1200+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में: जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द “बायोस” (जीवन) और “लोगो” (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है।
यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए हिंदी में जीव विज्ञान जीके प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में, मैंने जीव विज्ञान जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों और कई विषयों के उत्तर के साथ अपडेट किया है।
मैंने प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिंदी में जीवविज्ञान जीके प्रश्न तैयार किए हैं जिससे आप अपने सामान्य विज्ञान ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
Biology Questions In Hindi, Biology In Hindi, Biology GK Questions, Biology Question Answer In Hindi, Jiv Vigyan GK, Biology Objective Question In Hindi, Bio GK, Biology Quiz In Hindi
1161. पौधों के लिए अधिक मात्रा में आवश्यक तत्व ?
(A) नाइट्रोजन
(B) फॉस्फोरस
(C) कैल्सियम
(D) सल्फर
1162. मोम की प्राप्ति निम्न में से किससे होती है ?
(A) श्रमिक
(B) रानी मक्खी
(C) नर मक्खी
(D) इनमें से कोई नहीं
1163. एग्रीकल्चर निम्न में से है ?
(A) मधुमक्खी
(B) रेशम कीट पालन
(C) मछली पालन
(D) इनमें से कोई नहीं
1164. मवेशी प्रजनन की सबसे उपयुक्त विधि है ?
(A) नियंत्रित प्रजनन
(B) बाह्य अंडोत्सर्ग एवं भ्रूण अंतरण
(C) कृत्रिम गर्भाधान
(D) बेतरतीब समागम
1165. गंधी कीड़ा इसका नाशक जीव है ?
(A) कपास
(B) गेहूं
(C) गन्ना
(D) धान
1166. रस्ट किस पौधे का कवकीय रोग है ?
(A) धान
(B) सरसों
(C) चना
(D) गेंहूं
1167. अवांछित पौधे कहे जाते हैं ?
(A) झाड़ी
(B) नरकुल
(C) घास
(D) खरपतवार
1168. सभी जन्तुएं हैं ?
(A) परजीवी
(B) परपोषी
(C) स्वपोषी
(D) मृतजीवी
1169. नाइट्रोजन स्थिरीकारक जीवाणुओंसहित जड़ ग्रंथिकाएं उपस्थिति होती हैं ?
(A) सरसो
(B) कपास
(C) चना
(D) गेंहूं
1170. सब्जियों को उगना तथा उसके रख रखाव का अध्ययन कहलाता है ?
(A) हॉर्टीकल्चर
(B) एग्रोनामी
(C) ओलेरी कल्चर
(D) एग्रीकल्चर
1171. निम्न में से कौन कीट एक सामाजिक प्राणी है ?
(A) घरेलू मक्खी
(B) मच्छर
(C) बर
(D) मधुमक्खी
1172. मानव के शरीर में पाई जाने वाली सबसे बड़ी कोशिका है ?
(A) किडनी की कोशिकाएं
(B) पेशी कोशिकाएं
(C) यकृत की कोशिकाएं
(D) तंत्रिका तंत्र की कोशिकाएं
1173. कोशिका शब्द का इस्तेमाल सर्वप्रथम किया गया था ?
(A) फ्लेमिंग द्वारा
(B) ल्यूवेन हूक द्वारा
(C) राबर्ट हूक के द्वारा
(D) रॉबर्ट हूक के द्वारा
1174. कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन किया गया था ?
(A) डार्विन तथा वैलेस द्वारा
(B) शलाइडेन एवम श्वान द्वारा
(C) वाटसन एवम क्रिक द्वारा
(D) मेण्डेल एवं जार्ज द्वारा
1175. भोजन के सभी तत्वों को संतुलित मात्रा में प्रतिदिन लेने को कहते हैं ?
(A) पोषण
(B) संतुलित आहार
(C) जंक खाना
(D) स्वास्थ्य आहार
1176. छोटी चेचक बीमारी रोगाणु है ?
(A) कवक
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
1177. स्वाइन फ्लू शरीर के किस तंत्र प्रणाली को प्रभावित करता है ?
(A) तंत्रिका तंत्र
(B) श्वसन तंत्र
(C) कंकाल तंत्र
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
1178. जीवित कोशिकाएं जो यांत्रिक बल प्रदान करती हैं ?
(A) कौलेनकाइमा
(B) स्केलराइड
(C) स्कैलेरेनकाइमा
(D) फ्लोएम
1179. पौधे में द्वितीय वृद्धि के लिए उत्तरदायी होते हैं ?
(A) इंटरकैलरी मेरीस्टेम
(B) एपीकल मेरीस्टेम
(C) लैटरल मेरीस्टेम
(D) ये सभी
1180. लिग्नीनयुक्त मृत कोशिकाएं हैं ?
(A) स्कैलेरेनकाइमा
(B) कौलेनकाइमा
(C) पैरेनकाइमा
(D) इनमें कोई नहीं
1181. मृत कोशिकाओं द्वारा निर्मित होती है ?
(A) फ्लोएम
(B) इंडोडर्मिस
(C) एपिडर्मिस
(D) जाइलम
1182. सिलिएटिड एपिथीलिएम उपस्थित होते हैं ?
(A) ट्रैकिया में
(B) आंत में
(C) यूटरस में
(D) ओसोफेगस में
1183. ऑस्टियो ब्लास्ट उपस्थित होते हैं ?
(A) लैमिला में
(B) हेवर्सन कैनाल में
(C) डेन्ड्राइटस में
(D) कैनिकुली में
1184. लिगामेंट द्वारा आपस में जुड़ते हैं ?
(A) एक पेशियाँ दूसरे पेशियों से
(B) एक अस्थि दूसरे अस्थि से
(C) पेशियाँ अस्थियों से
(D) एक अंग दूसरे अंग से
1185. रुधिर के द्र्वीय भाग को कहते हैं ?
(A) प्लाज्मा
(B) वैक्सीन
(C) सीरम
(D) लिम्फ
1186. मानव में ऑटोसोम्स की कुल संख्या है?
(A) 11 जोड़ी
(B) 16 जोड़ी
(C) 22 जोड़ी
(D) 23 जोड़ी
1187. किस रुधिर वर्ग के व्यक्ति में ऐन्टीजेन A और B होते है परन्तु एंटीबॉडी नही होता है?
(A) B
(B) O
(C) A
(D) AB
1188. मानव के अधिकांश लिंग-सहलग्न लक्षणों के जीन्स होते है?
(A) X गुणसूत्र में
(B) Y गुणसूत्र में
(C) ऑटोसोम्स में
(D) इन सब में
1189. मानव में सन्तान के लिंग का निर्धारण कैसे होगा?
(A) पिता के लिंग गुणसूत्रों से
(B) शुक्राणु के माप से
(C) अण्डाणु के माप से
(D) माता के लिंग गुणसूत्रों से
1190. बार बॉडी कहाँ होता है?
(A) शुक्राणुओं में
(B) पुरुष की दैहिक कोशाओं में
(C) अण्डाणुओं में
(D) स्त्री की दैहिक कोशाओं में
1191. एक वर्णान्ध नारी सामान्य पुरुष से विवाह करती है तो इसके बच्चे होंगे?
(A) वर्णान्ध पुत्र एवं पुत्रियाँ
(B) वर्णान्ध पुत्र एवं वाहक पुत्रियाँ
(C) सामान्य पुत्र व पुत्रियाँ
(D) वर्णान्ध पुत्रियाँ व सामान्य पुत्र
1192. वर्णान्ध व्यक्ति किन रंगों में भेद नही कर सकता है?
(A) हरे एवं पीले
(B) लाल एवं पीले
(C) लाल एवं हरे
(D) सभी रंग
1193. जीन स्तर पर होने वाले अल्प परिवर्तनों को कहते है?
(A) उत्क्रमित उत्परिवर्तन
(B) अग्रगामी उत्परिवर्तन
(C) बिंदु उत्परिवर्तन
(D) क्रोमोसोमी उत्परिवर्तन
1194. बिंदु उत्परिवर्तन के कारण उत्पन्न रोग की एक उत्कृष्ट उदहारण?
(A) हंस