1200+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में: जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द “बायोस” (जीवन) और “लोगो” (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है।
यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए हिंदी में जीव विज्ञान जीके प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में, मैंने जीव विज्ञान जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों और कई विषयों के उत्तर के साथ अपडेट किया है।
मैंने प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिंदी में जीवविज्ञान जीके प्रश्न तैयार किए हैं जिससे आप अपने सामान्य विज्ञान ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
Biology Questions In Hindi, Biology In Hindi, Biology GK Questions, Biology Question Answer In Hindi, Jiv Vigyan GK, Biology Objective Question In Hindi, Bio GK, Biology Quiz In Hindi
1201. आनुवंशिक सूचना का डी.एन.ए. से आर.एन.ए. का प्रवाह कहलाता है?
(A) अनुवाद
(B) अनुलेखन
(C) आनुवंशिक कोड
(D) इनमें से कोई नही
1202. प्लाज्मिड होते है?
(A) जीवाणु के आनुवंशिक पदार्थ जो क्रोमोसोम से बाहर होते है
(B) जीवाणु की आनुवंशिक इकाई
(C) जीवाणु का एक रोग
(D) जीवाणुओं से प्राप्त प्रतिजैविक
1203. क्रोमोसोम की संरचना में भाग लेते है?
(A) कार्बोहाइड्रेट तथा वसा
(B) डी.एन.ए. व प्रोटीन
(C) प्रोटीन तथा कार्बोहाइड्रेट
(D) प्रोटीन व आर.एन.ए.
1204. जीन एक रेखीय क्रम में पाये जाते है?
(A) केन्द्रक पर
(B) केन्द्रीय कला पर
(C) गुणसूत्रों पर
(D) प्लाज्मा झिल्ली पर
1205. डॉ. हरगोविन्द खुराना को किस कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था?
(A) रक्त समूहन
(B) जेनेटिक कोड
(C) HIV की खोज
(D) डी.एन.ए. खोज
1206. किस कवक का प्रयोग जीन प्रकटन तथा नियमन में किया गया था?
(A) एल्ब्यूगो
(B) राइजोपस
(C) सिस्टोपस
(D) न्यूस्पोरा
1207. D.N.A. अणुओं में प्रोटीन्स की संकेत सूचनाएं होती है?
(A) इंट्रोसन में
(B) रेप्लिकोंस में
(C) एक्सॉन्स में
(D) इनमें से कोई नही
1208. मेंडेल ने अपनी चिरप्रतिष्ठित ‘वंशागति नियमों’ को प्रतिपादित करने में जिस जीवधारी का उपयोग किया, वह था?
(A) गार्डेन पी
(B) स्वीट पी
(C) डोसोफिला
(D) स्नैप ड्रेगान
1209. सर्वप्रथम X-किरणों द्वारा उत्परिवर्तन प्रेरण किसने किया था?
(A) मार्गेन
(B) मुलर
(C) ओकावा
(D) बीडिल
1210. जीन क्रिया नियमन की ओपेरॉन धारणा किसने दिया था?
(A) जैक्वा एवं मोनो
(B) बीडिल एवं टैटम
(C) बी. एम. इंग्राम
(D) आर. डी. कार्नवर्ग
1211. वर्तमान मानव का संभावित निकटतम सीधा प्रागैतिहासिक पूर्वज हो सकता है?
(A) जावा
(B) क्रो-मैगनान
(C) निएण्डरथल
(D) पेकिंग
1212. जीवन की उत्पति किस महाकल्प में हुई थी?
(A) प्रोटीरोजोइक
(B) प्रीकैम्ब्रियन
(C) मीजोजोइक
(D) क्रैम्ब्रियन
1213. किसी क्षेत्र विशेष में किसी जीव-जाति के सारे सदस्यों के जीन बनाते है, आबादी का?
(A) जीनोटाइप
(B) जीन पूल
(C) जीन प्रवाह
(D) फिनोटाइप
1214. ‘उत्परिवर्तनवाद’ का प्रतिपादन किसने किया था?
(A) लैमार्क ने
(B) डार्विन ने
(C) डीब्रीज ने
(D) वैलेस ने
1215. एक स्वरागित फसल है?
(A) धान
(B) मक्का
(C) रेड़ी
(D) बरसीम
1216. A.I.D.S फैलता है ?
(A) हाथ मिलाने से
(B) शारीरिक सम्पर्क से
(C) कीटों से
(D) श्वास सम्पर्क से
1217. हाइड्रा की स्रावी कोशिकाओं में कौन-सा सहजीवी शैवाल मिलता है ?
(A) यूक्लोरेला
(B) स्पाइरागाईरा
(C) यूलोथ्रिक्स
(D) नोस्टोक
1218. कुत्ते के काटने से जिस विष्णु के द्वारा घात रोग उत्पन्न होता है, कहलाता है ?
(A) मम्स
(B) चेचक
(C) पीलिया
(D) हाइड्रोफोबिया
1219. डबल रोटी के निर्माण में किस कवक का प्रयोग किया जाता है ?
(A) एसीटोबैक्टर
(B) एस्परजिलस
(C) सैकरोमाइसेस
(D) पेनीसिलियम
1220. अफ्लाटॉक्सिन है ?
(A) साँपों का विष
(B) कवक द्वारा उत्पन्न विष
(C) एन्टीबायोटिक
(D) जीवाणुओं द्वारा उत्पन्न विष
1221. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कवक एवं उच्च पादप की जड़ों के बीच उपयोगी कार्यात्मक संबंध को दर्शाता है ?
(A) कोरेलॉयड
(B) जैव उर्वरक
(C) माइकोराइजा
(D) जड़ लाइकेन
1222. लाइकेन जिन दो वर्ग के पौधों से मिलकर बनता है, वे है ?
(A) शैवाल और ब्रायोफाइटा
(B) कवक और फर्न
(C) कवक और शैवाल
(D) जीवाणु और विषाणु
1223. निम्नलिखित में से कौन खाने योग्य कवक है ?
(A) पेनीसीलियम
(B) म्युकर
(C) राइजोपस
(D) एगैरिकस
1224. लाइकेन सूचक होते हैं ?
(A) जल प्रदूषण के
(B) वायु प्रदूषण के
(C) मृदा प्रदूषण के
(D) विकिरण प्रदूषण के
1225. गले में लाल सदन रोग उत्पन्न होता है ?
(A) जीवाणुओं द्वारा
(B) निमेटोड द्वारा
(C) कवकों द्वारा
(D) विषाणुओं द्वारा
1226. पीलिया में दुष्प्रभावित होता है ?
(A) आमाशय
(B) छोटी आंत
(C) यकृत
(D) इनमें से कोई नहीं
1227. रुधिर में श्वेत रक्त कणिकाओं की अत्यधिक मात्रा में उपस्थिति को रोग विज्ञान की भाषा में कहते हैं ?
(A) एनोक्सिया
(B) सेप्टीसीमिया
(C) एनीमिया
(D) ल्यूकेमिया
1228. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन बी. काम्पलेक्स समूह से संबंधित नहीं है ?
(A) राइबोफ्लेविन
(B) थायमीन
(C) पाइरीडाक्सिन
(D) रेटिनाल
1229. निम्नलिखित आनुवंशिक रोगों में कौन यौन-संबंधित है ?
(A) हीमोफीलिया
(B) टे-सैक्स व्याधि
(C) सिस्टिक फाइब्रोसिस
(D) हाइपर टेंशन
1230. मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ प्राम्भ होती है ?
(A) मलाशय
(B) पक्वाशय
(C) मुख
(D) अमाशय
1231. लेप्रोसी बेसिलस का आविष्कार किया था ?
(A) कोच ने
(B) हार्वे ने
(C) फ्लेमिंग ने
(D) हेनसेन ने
1232. आनुवंशिकी किससे संबंधित है ?
(A) रक्त चाप
(B) आनुवंशिकता
(C) श्वसन तंत्र
(D) पाचन तंत्र
1233. जनसंख्या के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
(A) टॉरपीडोलॉजी
(B) टीलिओलॉजी
(C) डेमोग्राफी
(D) जियोग्राफी