1200+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में

Most Important Biology GK Questions In Hindi

1200+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में: जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द “बायोस” (जीवन) और “लोगो” (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है।

यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए हिंदी में जीव विज्ञान जीके प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में, मैंने जीव विज्ञान जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों और कई विषयों के उत्तर के साथ अपडेट किया है।

मैंने प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिंदी में जीवविज्ञान जीके प्रश्न तैयार किए हैं जिससे आप अपने सामान्य विज्ञान ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ा सकते हैं।

Biology Questions In Hindi, Biology In Hindi, Biology GK Questions, Biology Question Answer In Hindi, Jiv Vigyan GK, Biology Objective Question In Hindi, Bio GK, Biology Quiz In Hindi

921. मानव जाति की बेहतरी (सुधार) के लिए आनुवंशिक नियमों का अनुप्रयोग करने का संबंध किससे है ?

(A) यूफेनिक्स

(B) सुजननिकी

(C) सुजीवन विज्ञान

(D) ये सभी

Option (B) सुजननिकी

922. निम्नलिखित में से शरीर विज्ञान एवं चिकित्सा को वह कौन-सी शाखा है, जो पुरुषों के विशिष्ट रोगों एवं स्थितियों से संबंधित है ?

(A) एन्ड्रोलॉजी

(B) एस्टाकोलॉजी

(C) बायोइकोलॉजी

(D) डेस्मोलॉजी

Option (A) एन्ड्रोलॉजी

923. शरीर के आंतरिक अंगों का परीक्षण किस उपकरण द्वारा किया जाता है ?

(A) कार्डियोग्राम

(B) एण्डोस्कोप

(C) स्टेरियोस्कोप

(D) माइक्रोस्कोप

Option (B) एण्डोस्कोप

924. राइनोस्कोप की जाँच करने का एक उपकरण है ?

(A) नाक

(B) मस्तिष्क

(C) कान

(D) आँख

Option (A) नाक

925. किसका प्रयोग चिकित्सक रोगियों की जांच में करते हैं ?

(A) हाइग्रोस्कोप

(B) स्पेक्ट्रोस्कोप

(C) स्टेथोस्कोप

(D) स्ट्रोबोस्कोप

Option (C) स्टेथोस्कोप

926. प्रथम मानव हृदय का प्रत्यारोपण किस वर्ष किया गया था ?

(A) 1967 ई.

(B) 1959 ई.

(C) 1972 ई.

(D) 1955 ई.

Option (A) 1967 ई.

927. हृदय का पहला प्रतिस्थापना किसके द्वारा किया गया था ?

(A) डॉ. विलियम हार्वे

(B) सर एफ. जी. हॉफकिन्स

(C) डॉ. लुई पाश्चर

(D) डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड

Option (D) डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड

928. प्रथम ऐन्टीबायटिक की खोज किसने की थी ?

(A) डब्ल्यू. फ्लेमिंग

(B) सी. वॉक्समैन

(C) लुई पाश्चर

(D) ए. फ्लेमिंग

Option (D) ए. फ्लेमिंग

929. निम्नलिखित में कौन-सा जानवर बिना पानी पिये सबसे लम्बी अवधि तक रह सकता है ?

(A) जिराफ

(B) कंगारु चूहा

(C) कंगारु

(D) ऊँट

Option (B) कंगारु चूहा

930. किसकी खोज के कारण वॉक्स्मैन को नोबेल पुरस्कार दिया गया ?

(A) क्लोरोमाइसिटिन

(B) स्ट्रैप्टोमाइसिन

(C) निओमाइसिन

(D) पेनिसिलीन

Option (B) स्ट्रैप्टोमाइसिन

931. कुक्कुट चिड़ियों की अधिकतम मृत्यु का कारण यह फंगस रोग है ?

(A) कोरिजा

(B) एस्परजिलोसिस

(C) रिकेट्स

(D) पुलोरियम

Option (C) रिकेट्स

932. और्थोपोडा की देहगुहा है ?

(A) स्यूडोसील

(B) होमोसील

(C) सीलोम

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) होमोसील

933. ट्रोपोस्फियर वायुमंडल की कौन-सी परत है ?

(A) सबस बाहरी परत

(B) सबसे नीचे की परत

(C) सबसे ऊपर की परत

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) सबसे नीचे की परत

934. वायुमंडल में CO, कितना है ?

(A) 0.03

(B) 0.02

(C) 0.04

(D) 0.07

Option (A) 0.03

935. ‘जलपुरुष’ के रूप में जानने वाले का नाम ?

(A) राजेन्द्र सिंह

(B) मोहन सिंह

(C) गोपालनाथ

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) राजेन्द्र सिंह

936. जल का द्रव रूप क्या है ?

(A) जल (पानी)

(B) ठोस (बफ)

(C) गैसीय (जलवाष्प)

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) जल (पानी)

937. नाइट्रोजन चक्र में, कौन जीवाणु नाइट्रीकरण के लिए उत्तरदायी है ?

(A) राइजोबियम

(B) नाइट्रोमोनस

(C) नाइट्रोमोनस और नाइट्रोबैक्टर

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (C) नाइट्रोमोनस और नाइट्रोबैक्टर

938. ग्रीन हाउस किस चीज का बना होता है ?

(A) शीशे का

(B) लोहे का

(C) पीतल का

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) शीशे का

939. ग्रीन हाउस पौधे को ?

(A) गरम

(B) ठंडा

(C) दोनों

(D) कोई नहीं

Option (A) गरम

940. ओजोन परत ?

(A) वायुमंडल का ऊपरी भाग तक

(B) वायुमंडल का नीचली भाग

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) वायुमंडल का ऊपरी भाग तक

941. ओजोन छिद्र कैसे बनते हैं ?

(A) फ्लोरो कार्बन

(B) क्लोरोफ्लोरो कार्बन

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (C) (A) और (B) दोनों

942. ओजोन की मात्रा अधिक होने से जीवों में ?

(A) श्वसन-दर

(B) मोतियाबिन्द

(C) खाँसी

(D) इनमें से सभी

Option (D) इनमें से सभी

943. मानव पाचन नाल के किस भाग में पेरीस्टेल्टिक गतियाँ नहीं होती हैं ?

(A) ग्रसनी

(B) आमाशय

(C) छोटी आँत

(D) बड़ी आँत

Option (A) ग्रसनी

944. मानव में उपस्थित लार ग्रन्थि नहीं हैं ?

(A) पैरोटिड ग्रन्थि

(B) इन्फ्राऑरबिटल ग्रन्थि

(C) सबमैण्डिबुलर ग्रन्थि

(D) सबलिंगुअल ग्रन्थि

Option (B) इन्फ्राऑरबिटल ग्रन्थि

945. स्तनधारियों की ग्रासनली का श्लेष्मिका स्तर बना होता है ?

(A) सामान्य स्तम्भी उपकला का

(B) शल्की उपकला का

(C) स्तरित घनाकर उपकला का

(D) स्तरित स्तम्भी उपकला का

Option (B) शल्की उपकला का

946. आमाशय का पतला दूरस्थ भाग कहलाता है ?

(A) कार्डियक भाग

(B) ग्रहणी

(C) ग्रसनी

(D) पाइलोरस

Option (D) पाइलोरस

947. आमाशय रस में उपस्थित (HCL) बदलता है ?

(A) प्रोरेनिन को रेनिन में

(B) पेप्सिनोजन को पेप्सिन में

(C) पॉलीपेप्टाइड को पेप्टाइड में

(D) डाइसैकेराइड को मोनोसैकेराइड में

Option (B) पेप्सिनोजन को पेप्सिन में

948. ग्लूकोस को जब भोजन के रूप में लिया जाता है, तब निम्न में से कौन-सी क्रिया नहीं होती है ?

(A) अन्तर्ग्रहण

(B) पाचन

(C) अवशोषण

(D) स्वांगीकरण

Option (B) पाचन

949. मानव शरीर का सबसे कठोर भाग कौन-सा है ?

(A) दाँत का इनेमल

(B) हड्डियाँ

(C) पेशियाँ

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) दाँत का इनेमल

950. आमाशय का आस्तर निम्नलिखित में से एक की उपस्थिति के कारण सुरक्षित बना रहता है, सही उत्तर चुनिए?

(A) पेप्सिन

(B) म्यूकस (श्लेष्मा)

(C) क्षारीय एमाइलेज

(D) पित्त रस

Option (B) म्यूकस (श्लेष्मा)

951. आहारनाल का कौन-सा भाग यकृत से पित्त रस लेता है ?

(A) आमाशय

(B) छोटी आंत

(C) बड़ी आँत

(D) ग्रसनी

Option (B) छोटी आंत

952. आहारनाल के किस भाग में भोजन अन्तिम रूप में पच जाता है ?

(A) आमाशय

(B) मुख गुहा

(C) बड़ी आँत

(D) छोटी आँत

Option (D) छोटी आँत

953. पाचन में भोजन के साथ मिलने वाला पहला एन्जाइम कौन-सा है ?

(A) पेप्सिन

(B) सेलुलोस

(C) एमाइलेज

(D) ट्रिप्सिन

Option (C) एमाइलेज

954. जैविक ऑक्सीकरण के बाद कौन-सी गैस निकलती है ?

(A) न