1200+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में: जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द “बायोस” (जीवन) और “लोगो” (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है।
यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए हिंदी में जीव विज्ञान जीके प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में, मैंने जीव विज्ञान जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों और कई विषयों के उत्तर के साथ अपडेट किया है।
मैंने प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिंदी में जीवविज्ञान जीके प्रश्न तैयार किए हैं जिससे आप अपने सामान्य विज्ञान ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
Biology Questions In Hindi, Biology In Hindi, Biology GK Questions, Biology Question Answer In Hindi, Jiv Vigyan GK, Biology Objective Question In Hindi, Bio GK, Biology Quiz In Hindi
जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान – Biology GK Questions In Hindi
681. जीन का वर्तमान नाम वाले वैज्ञानिक हैं ?
(A) हेल्डन
(B) जोहान्सन
(C) गाल्टन
(D) मेण्डल
682. कोशिका में पाया जाने वाला आनुवंशिक पदार्थ है ?
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) DNA
(D) RNA
683. DNA का डबल हेलिक्स मॉडल किसने दिया ?
(A) ल्यूवेनहॉक
(B) डाल्टन
(C) वाटसन व क्रिक
(D) साल्क
684. माता-पिता के गुण उनकी संतानों में किसके द्वारा स्थानान्तरित होते हैं ?
(A) रक्त द्वारा
(B) गुणसूत्र द्वारा
(C) हार्मोन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
685. किस कारण एक माता-पिता की सभी सन्तानें एक समान नहीं होती हैं ?
(A) आनुवंशिक विभिन्नता
(B) वातावरण की विभिन्नता
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
686. तितली की आँखें रात में क्यों चमकती है ?
(A) विशेष लेंस के कारण
(B) टेपिटम लुसिडम के कारण
(C) जीन प्रभाव के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
687. अमरत्व का गुण पाया जाता है ?
(A) स्पंज
(B) ऑरीलिया
(C) हाइड्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
688. हाइड्रा का प्रचलन अंग है ?
(A) कूटपाद
(B) सीलिया
(C) टेन्टेकिल्स
(D) इनमें से कोई नहीं
689. पावो क्रिस्टेशस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
(A) बाघ
(B) मोर
(C) मनुष्य
(D) मेढक
690. वह पक्षी जो अपने शत्रु से बचाव के लिए अपना सिर रेत में अन्दर कर लेता है ?
(A) सेंड पाइपर
(B) एमू
(C) शुतुरमुर्ग
(D) किवी
691. डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं ?
(A) मत्स्य में
(B) स्तनी में
(C) सरीसृप में
(D) उभयचर में
692. निम्न में से किस जन्तु में अश्रुग्रन्थि नहीं होती है ?
(A) मनुष्य
(B) बैल
(C) कुत्ता
(D) घड़ियाल
693. सबसे विषैली मछली है ?
(A) पाषाण मछली
(B) समुद्री मछली
(C) आरा मछली
(D) विद्युत् मछली
694. सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है ?
(A) सूर्य
(B) हवा
(C) समुद्र
(D) चन्द्रमा
695. पौधों की आन्तरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है ?
(A) आकारिकी
(B) औतिकी
(C) शारीरिकी
(D) वर्गिकी
696. खुजली का रोग स्केबीज का कारण निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) जीवाणु
(B) प्रोटोजोआ
(C) सूक्ष्म कीट
(D) कवक
697. ‘एथलीट फुट’ नामक बीमारी किससे उत्पन्न होती है ?
(A) जीवाणु
(B) निमेटोड
(C) प्रोटोजोआ
(D) कवक
698. प्रथम वियुक्त प्रतिजैविकी कौन-सा था ?
(A) टेरामायसिन
(B) पेनीसिलीन
(C) निओमायसिन
(D) इनमें से कोई नहीं
699. रिंग रोग के नाम से जाता है ?
(A) शैवाल रोग
(B) वार्ट रोग
(C) बंकी टॉप
(D) मोजैक रोग
700. वह उत्तक जो द्वितीयक वृद्धि के लिए उत्तरदायी है ?
(A) जाइलम
(B) कैम्बियम
(C) कार्टेक्स
(D) फ्लोएम
701. मनुष्य में द्विगुणित क्रोमोसोम की संख्या होती हैं ?
(A) 23
(B) 24
(C) 25
(D) 26
702. मानव में गुणसूत्रों की कुल संख्या होती हैं ?
(A) 45
(B) 46
(C) 58
(D) अनिश्चित
703. लड़का पैदा होगा जब ?
(A) बच्चे में XXYY गुणसूत्र हों
(B) बच्चे में XX गुणसूत्र हों
(C) बच्चे में XY गुणसूत्र हों
(D) बच्चे में YY गुणसूत्र हों
704. बच्चों के लिंग निर्धारण के लिए उत्तरदायी क्रोमोसोम होता है ?
(A) पिता का
(B) माता का
(C) माता व पिता व दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं
705. निम्नलिखित में कौन एक लिंग सहलग्न रोग है ?
(A) कुष्ठ
(B) ल्यूकीमिया
(C) वर्णान्धता
(D) क्षय रोग
706. वर्णान्धता वाले व्यक्ति को लाल रंग दिखायी देगा ?
(A) नीला
(B) बैंगनी
(C) हरा
(D) पीला
707. एक वर्णांध पुरुष एक सामान्य महिला से विवाह करता है । वर्णान्धता के लक्षण उत्पन्न होंगे, उसके ?
(A) पुत्रों में
(B) पुत्रियों के पुत्रों में
(C) पुत्रों के पुत्रों में
(D) पुत्रियों में
708. जैव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया ?
(A) न्यूटन
(B) लैमार्क
(C) डार्विन
(D) आइन्स्टाइन
709. जीवों के प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त प्रतिपादित किया ?
(A) लैमार्क
(B) मेंडल
(C) डार्विन
(D) इनमें से कोई नहीं
710. समजात अंग होते हैं ?
(A) रचना में समान
(B) रचना और कार्य दोनों में समान
(C) रचना में असमान
(D) कार्य में समान
711. जीवन की उत्पत्ति हुई ?
(A) पहाड़ों पर
(B) वायु में
(C) जल में
(D) भूमि पर
712. विकास की प्रक्रिया में मनुष्य का निकटतम प्राणी है ?
(A) हिरण
(B) गाय
(C) बाघ
(D) बन्दर
713. उत्परिवर्तन का सिद्धान्त प्रतिपादित किया था ?
(A) हक्सले
(B) डी. ब्रीज
(C) लैमार्क
(D) डार्विन
714. मलेरिया परजीवी तथा अमीबा को किस श्रेणी में रखा जाता है ?
(A) प्रोटोजोआ
(B) एनीलिडा
(C) पोरीफेरा
(D) इनमें से कोई नहीं
715. चप्पल की आकृति का जन्तु है ?
(A) पैरामीशियम
(B) जियार्डिया
(C) ट्रिपैनोसोमा
(D) अमीबा