1200+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में: जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द “बायोस” (जीवन) और “लोगो” (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है।
यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए हिंदी में जीव विज्ञान जीके प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में, मैंने जीव विज्ञान जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों और कई विषयों के उत्तर के साथ अपडेट किया है।
मैंने प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिंदी में जीवविज्ञान जीके प्रश्न तैयार किए हैं जिससे आप अपने सामान्य विज्ञान ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
Biology Questions In Hindi, Biology In Hindi, Biology GK Questions, Biology Question Answer In Hindi, Jiv Vigyan GK, Biology Objective Question In Hindi, Bio GK, Biology Quiz In Hindi
1241. पादप कोशिकाओं का सबसे बाहरी आवरण कहलाता है ?
(A) अन्तः परद्रव्यी जालिका
(B) कोशिका झिल्ली
(C) कोशिका भित्ति
(D) टोनोप्लास्ट
1242. कोशिका को एक निश्चित रूप प्रदान करती है ?
(A) केन्द्रिका
(B) कोशिका झिल्ली
(C) कोशिका भित्ति
(D) गॉल्जीकाय
1243. वंशागति की इकाई है ?
(A) फीनोटाइप
(B) जीन
(C) जीनोटाइप
(D) इनमें से कोई नहीं
1244. जीन शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ?
(A) वाटसन
(B) जोहान्सन
(C) वाल्डेयर
(D) क्रिक
1245. हरगोविंद खुराना को किस आविष्कार के लिए सम्मानित किया गया ?
(A) प्रोटीन संश्लेषण के लिए
(B) नाइट्रोजन क्षारों का संश्लेषण के लिए
(C) जीन संश्लेषण के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
1246. जर्म-प्लाज्म का सिद्धांत किसने दिया था?
(A) लीवेन हॉक
(B) डार्विन
(C) बीजमैन
(D) स्प्लैंजानी
1247. ओंकोजीन संबंधित है?
(A) पीलिया से
(B) तपेदिक से
(C) आंत्रज्वर से
(D) कर्क रोग से
1248. तीव्रता एवं प्रयुक्ता के आधार पर निम्नलिखित में से कौनसा कर्क रोग उत्पन्न कर सकता है तथा उसका उपचार भी करता है?
(A) एल्कोहॉल
(B) तम्बाकू
(C) पराबैंगनी किरणें
(D) आयनीय विकिरण
1249. यदि कोई मानवीय रोग विश्व के बृहत क्षेत्र में फैलता है, उसे क्या कहते है?
(A) एपिडेमिक
(B) पेंड़ेमिक
(C) एपिजूटिक
(D) एनडेमिक
1250. निम्नलिखित में से किसका उपयोग रक्त कैंसर के उपचार में किया जाता है?
(A) सोडियम- 24
(B) आयोडीन- 131
(C) फॉस्फोरस- 32
(D) कोबाल्ट- 60
1251. EBOLA है एक?
(A) प्राणघातक विषाणु
(B) आतंकवादी संगठन
(C) AIDS परीक्षण
(D) इनमें से कोई नही
1252. मिनीमाता व्याधि निम्न धातु की हानिकारक मात्रा के कारण हुई है?
(A) निकल
(B) बोरोन
(C) पारा
(D) आर्सेनिक
1253. ‘इम्यूनोलॉजी’ का जनक कौन है?
(A) लुइस पाश्चर
(B) रॉबर्ट कोच
(C) लैंडस्टीनर
(D) एडवर्ड जेनर
1254. निम्नलिखित रोगों में कौन टाइगर मच्छरों द्वारा संचालित नही होता है?
(A) डेंगू
(B) पीत ज्वर
(C) जापानी एनसेफेलाइटिस
(D) चिकनगुनिया
1255. कृत्रिम इन्सुलिन के आविष्कारक कौन थे?
(A) पाश्चर एवं कोच
(B) बैटिग एवं बेस्ट
(C) क्रैव्स एवं क्रैब
(D) जेनर एवं कुक
1256. मनोविश्लेषण पद्धति के प्रतिपादक कौन थे?
(A) फ्रॉयड
(B) पिनेल
(C) युंग
(D) एडलर
1257. अष्टांग योग का प्रतिपादन किसने किया था
(A) महर्षि जैमिनी
(B) महर्षि कपिल
(C) महर्षि पतंजलि
(D) गौतम मुनि
1258. L.S.D. के प्रवर्तक कौन थे?
(A) बांडरा
(B) बैक
(C) शीनदमैन
(D) हाफमैन
1259. अष्टांग योग का प्रतिपादन किसने किया था?
(A) महर्षि जैमिनी
(B) गौतम मुनि
(C) महर्षि पतंजलि
(D) महर्षि कपिल
1260. किस प्रकार के शराब के पीने से रोगी की मृत्यु हो जाती है?
(A) मिथाइल अल्कोहल
(B) इथाइल अल्कोहल
(C) इथाइल तथा मिथाइल अल्कोहल
(D) इसमें से कोई नही
1261. अपनी महानता के बारे में झूठा विश्वास है?
(A) डिप्रेसिव स्टूपर
(B) साइजोफ्रिनिया
(C) पैरानोय्या
(D) पीडोफिलिया
1262. किस मनोरोग को पागल की संज्ञा दी जाती है?
(A) साइकोसिस
(B) साइकोन्यूरोसिस
(C) पोड़ोफिलिया
(D) डिलिरियस मेनिया
1263. जिन बच्चों को सूर्य का प्रकाश नही मिलता वह रोगी होते है?
(A) रिकेट्स के
(B) मिक्सीडिमा के
(C) रात्रि-अंधेपन के
(D) इनमें से कोई नही
1264. इटाई-इटाई रोग शरीर के किस तत्व की अधिकता से होता है?
(A) कैडमियम
(B) नाइट्रेट
(C) पारा
(D) आर्सेनिक
1265. जयपुरी पैर का अविष्कार किसने किया था?
(A) डॉ. सेठी ने
(B) डॉ. चुघ ने
(C) डॉ. स्वामी ने
(D) डॉ. खुराना ने
1266. निम्नलिखित में से कौनसा एक रोग जीवाणु द्वारा कारित होता है और मक्खियों द्वारा विष्ठा के माध्यम से फैलता है?
(A) टायफॉयड
(B) कुकुर खांसी
(C) चेचक
(D) डिप्थीरिया
1267. निम्नलिखित में से कौनसा रोग कीट वाहित रोग नहीं है?
(A) काला-आजार
(B) मलेरिया
(C) प्लेग
(D) बेरी-बेरी
1268. कैंसर संबंधित है?
(A) घावों के सड़ जाने से
(B) ऊतकों की अनियंत्रित वृद्धि से
(C) बड़े ट्यूमरों से
(D) ऊतकों के नियंत्रित विभाजन से
1269. आधुनिक चर्मशोधन उद्योगों में ऐसी कौनसी भारी धातु पाई जाती है, जो विषैली होती है?
(A) जस्ता
(B) निकेल
(C) सीसा
(D) क्रोमियम
1270. स्ट्रांन्शियम लवण के द्वारा बुन्सेन ज्वाला को कौनसा रंग प्रदान किया जाता है?
(A) सेब का हरा रंग
(B) नीलाभ हरा
(C) इनमें से कोई नही
(D) किरमिजी लाल
1271. ताम्र की डिस्क में एक छेद है, यदि डिस्क को गर्म किया जाए, तो छेद का आकार?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) उतना ही रहता है
(D) पहले बढ़ता है और फिर घटता है
1272. विषाणु में क्या होता है ?
(A) प्रोटीन और लिपिड
(B) न्यूक्लिप एसिड और प्रोटीन
(C) लिपिड और कार्बोहाइड्रेट
(D) कार्बोहाइड्रेट और न्यूक्लिक एसिड
1273. निम्नलिखित में से कौन-सा रंग विषाणु के कारण होता है ?
(A) चेचक
(B) हैजा
(C) मलेरिया
(D) यक्ष्मा
1274. एड्स का कारण है ?
(A) बैक्टीरिया
(B) अमीबा
(C) वायरस
(D) फफूंदी
1275. H.I.V संबंधित है ?
(A) कैंसर
(B) एड्र्स
(C) हेपेटाइटिस
(D) प्लेग