1200+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में: जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द “बायोस” (जीवन) और “लोगो” (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है।
यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए हिंदी में जीव विज्ञान जीके प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में, मैंने जीव विज्ञान जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों और कई विषयों के उत्तर के साथ अपडेट किया है।
मैंने प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिंदी में जीवविज्ञान जीके प्रश्न तैयार किए हैं जिससे आप अपने सामान्य विज्ञान ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
Biology Questions In Hindi, Biology In Hindi, Biology GK Questions, Biology Question Answer In Hindi, Jiv Vigyan GK, Biology Objective Question In Hindi, Bio GK, Biology Quiz In Hindi
1001. बाएँ अलिन्द तथा निलय के बीच कौन-से कपाट होते हैं ?
(A) त्रिवलन
(B) मिट्रल
(C) महाधमनी
(D) फुफ्फुस
1002. स्तनियों मे SA नोड के द्वारा हृदय आवेग प्रारम्भ होता है अत: इसे कहते हैं ?
(A) कोलीनर्जिक
(B) एड्रीनर्जिक
(C) न्यूरोजेनिक
(D) मायोजेनिक
1003. संकुचन के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सी संरचना हृदय के भीतर रुधिर को वापस विपरीत दिशा में बहने से रोकती है ?
(A) हृदय के भीतर स्थित कपाट
(B) निलयों की मोटी पेशीय भित्तियाँ
(C) अलिन्दों की पतली भित्तियाँ
(D) उपरोक्त सभी
1004. ऊतकों से बाहर आने वाले रुधिर में किसकी मात्रा अपेक्षाकृत अधिक हो जाती है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) जल
(C) हीमोग्लोबिन
(D) ऑक्सीजन
1005. रुधिर परिसंचरण की खोज किसने की थी ?
(A) विलियम हार्वे ने
(B) एण्टॉनी वान ल्यूवेनहॉक ने
(C) स्टेफन हेल्स ने
(D) लैण्डस्टीनर ने
1006. जन्म के बाद किसमें विभाजन बन्द हो जाता है ?
(A) तन्त्रिका कोशिका में
(B) संयोजी कोशिका में
(C) उपकला कोशिका में
(D) यकृतीय कोशिका में
1007. विकास के दौरान मस्तिष्क के कौन-से भाग ने आकार में सर्वाधिक वृद्धि की है ?
(A) अग्रमस्तिष्क
(B) मध्यमस्तिष्क
(C) पश्चमस्तिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं
1008. व्यक्ति के सामान्य मस्तिष्क का भार कितना होता है ?
(A) 1.5 kg
(B) 3.5kg
(C) 4.0 kg
(D) 4.5 kg
1009. अन्तःस्रावी ग्रन्थियाँ कार्य करती हैं ?
(A) एन्जाइम द्वारा
(B) विटामिन द्वारा
(C) हॉर्मोन द्वारा
(D) खनिज लवण द्वारा
1010. जो हॉर्मोन शरीर की सन्तुलित वृद्धि के लिए आवश्यक है वह स्रावित होता है ?
(A) पीयूष ग्रन्थि के अग्र पिण्ड से
(B) पीयूष ग्रन्थि के पश्च पिण्ड से
(C) थायरॉइड से
(D) एड्रिनल से
1011. ग्रन्थि जिसमें वृद्धि हॉर्मोन बनता है ?
(A) पीयूष
(B) थाइमस
(C) थायरॉइड
(D) एड्रीनल
1012. पीयूष ग्रन्थि कहाँ स्थित होती है ?
(A) हृदय के पास
(B) मस्तिष्क में
(C) श्वासनाल के पास
(D) अग्न्याशय में
1013. पैराथायरॉइड द्वारा स्रावित कैल्सिटोनिन किसका सन्तुलन नियन्त्रित करता है ?
(A) पोटैशियम
(B) आयोडीन
(C) कैल्शियम
(D) लोहा
1014. पैराथॉर्मोन प्रेरित करता है ?
(A) रुधिर में शर्करा की मात्रा बढ़ाना
(B) सीरम में कैल्शियम की मात्रा घटाना
(C) सीरम में कैल्शियम की मात्रा बढ़ाना
(D) रुधिर में शर्करा की मात्रा घटाना
1015. सजीवो में ऐसे लक्षण कौन से हैं, जिसके आधार पर ये निर्जीवों से भिन्न हैं ?
(A) संवेदनशीलता
(B) अनुकूलता
(C) विकास एवं वृद्धि
(D) ये सभी
1016. जीवन’ कहा जा सकता है ?
(A) अमूर्त है
(B) जीवद्रव्य की जैविक दशा है
(C) वह शब्द है, जो सजीवों को निर्जीवों से पृथक् करता है
(D) उपरोक्त सभी
1017. जीवन का मूलभूत लक्षण है ?
(A) ऊर्जागतिकी
(B) वृद्धि एवं प्रजनन
(C) अनुकूलन
(D) ये सभी
1018. पौधों में गति पाई जाती है ?
(A) गुरुत्वानुवर्तन
(B) जलानुवर्तन
(C) प्रकाशानुवर्तन
(D) ये सभी
1019. जीवद्रवीय पदार्थ में सम्मिलित किया जाता है ?
(A) काशिकाद्रव्य
(B) केन्द्रक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) एपोप्लास्टिक
1020. शैवाल विज्ञान में अध्ययन किया जाता है ?
(A) लाइकेन
(B) शेवाल
(C) कटक
(D) फिकस
1021. वनस्पति विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत वृक्षों की आयु का अध्ययन करते हैं ?
(A) डेन्ड्रोक्रोनोलॉजी
(B) घास विज्ञान
(C) भेषज विज्ञान
(D) पराग विज्ञान
1022. भारतीय भ्रूण विज्ञान का पिता किसे कहते हैं ?
(A) प्रो. आयंगर
(B) सर जे. सी. बोस
(C) प्रो. पी. माहेश्वरी
(D) प्रो. बीरबल साहनी
1023. निम्न में से कौन-सा भोजन का तत्व आपकी थाली में सबसे अधिक मात्रा में होना चाहिए?
(A) दाल
(B) चावल
(C) मछली
(D) अण्डा
1024. निम्न में से कौन सबसे मीठी शर्करा है ?
(A) D-फ्रक्टोस
(B) ग्लूकोस
(C) D-माल्टोस
(D) सुक्रोस
1025. जन्तुओं के शरीर में शर्करा किस अवस्था में संग्रहित होती है ?
(A) मण्ड
(B) ग्लाइकोजन
(C) ग्लूकोस
(D) ग्लूकेगॉन
1026. शहद में मुख्यतया निम्न में से कौन-सी शर्करा उपस्थित होती है ?
(A) गैलेक्टोस
(B) माल्टोस
(C) फ्रक्टोस
(D) सुक्रोस
1027. अंकुरित हो रहे बीजों में निम्न में से कौन-सी शर्करा उपस्थित होती है ?
(A) गैलेक्टोस
(B) माल्टोस
(C) सुक्रोस
(D) फ्रक्टोस
1028. पादप कोशिका की कोशिका भित्ति में उपस्थित कार्बोहाइड्रेट्स निम्न में से कौन-सा है ?
(A) मण्ड
(B) सेलुलोस
(C) ग्लाइकोजन
(D) फ्रक्टोस
1029. निम्न में से कौन-से तत्व (C, H, O के अतिरिक्त) प्रोटीन में उपस्थित होते हैं ?
(A) कैल्शियम एवं मॉलिब्डेनम
(B) सोडियम एवं पोटैशियम
(C) नाइट्रोजन एवं सल्फर
(D) कैल्शियम एवं फॉस्फोरस
1030. प्रोटीन की इकाइयाँ होती हैं ?
(A) अमीनो अम्ल
(B) मोनोसैकेराइड्स
(C) ग्लिसरॉल
(D) डाइसैकेराइड्सही
1031. आवश्यक अमीनो अम्ल होते हैं ?
(A) जो शरीर में संश्लेषित होते हैं
(B) जो शरीर में संश्लेषित नहीं होते हैं
(C) जो केवल बच्चों के लिए आवश्यक होते हैं
(D) जिनसे प्रोटीन बनते हैं
1032. वह बालक जो क्वाशियोरकोर से पीड़ित है, उसे निम्न में से क्या अधिक खाना चाहिए ?
(A) चावल
(B) हरी सब्जी
(C) दाल
(D) सेब