1200+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में: जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द “बायोस” (जीवन) और “लोगो” (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है।
यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए हिंदी में जीव विज्ञान जीके प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में, मैंने जीव विज्ञान जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों और कई विषयों के उत्तर के साथ अपडेट किया है।
मैंने प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिंदी में जीवविज्ञान जीके प्रश्न तैयार किए हैं जिससे आप अपने सामान्य विज्ञान ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
Biology Questions In Hindi, Biology In Hindi, Biology GK Questions, Biology Question Answer In Hindi, Jiv Vigyan GK, Biology Objective Question In Hindi, Bio GK, Biology Quiz In Hindi
1041. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी बैक्टीरिया द्वारा नहीं होती है ?
(A) हैजा
(B) क्षयरोग
(C) इंफ्लुएन्जा
(D) मलेरिया
1042. निम्नलिखित में से कौन एक वाइरल रोग नहीं है ?
(A) डेंगू
(B) एट्स
(C) टाइफॉइड
(D) सिफलिस
1043. ह्रासित रोग का समूह है ?
(A) एड्स, पीलिया, मलेरिया
(B) पीलिया, मलेरिया, खसरा
(C) मधुमेह, हृदयाघात, गठिया
(D) इनमें से कोई नहीं
1044. रिकेट्स एवं क्वाशियोरकोर रोग है ?
(A) संक्रमण रोग
(B) आनुवंशिक रोग
(C) हीनताजनित रोग
(D) इनमें से कोई नहीं
1045. एलर्जी उत्पन्न होती है ?
(A) प्रतिजन-प्रतिरक्षी अभिक्रिया से
(B) ऊपरी श्वसन नाल के शोथ से
(C) किसी संवेदनशील प्रतिजन से
(D) पराग कणों से
1046. रुधिर कैंसर है ?
(A) एनीमिया
(B) पॉलीसाइथिमिया
(C) ल्यूकेमिया
(D) इनमें से कोई नहीं
1047. पीलिया एक रोग है ?
(A) उत्सर्जन तन्त्र का
(B) त्वचा एवं नेत्रों का
(C) पाचन तन्त्र का
(D) परिसंचरण तन्त्र का
1048. किसी जीव-जाति की आबादी में उत्परिवर्तित जीन के फैलने की सम्भावना तब होती है जब ?
(A) इसका प्राकृतिक चयन हो जाता है
(B) यह प्रबल होता है
(C) यह सुप्त होता है
(D) यह न प्रबल होता न सुप्त
1049. निम्नलिखित में से कौनसा एक कपि नही है ?
(A) लंगूर
(B) गोरिल्ला
(C) गिब्बन
(D) इनमें से कोई नही
1050. प्राणी जिसे मानव ने सबसे पहले पालतू बनाया संभवत: था ?
(A) गाय
(B) कुत्ता
(C) घोडा
(D) सुअर
1051. कायान्तरण का अध्ययन किया जाता है ?
(A) न्यूरोलॉजी में
(B) एम्ब्रियोलॉजी में
(C) कार्डियोलॉजी में
(D) फिजियोलॉजी
1052. सरीसृपों के अध्ययन को कहते हैं ?
(A) इविथयोलॉजी
(B) हर्पिटोलॉजी
(C) स्पर्मेन्टोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं
1053. विज्ञान की किस शाखा में जीवाश्मों का अध्ययन किया जाता है ?
(A) पारिस्थिति विज्ञान या पारिस्थितिक
(B) मानव जाति विज्ञान
(C) जीवाश्म विज्ञान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
1054. एक्सोबायलॉजी के अन्तर्गत अध्ययन किया जाता है ?
(A) वायु में जीवन का
(B) बाह्यत्वचा का
(C) स्थलीय जीव का
(D) दूसरे ग्रह पर जीवन का
1055. मानव जनसंख्या वृद्धि के अध्ययन को कहते हैं ?
(A) डैमोग्राफी
(B) जियोग्राफी
(C) इथैनोलॉजी
(D) सोसियोलॉजी का
1056. वनस्पति विज्ञान के पिता हैं ?
(A) स्टीफैन हॉल्स
(B) कैरोलस लिनियस
(C) मैल्पीघी
(D) थियोफ्रेस्टस
1057. जीव विज्ञान शब्द का प्रयोग किया ?
(A) अरस्तू
(B) लैमार्क और ट्रेविरेनस
(C) पुरकिंजे
(D) हक्सले
1058. जीव विज्ञान में प्रयुक्त होने वाले इन्जीनियरी एवं तकनीकी विज्ञान को करते है ?
(A) जैव-प्रौद्योगिकी
(B) जीव विज्ञान
(C) रोग विज्ञान
(D) आनुवंशिक अभियान्त्रिकी
1059. पेड़-पौधों की आयु ज्ञात करने के लिए वार्षिक वलयों की वृद्धि के विश्लेषण के विज्ञान को कहते हैं ?
(A) कैम्ब्रान्चोलॉजी
(B) वृक्ष विज्ञान
(C) मेडुलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं
1060. जेनेटिक इन्जिनियरिंग से सम्बन्धित है ?
(A) यूफैनिकस
(B) यूथैनिकस
(C) सुजननिकी
(D) उपयुक्त सभी
1061. सूक्ष्मजैविकी या सूक्ष्मजीव विज्ञान में अध्ययन करते है ?
(A) जन्तुओं का
(B) पादपों का
(C) सूक्ष्मदर्शी पादपों का
(D) सूक्ष्मदर्शी पादपों और जन्तुओं का
1062. वन प्रबन्धन के अन्तर्गत आता है ?
(A) सेरीकल्चर
(B) सेल्वीकल्चर
(C) एपिकल्चर
(D) आलेरीकल्चर
1063. मानव रोग विज्ञान में अध्ययन करते हैं ?
(A) औषधि
(B) कृमियों
(C) रुधिर
(D) मानव के विभिन्न रोग एवं कारक
1064. वनस्पति विज्ञान में अध्ययन करते हैं ?
(A) पादपों के लाभदायक प्रभावों का
(B) पादपों के हानिकारक प्रभावों का
(C) पादपों का सम्पूर्ण अध्ययन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
1065. जीव विज्ञान की वह शाखा, जिसमें जीवधारियों की पहचान, नामकरण एवं वर्गीकरण का अध्ययन किया जाता है ?
(A) एक्सोबायोलॉजी
(B) पारिस्थितिकी
(C) आविष विज्ञान
(D) वर्गिकी
1066. सीड थेरेपी किसके उपचार के लिए प्रयोग की जाती है?
(A) कैंसर
(B) अस्थमा
(C) ट्यूबरक्लोसिस
(D) एड्स
1067. निम्नलिखित में कौन सा जीवाणु एंडोसिम्बायोटिक नाइट्रोजन फिक्सिंग एसोसिएशन बनाता है जो नाइट्रोजन फिक्सेशन में मदद करता है ?
(A) क्लोस्ट्रीडियम
(B) राइजोबियम
(C) साल्मोनेला
(D) इनमें से कोई नहीं
1068. रक्त का थक्का जमाने में किस विटामिन का योगदान होता है?
(A) विटामिन बी
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन के
(D) विटामिन ए
1069. कोशिका में राइबोसोम का क्या कार्य है?
(A) का संश्लेषण
(B) प्रोटीन का संश्लेषण
(C) कार्बोहाइड्रेट का संश्लेषण
(D) का संश्लेषण
1070. प्लास्मोडियम फॉसिपरम , से मलेरिया होता हौ। वह किसमें पाया जाता है?
(A) जीवाणु
(B) कवक
(C) प्रोटोजोन
(D) विषाणु
1071. ग्लाइकोजन शरीर के किस भाग में पाया जाता है?
(A) आंत
(B) त्वचा
(C) यकृत
(D) अग्नाशय
1072. हाइपोग्लाइसीमिया और हाइपरग्लेसेमिया नामक शब्द निम्न में से किससे संबंधित हैं?
(A) कैंसर
(B) बॉडी फैट
(C) ब्लड शुगर
(D) इनमें से कोई नहीं
1073. संकल्प प्रोजेक्ट किस बीमारी के इलाज के लिए बनाया गया है?
(A) HIV
(B) मलेरिया
(C) TB
(D) कैंसर
1074. कौन सा संगठन लुप्त होती प्रजातियों के लिए रेड लिस्ट जारी करता है?
(A) यूनाइटेड नेशंस एनवायरनमेंट प्रोग्राम
(B) वर्ल्ड वाइड फण्ड फ़ॉर नेचर
(C) इंटरनेशनल यूनियन फ़ॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर
(D) वर्ल्ड कंजर्वेशन मॉनिटरिंग सेन्टर
1075. वे पौधे जो अत्यधिक नमक वाली मिट्टी में उत्पन्न होते हैं ,क्या कहलाते हैं?
(A) मेसोफाइटा
(B) हैलोफाइटा
(C) थैलोफाइटा
(D) जीरोफाइटा
1076. पांडा भी उसी कुल का सदस्य है, जिसका/की है?
(A) बिल्ली
(B) कुत्ता
(C) खरगोश
(D) भालू
1077. विकास का मुख्य कारक है?
(A) प्राकृतिक वरण
(B) उत्परिवर्तन
(C) हासिल किये हुए गुण
(D) लैंगिक जनन
1078. पैरीपैटस किनका संयोजक है?
(A) ऐनेलिडा व आर्थ्रोपोड़ा
(B) मोलस्का व आर्थ्रोपोड़ा
(C) सरीसृपों व स्तनियों
(D) चपटे कृमि व ऐनेलिडा
1079. आर्किओप्टेरिक्स किनका संयोजक था?
(A) पक्षियों व स्तनियों
(B) सरीसृपों व स्तनियों
(C) उभयचरों व सरीसृपों
(D) सरीसृपों व पक्षियों का
1080. नवडार्विनवाद के अनुसार कौनसा कारक जैव विकास के लिए जिम्मेवार है?
(A) लाभदायक विभिन्नताएं
(B) उत्परिवर्तन
(C) उत्परिवर्तन एवं प्राकृतिक चयन
(D) संकरण