जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द “बायोस” (जीवन) और “लोगो” (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है।
यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए हिंदी में जीव विज्ञान जीके प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में, मैंने जीव विज्ञान जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों और कई विषयों के उत्तर के साथ अपडेट किया है।
मैंने प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिंदी में जीवविज्ञान जीके प्रश्न तैयार किए हैं जिससे आप अपने सामान्य विज्ञान ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
Biology Questions In Hindi, Biology In Hindi, Biology GK Questions, Biology Question Answer In Hindi, Jiv Vigyan GK, Biology Objective Question In Hindi, Bio GK, Biology Quiz In Hindi
जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान – Biology GK Questions In Hindi
241 निम्नलिखित में से कौन एक जैव – उर्वरक नहीं है ।
( A ) राइजोबियम ( Rhizobium )
( B ) नॉस्टॉक ( Nostoc )
( C ) कवक मूल ( Mycorrhiza )
( D ) एग्रोबैक्टीरियम ( Agrobacterium )
242 ग्लाइकोप्रोटीन्स एवं ग्लाइकोलिपिड्स के निर्माण हेतु महत्वपूर्ण स्थल है
( A ) गॉल्जी उपकरण
( B ) लवक
( C ) लयनकाय
( D ) रिक्तिका
243 समसूत्री विभाजन के सम्बन्ध में सही विकल्प का चुनाव कीजिए ।
( A ) अन्त्यावस्था में अर्द्धगुणसूत्र विपरीत ध्रुवों की ओर गति प्रारम्भ करते है ।
( B ) पूर्वावस्था के अन्त पर भी गॉल्जी सम्मिश्र एवं अन्तः प्रद्रव्यी जालिका दिखाई देती है ।
( C ) मध्यावस्था में गुणसूत्र तर्कु मध्याक्ष की ओर गति करते है तथा मध्यवर्ती प्लेट के साथ व्यवस्थित हो जाते है ।
( D ) पश्चावस्था में अर्द्धगुणसूत्र पृथक हो जाते है किन्तु कोशिका के केन्द्र मे ही बने रहते है ।
244 डिस्टलरी में इथेनॉल के उत्पादन हेतु प्रयुक्त सर्वाधिक सामान्य क्रियाधार है ।
( A ) सोया मील ( soya meal )
( B ) ग्राउण्ड ग्राम ( ground gram )
( C ) मोलासिस ( molasses )
( D ) कॉर्न मील ( corn meal )
245 पौधों में निम्नलिखित में से किस तत्व का पुनर्संगठन ( remobilization ) नहीं होता है ।
( A ) कैल्शियम
( B ) पोटैशियम
( C ) सल्फर
( D ) फॉस्फोरस
246 निम्नलिखित में से किसकी विशेष जाति द्वारा इथेनॉल का व्यापारिक उत्पादन किया जाता है ।
( A ) क्लॉस्ट्रीडियम
( B ) ट्राइकोडर्मा
( C ) एस्परजिलस
( D ) सैकेरोमाइसीज
247 HIV संक्रमण की अवस्था पर व्यक्ति के लक्षण प्रदर्शित करता है ।
( A ) जब रिवर्स ट्रान्सक्रिप्टेस द्वारा वायरल DNA उत्पन्न होता है ।
( B ) जब HIV सहायक T- लिम्फोसाइट्स कोशिकाओं में शीघ्रता से प्रतिकृत होते है और इन कोशिकाओं को बड़ी संख्या में नष्ट कर देते है ।
( C ) किसी संक्रिमित व्यक्ति से लैगिक सम्पर्क के 15 दिनो के भीतर
( D ) जब संक्रमणकारी रिट्रोविषाणु पोषी कोशिकाओं में प्रवेश करता है ।
248 भोपाल दुर्घटना के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ।
( A ) हजारों मनुष्य मारे गए थे ।
( B ) सम्पूर्ण भोपाल मे रेडियोएक्टिव विकिरण फैल गया था ।
( C ) यह दुर्घटना 2-3 दिसम्बर , 1984 की रात्रि में हुई थी ।
( D ) इस दुर्घटना में मिथाइल आइसोसायनेट गैस का रिसाव हुआ था ।
249 भरण ऊतक ( ground tissue ) में सम्मिलित होते है ।
( A ) बाह्म त्वचा तथा संवहन पूल के अतिरिक्त अन्य सभी ऊतक
( B ) बाह्म त्वचा तथा वल्कुट
( C ) अन्तस्त्वचा से भीतर के सभी ऊतक
( D ) अन्तस्त्वचा से बाहर के सभी ऊतक
250 यूट्रोफैिशन प्रायः देखा जाता है ।
( A ) स्वच्छ जलीय झीलों में
( B ) महासागरों में
( C ) पहाड़ों में
( D ) मरूस्थलों में
251 एक व्यास सममित पुष्प पाए जाते है ।
( A ) गुलमोहर में
( B ) टमाटर में
( C ) धतूरें में
( D ) सरसों में
252 डूप विकसित होता है ।
( A ) गेहूँ में
( B ) मटर में
( C ) टमाटर में
( D ) आम में
253 निम्नलिखित में से कौन जीवाणु कोशिका मे एक उत्प्रेरक की भॉति भी कार्य करता है ।
( A ) snRNA
( B ) hnRNA
( C ) 23SrRNA
( D ) 5SrRNA
254 यूबैक्टीरिया में एक कोशिकाओं संधटक , जो यूकैरियोटिक कोशिका से समानता प्रदर्शित करता / करते है / हैं ।
( A ) केन्द्रक
( B ) राइबोसोम करते
( C ) कोशिका भित्ति
( D ) प्लाज्मा झिल्ली
255 स्थलीय पादपों में द्वारा कोशिकाएँ अन्य बाह्म त्वचीय कोशिकाओं से निम्नलिखित में भिन्न होती है ।
( A ) माइटोकॉण्ड्रिया
( B ) अन्तःप्रद्रव्यी जालिका
( C ) हरितलवक
( D ) कोशिका पंजर
256 वायु परागण सामान्यतया पाया जाता है ।
( A ) लिली में
( B ) धासों में
( C ) ऑर्किड्स में
( D ) लेग्यूम्स में
257 किट्ट रोगाणुओं ( rust pathogens ) के प्रति रोग प्रतिरोधकता हेत संकरण एवं चयन द्वारा विकसित की गई हिमगिरि एक प्रजाति है ।
( A ) मक्का की
( B ) गन्ने की
( C ) गेहूँ की
( D ) मिर्च की
258 निम्नलिखित में से कौन मनुष्य के शरीर में सूक्ष्मजीवों के प्रवेश के विरूद्ध कार्यिकीय अवरोध ( physiological barrier ) का कार्य करता है ।
( A ) ऑसू
( B ) मोनोसाइट्स
( C ) त्वचा
( D ) मूत्रजनन मार्ग की उपकला
259 निम्नलिखित में से किसकी जाति में बीताण्डकायी बहुभ्रूणता ( mucellar polyembryony ) पाई जाती है ।
( A ) गॉसीपियम में ( Gossypium )
( B ) ट्रिटिकम में ( Triticum )
( C ) बॅसिका में ( Brassica )
( D ) सिंट्रस में ( Citrus )
260 कोशिका में पेप्टाइड संश्लेषण होता है ।
( A ) माइटोकॉण्ड्रिया में
( B ) क्रोमोप्लास्ट में
( C ) राइबोसोम्स में
( D ) हरित लवक में
261 जब दो असम्बन्धित जीवों अथवा श्रेणियों ( lines ) का संकरण कराया जाता है , तो F , संकर अपने जनको से उच्च गुणवता वाले होते है । यह परिघटना कहलाती है ।
( A ) रूपान्तरण
( B ) स्प्लाइसिंग
( C ) कायान्तरण
( D ) संकर ओज
262 काग एधा ( cork cambium ) , काग ( cork ) तथा द्वितीयक वल्कुट ( secondary cortex ) , सामूहिक रूप से कहलाते है ।
( A ) कागजन
( B ) परित्वक
( C ) काग
( D ) कोग अस्तर
263 सोयाबीन की फसल में वृद्धि के लिए जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होने वाला जीव है ।
( A ) एजोस्पाइरिलम
( B ) राइजोबियम
( C ) नॉस्टॉक
( D ) एजोटोबैक्टर
264 निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ।
( A ) पक्सीनिया – कण्ड
( B ) जड़ – बहिरादिदारूक आदिदारू
( C ) कैसिया – कोरछादी पुष्पदल विन्यास
( D ) मूल दाब – बिन्दुस्राव
265 निम्नलिखित में से किसमे परागण ऑटोगैमस होता है ।
( A ) जीनोगैमी
( B ) कास्मोगैमी
( C ) क्लीस्टोगैमी
( D ) जीटोनोगैमी
266 निम्नलिखित में से किसके पुष्प में अण्डाशय अर्द्ध अधोवर्ती ( half – inferior ) होता है ।
( A ) खीरा
( B ) कपास
( C ) अमरूद
( D ) आडू
267 स्त्रीधानीधर ( archegoniophore ) उपस्थित होता है ।
( A ) कारा में
( B ) एडिएण्टम में
( C ) फ्यूनेरिया में
( D ) मार्केन्शिया में
268 एक प्रोकैरियोटिक , स्वपोषी नाइट्रोजन स्थिरीकारी सहजीवी पाया जाता है ।
( A ) साइकस में
( B ) साइसर में
( C ) पाइसम में
( D ) अत्नस में
269 ‘ गैमीट इण्ट्रा फैलोपियन ट्रान्सफर ( GIFT ) की तकनीक का सुझाव उन महिलाओं के लिए दिया जाता है ।
( A ) जो अण्ड उत्पन्न करने में अक्षम होती है ।
( B ) जो गर्भाशय के भीतर गर्भ ( foetus ) को धारण नहीं कर पाती है ।
( C ) जिनकी ग्रैव नली ( cervical canal ) बहुत संकरी होती है , जिसके कारण शुक्राणुओं को उचित मार्ग प्रदान नहीं हो पाता है
( D ) जो निषेचन हेतु उपयुक्त परिस्थिति प्रदान करने में अक्षम होती है ।
270 बैसिलस थूरिन्जिएन्सिस प्रोटीन के क्रिस्टल बनाता है , जिनमें कीटनाशक प्रोटीन होती है । यह प्रोटीन
( A ) कीट की मध्यांत्र की उपकला कोशिकाओं से बंधकर अन्ततः कीट को मार देती
( B ) कुछ जीन्स जिनमें क्राई जीन भी सम्मिलित है . द्वारा कोडित होती है ।
( C ) कीट की अग्रांत्र की अम्लीय pH द्वारा सक्रिय होती है ।
( D ) वाहक जीवाणु को , जो स्वयं इस विष के लिए प्रतिरोधी होता है , नहीं मारती है
271 निम्न लिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है जबकि अन्य तीन विकल्प सहीं है
( A ) पैनिसिलियम – कोनीडिया ( conidia )
( B ) जलीय हायसिन्थ – उपरिभूस्तारी ( runner )
( C ) ब्रायोफिल्लम – पत्र कलिकाएँ ( leaf buds )
( D ) एग्रेव – पत्र प्रकलिकाएँ ( bulbils )
272 जलक्रमक एवं मरूक्रमक , दोनों से ही होती है ।
( A ) मध्यम तलीय परिस्थितियाँ
( B ) मरूस्थलीय परिस्थितियाँ
( C ) अत्यन्त शुष्क परिस्थितियाँ
( D ) अत्यधिक आर्द्र परिस्थितियाँ
273 mRNA की साइलेसिंग ( silencing of mRNA ) निम्न लिखित में से I ( किसके लिए प्रतिरोधी ट्रान्सजीनिक जन्तुओं के निर्माण हेतु प्रयोग की जाती है
( A ) बॉलवर्म
( B ) निमेटोड
( C ) श्वेत किट्ट
( D ) जीवाणुवीय ब्लाइट्स
274 मध्यावस्था में गुणसूत्र तर्कु तन्तुओं से निम्नलिखित केद्वारा जुडे रहते है ।
( A ) सैटेलाइट्स
( B ) द्वितीयक संकीर्णन
( C ) काइनेटोकोर
( D ) सेण्ट्रोमीयर
275 जैविक कृषि ( Organic farming ) के बारे में निम्नलिखित कथनों ( I – IV ) पर विचार कीजिए ।
I आनुवंशिकता परिष्कृत फसलों जैसे Bt कपास का प्रयोग किया जाता है ।
II केवल प्राकृतिक रूप से उत्पादित अदा ( naturally produced inputs ) जैसे खाद्य इत्यादि का प्रयोग किया जाता है
III कीटनाशक एवं यूरिया का प्रयोग नहीं किया जाता है ।
IV विटामिन तथा खनिजों में प्रचुर सब्जियाँ उत्पन्न की जाती है । उपरोक्त में सही कथन है
( A ) II , III तथा IV
( B ) केवल III तथा IV
( C ) केवल II तथा III
( D ) केवल I तथा II
276 सहचर कोशिकाओं ( companion cells ) का कार्य होता है ।
( A ) सक्रिय अभिगमन हेतु चालानी तत्वों को ऊर्जा प्रदान करना ।
( B ) पोषवाह ( फ्लोयम ) को जल उपलब्ध कराना ।
( C ) निष्क्रिस अभिगमन द्वारा चालानी तत्वों में सुक्रोस भरना ।
( D ) चलानी तत्वों में सुक्रोस भरना
277 पौधों अथवा ड्रॉसोफिला में परीक्षार्थ संकरण में संकरण कराया जाता है ।
( A ) अप्रभावी लक्षण वाले दो जीन प्ररूपों के मध्य
( B ) दो F। संकरों के बीच
( C ) F संकर का दोहरें अप्रभावी जीन प्ररूप से
( D ) प्रभावी लक्षण वाले जीन प्ररूपों के मध्य
278 कुछ संवहन पूलों को खुले ‘ प्रकार का कहा जाता है । क्योंकि ये
( A ) परिरम्भ द्वारा धिरें होते है , किन्तु अनतस्त्वचा द्वारा नहीं
( B ) द्वितीयक दारू एवं पोषवाह उत्पन्न करने में सक्षम होते है ।
( C ) दारू एवं पोषवाह के मध्य योजी ऊतक ( conjunctive tissue ) प्रदर्शित करते है ।
( D ) परिरम्भ द्वारा धिरें हुए नहीं होते है ।
279 माइटोकॉण्ड्रिया में प्रोटीन एकत्रित होते है ।
( A ) बाह्मकला में
( B ) अन्तः कला में
( C ) अन्तर्कला स्थान में
( D ) आधात्री में
280 जालिकावत् शिरा विन्यास वाली चक्रीय सरल पत्तियाँ पाई जाती है ।
( A ) कैलोट्रोपिस में
( B ) नीम में
( C ) गुड़हल में
( D ) एल्सटोनिया में