401. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में निम्नलिखित में से कौन आवश्यक है ?
(A) सूर्य का प्रकाश
(B) क्लोरोफिल
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ये सभी
402. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में निम्नलिखित में से क्या बाहर निकलता है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) क्लोरीन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
403. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कब होता है ?
(A) केबल रात में
(B) केबल दिन में
(C) दिन और रात में
(D) दिन में अथवा रात में
404. श्वसन मापन यंत्र क्या कहलाता है ?
(A) ऑटोमीटर
(B) रेस्पिरोमीटर
(C) पोटोमीटर
(D) हाइग्रोमीटर
405. प्रकाश संश्लेषण में हरे पौधों द्धारा कोन-सी गैस छोड़े जाती है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
406. फल पकाने वाला हार्मोन कौन-सा है ?
(A) इथीलिन
(B) ऑक्सिन
(C) जिबरेलिन
(D) ये सभी
407. पौधों की लम्बाई में वृद्धि के लिए आवश्यक नहीं है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) सोडियम
(C) कैल्सियम
(D) फॉस्फोरस
408. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में मुक्त होने वाली ऑक्सीजन कहाँ से आती है ?
(A) वायुमण्डल
(B) जल
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
409. वह यंत्र जिसके द्धारा तने की वृद्धि दर सही रूप में नापी जाती है ?
(A) पोटोमीटर
(B) ऑटोमीटर
(C) आक्जेनोमीटर
(D) रेस्पिरोमीटर
410. पेड़ों की पत्तियों में पाया जाने वाला हरा पदार्थ क्या कहलाता है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) क्लोरोफिल
(C) हीमोग्लोबिन
(D) कैल्सियम
411. पादप रोगों का सबसे उत्तरदायी कारक कौन है ?
(A) जीवाणु
(B) फफूंदी
(C) प्रोटोजोआ
(D) विषाणु
412. पेड़ व पौधें का खाना तैयार करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
(A) फोटोसिन्थेसिस
(B) मेटाबोलिक सिन्थेसिस
(C) कार्बोहाइड्रोलिसिस
(D) इनमें से कोई नहीं
413. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन बोने पौधों को लम्बा कर देता है तथा फूल बनने में भी मदद करता है ?
(A) इथीलिन
(B) ऑक्सिन
(C) जिबरेलिन
(D) इनमें से कोई नहीं
414. छुईमुई की पत्ती में गति होती हैं ?
(A) निशानानुकुंचन
(B) कम्पानुकुंचन
(C) प्रकाशानुकुंचन
(D) इनमें से कोई नहीं
415. खैरा रोग किस फसल से सम्बन्धित है ?
(A) धान
(B) गन्ना
(C) ज्वार
(D) मूंगफली
416. खैरा रोग किसके कारण होता है ?
(A) विषाणु के कारण
(B) जस्ता की कमी के कारण
(C) जीवाणु के कारण
(D) ये सभी
417. सर्वप्रथम रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन किसने किया था ?
(A) ब्राउन
(B) लैंडस्टीनर
(C) हार्वे
(D) कॉर्नबर्ग
418 पेस मेकर का सम्बन्ध किससे है ?
(A) फेफड़ा
(B) हृदय
(C) गुर्दा
(D) दिमाग
419. गति प्रेरक किससे सम्बन्धित है ?
(A) मस्तिष्क
(B) फेफड़ा
(C) गुर्दा
(D) हृदय
420. निम्नलिखित में से किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाब को रक्त डाब कहते हैं ?
(A) शिरा
(B) कोशिका
(C) हृदय
(D) धमनी
421. सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है ?
(A) घटता है
(B) पहले जैसा रहता है
(C) बढ़ता है
(D) पहले घटता फिर बढ़ता है
422. मनुष्य के शरीर में हृदय को एक बार धड़कने के लिए कितना समय लगता है ?
(A) 1 सेकण्ड
(B) 2 सेकण्ड
(C) 0.8 सेकण्ड
(D) 1.5 सेकण्ड
423. स्वस्थ्य मनुष्य में प्रति मिनट हृदय स्पन्दन होता है ?
(A) 50 बार
(B) 72 बार
(C) 80 बार
(D) 95 बार
424. मानव हृदय में कितने कोष्ठक होते है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
425. नाड़ी दर कहाँ से मापा जाता है ?
(A) धमनी से
(B) तंत्रिका से
(C) त्वचा से
(D) शिरा से
426. शरीर की विशालतम धमनी है ?
(A) वेनाकेवा
(B) निलय
(C) एरोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
427. रक्त में पायी जाने वाली धातु है ?
(A) कैल्सियम
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) जिंक
428. रक्त का शुद्धिकरण कहाँ होता है ?
(A) हृदय
(B) यकृत
(C) किडनी
(D) फेफड़ा
429. मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) हीमोलेसिस
(B) पैरालेसिस
(C) डायलेसिस
(D) इनमें से कोई नहीं
430. रक्त में लाल रंग निम्न में से किसके कारण होता है ?
(A) प्लाज्मा
(B) RBC
(C) WBC
(D) हीमोग्लोबिन
431. हीमोग्लोबिन में होता है ?
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) जस्ता
(D) मैंगनीज
432. चाय में लाल रस्ट रोग किसके कारण होता है ?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) हरे शैवाल
(D) कवक
433. नींबू का कैंकर रोग किसके कारण होता है ?
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) शैवाल
(D) कवक
434. मिलीबग किस फसल से सम्बन्धित है ?
(A) मूंगफल
(B) सरसों
(C) गन्ना
(D) ज्वार
435. गेहूँ से सम्बन्धित रस्ट रोग पर कार्य करने वाले वैज्ञानिक हैं ?
(A) के. सी. मेहता
(B) डी. डी. पन्त
(C) बीरबल साहनी
(D) इनमें से कोई नहीं
436. अग्निनीरजा रोग किससे सम्बन्धित है ?
(A) नारियल
(B) नारंगी
(C) सेब
(D) अंगूर
437. सिट्रस कैंकर है ?
(A) नींबू का एक रोग
(B) नींबू का प्रसिद्ध कीट
(C) नींबू की एक प्रजाति
(D) इनमें से कोई नहीं
438. आलू में ब्लैक हार्ट का कारक कौन है ?
(A) ऑक्सीजन की कमी
(B) पोटैशियम की कमी
(C) बोरोन की कमी
(D) तांबे की कमी
439. पादपों में बना खाद्य पदार्थ पौधे के विभिन्न अंगो में किसके द्धारा पहुँचता है ?
(A) फ्लोएम
(B) कार्टेक्स
(C) जाइलम
(D) इनमें से कोई नहीं
440. पादपों में जल तथा खनिज लवणों का संचालन किसके द्धारा होता है ?
(A) फ्लोएम
(B) जाइलम
(C) कार्टेक्स
(D) पिथ
441. डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
(A) वायु में कण
(B) पेशाव में शक्कर
(C) वातावरण में ध्वनि
(D) इनमें से कोई नहीं
442. वंशागति के अध्ययन से सम्बन्धित जीव विज्ञान की शाखा क्या है ?
(A) आनुवंशिकी
(B) शारीरिकी
(C) कोशिका विज्ञान
(D) इनमें से कोई नहीं
443. निम्नलिखित में से किसको आनुवंशिकी का पिता कहा जाता है ?
(A) मेण्डल
(B) वीजमान
(C) डार्विन
(D) के. सी. मेहता
444. जीन शब्द का प्रतिपादन किसने किया है ?
(A) डी. डी. पन्त
(B) जोहान्सन
(C) मेण्डल
(D) डार्विन
445. जीन्स बने होते हैं ?
(A) RNA के
(B) प्रोटीनों के
(C) DNA के
(D) DNA तथा RNA के
446. प्रयोगशाला में सर्व प्रथम DNA का संश्लेषण किसने किया था ?
(A) खुराना ने
(B) मिलर ने
(C) डार्विन ने
(D) इनमें से कोई नहीं
447. मानव शरीर में निम्नलिखित हार्मोनों में से कौन-सा रक्त कैल्सियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है ?
(A) ग्लूकैगॉन
(B) थायरॉक्सिन
(C) वृद्धिकर हार्मोन
(D) परावटु हार्मोन
448. मानव की पाचन नली लगभग कितने फीट लम्बी होती है ?
(A) 16
(B) 18
(C) 22
(D) 32
449. मुख में मण्ड का शर्करा में पाचन किसके द्वारा होता है ?
(A) टायलिन
(B) लाइपेज
(C) एमाइलेज
(D) पेप्सिन
450. पाचन तंत्र का हिस्सा नहीं होता है ?
(A) यकृत
(B) आंत
(C) कॉर्निया
(D) पित्ताशय
451. दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है ?
(A) ट्रिप्सिन
(B) इरोप्सिन
(C) रेनिन
(D) पेप्सिन
452. अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित किये जाते हैं ?
(A) मुहँ
(B) छोटी आँत
(C) बड़ी आँत
(D) पेट
453. लार में कौन-सा एन्जाइम पाया जाता है ?
(A) टायलिन
(B) रेजिन
(C) रेनिन
(D) टेनिन
454. पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नांकित में से किसकी खास आवश्यकता होती है ?
(A) पानी
(B) हवा
(C) खनिज
(D) एन्जाइम
455. मुख से निकली लार किसका पाचन करती है ?
(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) स्टार्च
(D) वसा
456. निम्नलिखित में से किस अम्ल की उपस्थिति मानव पेट में होती है ?
(A) पिक्रिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल
457. प्रोटीन का पाचन कहाँ से प्रारम्भ होता है ?
(A) मुख गुहा
(B) ग्रास नली
(C) उदर
(D) छोटी आँत
458. पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते हैं ?
(A) वसा
(B) एमीनो अम्ल
(C) शर्करा
(D) ग्लूकोज
459. पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन-सा अंग चूषण करता है ?
(A) अग्न्याशय
(B) यकृत
(C) अमाशय
(D) वृक्क
460. पित्त निम्न में से किसके द्वारा पैदा किया जाता है ?
(A) यकृत
(B) ग्रहणी
(C) अग्न्याशय
(D) अमाशय
461. पित्त जमा होता है ?
(A) ग्रहणी में
(B) पित्ताशय में
(C) प्लीहा में
(D) यकृत में
462. किसके द्धारा आनुवंशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी कहा गया है ?
(A) वाटसन
(B) मूलर
(C) मेंडल
(D) इनमें से कोई नहीं
463. आनुवंशिकी उत्परिवर्तन होता है ?
(A) क्रोमोसोम
(B) राइबोसोम
(C) आर. एन. ए
(D) इनमें से कोई नहीं
464. सेल नाम किस जीव वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम दिया था ?
(A) ब्राउन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) फ्लेमिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
465. कोशिका में प्रोटीन संश्लेषण कहाँ होता है ?
(A) राइबोसोम में
(B) सेण्ट्रोसोम में
(C) गाल्जीकाय में
(D) इनमें से कोई नहीं
466. 80 % से अधिक सेल में पाया जाने वाला पदार्थ क्या है ?
(A) जल
(B) खनिज
(C) प्रोटीन
(D) चर्बी
467. गॉल्जीकाय का प्रमुख कार्य है ?
(A) पाचक रस उतपन्न करना
(B) स्रावी
(C) श्वसन
(D) ये सभी
468. किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और पशु कोशिका में अंतर पाया जाता है ?
(A) कोशिका भित्ति
(B) कोशिका कला
(C) केन्द्रक
(D) इनमें से कोई नहीं
469. कौन-सा अंगक प्रायः जन्तु कोशिका में उपस्थित नहीं होता है ?
(A) गॉल्जीकाय
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) लवक
(D) माइटोकॉण्ड्रिया और लवक
470. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग DNA रखता है ?
(A) गॉल्जीकाय
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) लाइसोसोम
(D) सेन्ट्रिओल
471. कोशिका व आण्विक जीव विज्ञान केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(A) हैदराबाद
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) इनमें से कोई नहीं
472. जीवद्रव्य शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
(A) रदरफोर्ड
(B) हक्सले
(C) पुरकिंजे
(D) जॉन डाल्टन
473. कोशिका की क्रियात्मक गतिविधियां किसके द्वारा नियंत्रित होती है ?
(A) केन्द्रिका द्वारा
(B) केन्द्रक द्वारा
(C) जीवद्रव्य द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
474. जीवद्रव्य जीवन का भौतिक आधार है यह किसका कथन है ?
(A) हक्सले
(B) लैमार्क
(C) हेनरी
(D) इनमें से कोई नहीं
475. फूलों और बीजों को विभिन्न प्रकार के आकर्षक रंग प्रदान करता है ?
(A) ल्यूकोप्लास्ट
(B) टोनोप्लास्ट
(C) क्रोमोप्लास्ट
(D) इनमें से कोई नहीं