लेग्युमिनोसी

 (B) यूफोर्बियेसी

 (C) स्टेसी

 (D) मालवेसी

Option (B)   यूफोर्बियेसी

80 पेट्रो क्रोप को पहचानने का श्रेय किसको दिया जाात है

 (A) एम . एस . स्वामीनाथन

 (B) एम . केलविन

 (C) एच . केब्स

 (D) एन . बोरलॉग

Option (B)   एम . केलविन

Share:

Telegram
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

17 thoughts on “1200+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में”

  1. जीव विज्ञान से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में आपने बहुत अच्छी जानकारी दी धन्यवाद सर जी

    Reply
  2. हेलो बहुत अच्छा लगा क्वेश्चन क्वेश्चन बहुत अच्छा था

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Table of Contents

Rajasthan Govt Jobs

Admit Card

Result