1200+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में

Most Important Biology GK Questions In Hindi

1200+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में: जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द “बायोस” (जीवन) और “लोगो” (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है।

यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए हिंदी में जीव विज्ञान जीके प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में, मैंने जीव विज्ञान जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों और कई विषयों के उत्तर के साथ अपडेट किया है।

मैंने प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिंदी में जीवविज्ञान जीके प्रश्न तैयार किए हैं जिससे आप अपने सामान्य विज्ञान ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ा सकते हैं।

Biology Questions In Hindi, Biology In Hindi, Biology GK Questions, Biology Question Answer In Hindi, Jiv Vigyan GK, Biology Objective Question In Hindi, Bio GK, Biology Quiz In Hindi

1081. जीवों में आनुवंशिक विभिन्नताओं का मूल स्त्रोत होता है?

(A) प्राकृतिक चयन

(B) हार्मोन्स का प्रभाव

(C) लैंगिक जनन

(D) उत्परिवर्तन

Option (D) उत्परिवर्तन

1082. जैव विकास के संदर्भ में साँपों में अंगों का लोप होने को स्पष्ट किया जाता है?

(A) उपार्जित लक्षणों की वंशागति से

(B) अंगों का उपयोग तथा अनुपयोग किए जाने से

(C) बिलों में रहने के प्रति अनुकूल से

(D) प्राकृतिक चयन से

Option (B) अंगों का उपयोग तथा अनुपयोग किए जाने से

1083. जेनेटिक-इंजीनियरिंग में निम्न में से किसका प्रयोग होता है?

(A) राइबोसोम

(B) प्लास्टिड

(D) इनमें से कोई नही

Option (C) प्लास्मिड

1084. जीवों में अत्यधिक विविधता का कारण है?

(A) सहभागिता

(B) उत्परिवर्तन

(C) बहुगुणसूत्रता

(D) अनुकूलन

Option (B) उत्परिवर्तन

1085. अधिरक्तस्त्राव है?

(A) एक प्रूदषण- घटित रोग

(B) एक आनुवंशिक विकर

(C) एक विषाणु- घटित रोग

(D) एक जीवाणु-घटित रोग

Option (B) एक आनुवंशिक विकर

1086. जीन के भीतर अनुक्रम-आधार परिवर्तन कहलाता है?

(A) प्रतिरूपण

(B) प्रजनन

(C) संयोजन

(D) उत्परिवर्तन

Option (D) उत्परिवर्तन

1087. ल्यूकेमिया एक प्रकार का कैंसर है जिसमें असाधारण बढ़ोतरी होती है?

(A) श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में

(B) अस्थि कोशिकाओं की संख्या में

(C) प्लेटलेट की संख्या में

(D) लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या में

Option (A) श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में

1088. मानव रक्ताधान के लिए कौनसा रक्त समूह सार्वत्रिक दाता होता है?

(A) O समूह

(B) B+ समूह

(C) A+ समूह

(D) AB समूह

Option (A) O समूह

1089. अँगुलियों के निशानों की बहुरंगीय सतह पर उभारने हेतु निम्न में से क्या प्रयुक्त होता है?

(A) मैंगनीज डाइऑक्साइड

(B) स्वर्ण भूल

(C) फ्लोरोसेंट पाउडर

(D) चारकोल

Option (C) फ्लोरोसेंट पाउडर

1090. थैलेसीमिया एक वंशानुगत बीमारी है, जो कि निम्नलिखित को प्रभावित करती है?

(B) दिल

(C) फेंफडे

(D) इनमें से कोई नही

Option (A) खून

1091. एलोसोम होते है?

(A) पादप हार्मोन

(B) कोशिकांग

(C) लिंग गुणसूत्र

(D) ऐलील

Option (C) लिंग गुणसूत्र

1092. निम्नलिखित में से कौनसी बीमारी/बीमारियाँ एक उत्परिवर्ती जीन के कारण होती है?

(A) सिकुल सैल एनीमिया

(B) हीमोफिलिया

(C) थैलेसीमीया

(D) उपर्युक्त सभी

Option (D) उपर्युक्त सभी

1093. यदि माता-पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे का O, तो उनके बच्चे का संभावित रुधिर वर्ग होगा?

(A) A या B या AB या O

(B) A या B

(C) A या B या O

(D) A या AB या O

Option (B) A या B

1094. रक्त-समूह O की माता का बच्चा रक्त-समूह O का है, बच्चे का पिता किस रक्त-समूह का हो सकता है?

(A) [B]

(B) केवल A या B

(C) केवल AB

(D) केवल O

Option [/bg_co (D) केवल Ollapse]

1095. यदि माता का रुधिर वर्ग ‘O’ तथा पिता का रुधिर वर्ग ‘AB’ है, तो संतान का रुधिर वर्ग होगा?

(A) O एवं AB

(B) B एवं AB

(C) AB एवं A

(D) A एवं B

Option (D) A एवं B

1096. स्मूथ पेशियाँ उपस्थित होती हैं ?

(A) शिराओं में

(B) यूटरस में

(C) धमनियों में

(D) इन सभी में

Option (D) इन सभी में

1097. पादप उत्तकों में परिपक्वता की अवस्था में जीवित प्रोटोप्लाज्म का अभाव होता है ?

(A) कौलेनकाइमा

(B) स्केलेरेनकाइमा

(C) एपिडर्मिस

(D) ट्रैकिडस

Option (B) स्केलेरेनकाइमा

1098. संयोजी उत्तक में पाये जाने वाले श्वेत तंतुओं का निर्माण होता है ?

(A) मायोसिन द्वारा

(B) इलास्टिन द्वारा

(C) रेटीकुलरं तंतुओं द्वारा

(D) कौलेजेन तंतुओं द्वारा

Option (D) कौलेजेन तंतुओं द्वारा

1099. टेण्डन के द्वारा आपस में जुड़ते हैं ?

(A) तंत्रिकाओं की कोशिकाएं पेशियों से

(B) एक अस्थि दूसरे अस्थि से

(C) पेशियाँ अस्थियों से

(D) एक पेशियाँ दूसरी पेशियों के साथ

Option (C) पेशियाँ अस्थियों से

1100. एरिओलार ऊतक मौजूद होते हैं ?

(A) अस्थि ऊतकों के बीच

(B) तंत्रिका ऊतकों के बीच

(C) संयोजी ऊतकों के बीच

(D) पेशी ऊतकों के बीच

Option (C) संयोजी ऊतकों के बीच

1101. फ्लोएम का कार्य है ?

(A) पौधों को सहारा प्रदान करना

(B) भोजन का संवहन

(C) प्रकाश संश्लेषण

(D) जल का संवहन

Option (B) भोजन का संवहन

1102. रेखित पेशियाँ उपस्थित होती हैं ?

(A) हाथों में

(B) गर्दन में

(C) पैरों में

(D) इन सभी में

Option (D) इन सभी में

1103. ब्रश बॉर्डर एपिथीलियम पाये जाते हैं ?

(A) फैलोवीयन ट्यूब में

(B) अमाशय में

(C) छोटी आंत में

(D) इन सभी में

Option (C) छोटी आंत में

1104. एक लम्बी अस्थि के सिरे दूसरे अस्थि के सिरे से जुड़े होते हैं ?

(A) कार्टिलेज द्वारा

(B) लिगामेंट द्वारा

(C) टेण्डन द्वारा

(D) संयोजी ऊतक के द्वारा

Option (B) लिगामेंट द्वारा

1105. जीव विज्ञान की शाखा जिसमें प्राणियों की पहचान, नाम पद्धति और वर्गीकरण का अध्ययन किया जाता है, कहलाती है ?

(A) फाइटोजियोग्राफी

(B) मॉरफॉलोजी

(C) एकॉलोजी

(D) टैक्सोनॉमी

Option [/bg_co(D) टैक्सोनॉमीllapse]

1106. टैक्सोनॉमी का जनक किसे कहा जाता है ?

(A) लाइनियस

(B) क्रिक

(C) डारविन

(D) मेण्डेल

Option (D) मेण्डेल

1107. वर्गीकरण की मूल इकाई है ?

(A) स्पीसीज

(B) वैराइटी

(C) फेमिकी

(D) जीनस

Option (A) स्पीसीज

1108. शैवाल इससे संबंधित है ?

(A) टेरिडोफाइट्स

(B) थैलोफाइट्स

(C) ब्रॉयोफाइट्स

(D) सभी

Option (D) सभी

1109. द्विपद नाम पद्धति के प्रस्तावक थे ?

(A) कैरोलस लाइनिस

(B) जॉन रे

(C) ए. पी. डिकैन्डोले

(D) ए. एल डिजूलिएन

Option (A) कैरोलस लाइनिस

1110. शैवाल कोशिकाओं में संचित भोजन है ?

(A) स्टार्च

(B) ग्लाइकोजन

(C) ग्लाइकोजन और फैट

(D) फैट

Option (A) स्टार्च

1111. आइकेन का ऐल्गल सहयोगी कहलाता है ?

(A) माइकोबॉ यान्ट

(B) फाइकोबायॉट

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) कोई नहीं

Option (B) फाइकोबायॉट

1112. टेरिडोफाइट्स कहे जाते है ?

(A) समुद्री पौधे

(B) अश्वपुच्छ

(C) क्लब मॉसेज

(D) फर्न्स

Option (D) फर्न्स

1113. जिम्नोस्पर्मस इसके द्वारा अभिलक्षणित होते हैं ?

(A) पंखमय बीज

(B) अचल नरगैमीट

(C) नग्न बीज

(D) वास्तविक फल

Option (C) नग्न बीज

1114. न्यूमैटिक अस्थियां किसमें पायी जाती है ?

(A) ह्वेल

(B) सर्प

(C) मोर

(D) डॅलफिन

Option (C) मोर

1115. बंदर को निम्नलिखित में से किस संघ में रखा गया है ?

(A) मैमेल्स

(B) रेप्टीलिया

(C) इनसेक्टा

(D) पाइसेज

Option (A) मैमेल्स

1116. कपास मॉस के नाम से निम्नलिखित में किसे जाना जाता है ?

(A) रिक्सिया

(B) स्फैगमन

(C) मारकैन्शिया

(D) फर्न

Option (B) स्फैगमन

1117. निम्नलिखित वर्गों में से किसमें जंतुओं की संख्या सबसे अधिक होती है ?

(A) मैमेल्स

(B) रेप्टीलिया

(C) इनसेक्टा

(D) पाइसेज

Option (C) इनसेक्टा

1118. अण्डे देने वाले स्तनधारी निम्न में से कौन है ?

(A) प्लैटिपस

(B) मनुष्य

(C) बाघ

(D) ब्लूह्वेल

Option (A) प्लैटिपस

1119. निम्नलिखित में से कौन एम्फ़िवियन जंतु है ?

(A) मेढक

(B) बगुला

(C) मछली

(D) घोडा

Option (A) मेढक

1120. निम्नलिखित में कौन एम्फिवियन वनस्पति है ?

(A) रिक्सिया

(B) आम

(C) साइकस

(D) फर्न

Option (A) रिक्सिया



Share:

Telegram
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.