जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द “बायोस” (जीवन) और “लोगो” (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है।
यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए हिंदी में जीव विज्ञान जीके प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में, मैंने जीव विज्ञान जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों और कई विषयों के उत्तर के साथ अपडेट किया है।
मैंने प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिंदी में जीवविज्ञान जीके प्रश्न तैयार किए हैं जिससे आप अपने सामान्य विज्ञान ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
Biology Questions In Hindi, Biology In Hindi, Biology GK Questions, Biology Question Answer In Hindi, Jiv Vigyan GK, Biology Objective Question In Hindi, Bio GK, Biology Quiz In Hindi
जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान – Biology GK Questions In Hindi
1. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ?
(A) यकृत
(B) आमाशय
(C) लार ग्रंथि
(D) थायरॉइड
2. मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ?
(A) एस्ट्रोजन
(B) प्रोजेस्टरॉन
(C) रिलैक्सिन
(D) सभी कथन सत्य है
3. मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?
(A) सेरिबेलम
(B) थायरायड
(C) सेरीब्रम
(D) इनमें से कोई नहीं
4. शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ?
(A) स्पाइनल कार्ड
(B) हाइपोथैलेमस
(C) थायरायड
(D) पिट्यूटरी
5. अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है ?
(A) कूटपाद
(B) कोशिका मुहँ
(C) सीलिया
(D) गुदाद्वार
6. निम्न में कौन-सा एंजाइम लार में पाया जाता है ?
(A) पेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) कइमोट्रिप्सिन
(D) टाइलिन
7. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मनुष्य श्वास ग्रहण करता है तथा छोड़ता है वह है ?
(A) श्वसन
(B) श्वासोच्छ् वास
(C) निःश्वसन
(D) इनमें से कोई नहीं
8. ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है ?
(A) अमीनो अम्ल
(B) ग्लूकोज
(C) वसा अम्ल
(D) ) सभी कथन सत्य है
9. किस अभिक्रिया द्वारा पोधें में ऑक्सीजन बाहरी वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है ?
(A) विसरण
(B) किण्वन
(C) दहन
(D) प्रकाशसंश्लेषण
10. श्वसन की अभिक्रिया में खाद्य पदार्थों की परिणति क्या होती है ?
(A) संश्लेषण
(B) दहन
(C) परिवर्तन
(D) विघटन
11. खाद्य पदार्थों का पोधें में स्थानांतरण का मुख्य रूप, रूप कौन-सा है ?
(A) ग्लूकोज
(B) स्टार्च
(C) प्रोटीन
(D) सुक्रोज
12. एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है ?
(A) 80/120
(B) 120/80
(C) 90/120
(D) 120/90
13. मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरी झिल्ली है ?
(A) पियामीटर
(B) ऐरेक्नवायड
(C) ड्यूरामीटर
(D) मीटर
14. मनुष्य के सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है ?
(A) ऑप्टिक पालि
(B) सेरीब्रम
(C) ध्राणेंद्रिय पालि
(D) इनमें से कोई नहीं
15. मनुष्य में बुद्धि एवं चतुराई का केंद्र है ?
(A) सेरीबेलम
(B) हाइपोथैलेमस
(C) सेरीब्रम
(D) स्पाइनल कॉर्ड
16. हॉर्मोन शब्द का नामकरण किसने किया था ?
(A) राबर्ट
(B) अरस्तु
(C) बेलिस एवं स्टारलिंग
(D) ब्राउन पोरटर
17. पृथक्करण का नियम किसने दिया था ?
(A) मेंडल
(B) डार्विन
(C) एसीरीयन्स
(D) बैबिलोनियन
18. ‘जीव-विज्ञान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
(A) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने
(B) वॉन मॉल ने
(C) पुरकिन्जे ने
(D) अरस्तू ने
19. जीव-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ?
(A) लैमार्क
(B) एसीरीयन्स
(C) अरस्तू
(D) ट्रेविरेनस
20. वनस्पति-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ?
(A) थियोफ्रेस्ट्स
(B) पुरकिन्जे
(C) डार्विन
(D) अरस्तू
21. बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ?
(A) फ्रेंच
(B) लेटिन
(C) ग्रीक
(D) पुर्तगाली
22. फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) कवक
(B) शैवाल
(C) विषाणु
(D) ये सभी
23. पर्यावरण का अध्ययन जीव-विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ?
(A) वर्गिक
(B) आनुवंशिकी
(C) कार्यिकी
(D) पारिस्थितिकी
24. डेण्ड्रोलॉजी का संबंध है ?
(A) पौधों के अध्ययन से
(B) पुष्पों के अध्ययन से
(C) वृक्षों के अध्ययन से
(D) झाड़ियों के अध्ययन से
25. पुष्पों का अध्ययन कहलाता है ?
(A) एग्रेस्टोलॉजी
(B) एन्थोलॉजी
(C) फिनोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं
26. वनस्पति संवर्द्धन से संबन्धित विज्ञान की शाखा को कहते हैं ?
(A) अोलेरीकल्चर
(B) हॉट्रीकल्चर
(C) एग्रीकल्चर
(D) फ्लोरीकल्चर
27. स्पर्मोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) परागकण
(B) बीज
(C) पत्ती
(D) फल
28. एग्रेस्टोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) घासों का
(B) फसलों का
(C) फलों का
(D) तेल बीजों का
29. पीडोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) भूमि का
(B) फलों का
(C) चट्टानों का
(D) पौधों का
30. पौधों को नाम देने वाले विज्ञान कहलाता है ?
(A) नामकरण
(B) वर्गिकी
(C) पहचान
(D) नामकरण
31. बरगद के पेड़ के तने से लटकने वाली मोटी जड़े कहलाती हैं ?
(A) वायवीय मूल
(B) आरोही मूल
(C) स्तम्भ मूल
(D) वलयाकार मूल
32. पेड़ में निम्लिखित में से कौन-सा हमेशा रहता है ?
(A) पत्ती
(B) जड़
(C) कलिका
(D) टहनियाँ
33. आलू का खाने योग्य भाग होता है ?
(A) पत्ती
(B) फल
(C) तना
(D) कलिका
34. नागफनी में प्रकाश संश्लेषी कार्य होता है ?
(A) शलकन्द द्वारा
(B) पर्णकाय स्तम्भ द्वारा
(C) धनकंद द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
35. निम्नलिखित में कौन एक तना है ?
(A) गाजर
(B) मूली
(C) आलू
(D) ये सभी
36. आलू भूमिगत रूपान्तरित तना होता है, जिसे कहा जाता है ?
(A) धनकन्द
(B) शकरकन्द
(C) शलकन्द
(D) कन्द
37. हल्दी के पौधो का खाने योग्य हिस्सा कौन-सा है ?
(A) फल
(B) प्रकन्द
(C) कन्द
(D) शलकन्द
38. अदरक क्या है ?
(A) राइजोम
(B) बल्ब
(C) जड़
(D) इनमें से कोई नहीं
39. प्याज किसका परिवर्तित रूप है ?
(A) जड़
(B) पुष्प
(C) तना
(D) फल
40. वे पौधे जिनमें कभी पुष्प नहीं बनते हैं, क्या कहलाते हैं ?
(A) क्रिप्टोगेम्स
(B) एन्जियोस्पर्म
(C) जिम्नोस्पर्म
(D) इनमें से कोई नहीं
यह भी पढ़ें