1200+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में

Most Important Biology GK Questions In Hindi

1200+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में: जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द “बायोस” (जीवन) और “लोगो” (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है।

यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए हिंदी में जीव विज्ञान जीके प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में, मैंने जीव विज्ञान जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों और कई विषयों के उत्तर के साथ अपडेट किया है।

मैंने प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिंदी में जीवविज्ञान जीके प्रश्न तैयार किए हैं जिससे आप अपने सामान्य विज्ञान ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ा सकते हैं।

Biology Questions In Hindi, Biology In Hindi, Biology GK Questions, Biology Question Answer In Hindi, Jiv Vigyan GK, Biology Objective Question In Hindi, Bio GK, Biology Quiz In Hindi

जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान – Biology GK Questions In Hindi

641. जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है ?

(A) जियोग्राफी

(B) कार्टोग्राफी

(C) डेमोग्राफी

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (D) इनमें से कोई नहीं

642. रेबीज के टीके की खोज किसने की थी ?

(A) जेनर

(B) डार्विन

(C) लिस्टर

(D) पाश्चर

Option (D) पाश्चर

643. आधुनिक एन्टीसेफ्टिक सर्जरी का जनक कौन है ?

(A) लिस्टर

(B) हार्वे

(C) पाश्चर

(D) जेनर

Option (A) लिस्टर

644. किसके द्वारा आनुवांशिकता के विज्ञान को आनुवांशिकी कहा गया ?

(A) कॉरेंस

(B) वाटसन

(C) मुलर

(D) मेंडल

Option (B) वाटसन

645. रक्त समूह का आविष्कारक है ?

(A) लैण्डस्टीनर

(B) लुई पाश्चर

(C) रॉबर्ट कोच

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) लैण्डस्टीनर

646. हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया था ?

(A) डॉ. लुई पाश्चर

(B) डॉ. विलियम हार्वे

(C) डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (C) डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड

647. एडवर्ड जेनर निम्नलिखित में से किस रोग से जुड़े हैं ?

(A) लकवा

(B) ज्वर

(C) विषूचिका

(D) चेचक

Option (D) चेचक

648. विकास का सिद्धान्त किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था ?

(A) अरस्तू

(B) डार्विन

(C) पाश्चर

(D) मेंडल

Option (B) डार्विन

649. हिस्टोलॉजी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ?

(A) मैमन

(B) श्लाइडेन

(C) रॉबर्ट हुक

(D) मेयर

Option (D) मेयर

650. किस प्रकार के ऊतक शरीर की सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं ?

(A) एपिथीलियमी ऊतक

(B) संयोजी ऊतक

(C) पेशीय ऊतक

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) एपिथीलियमी ऊतक

651. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊतक घाव भरने में सहायक होता है ?

(A) तंत्रिकीय ऊतक

(B) एपिथीलियमी ऊतक

(C) पेशीय ऊतक

(D) संयोजी ऊतक

Option (B) एपिथीलियमी ऊतक

652. निम्न में से कौन एक शरीर को गर्म रखने हेतु उत्तरदायी है ?

(A) वसामय ऊतक

(B) रोम

(C) स्वेद ग्रन्थियाँ

(D) संयोजी ऊतक

Option (A) वसामय ऊतक

653. तंत्रिका ऊतक की इकाई है ?

(A) न्यूरॉन

(B) कोशिकाय

(C) गुच्छिका

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) न्यूरॉन

654. संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे में किसके द्वारा होता है ?

(A) संयोजी ऊतक

(B) पेशीय ऊतक

(C) एपिथीलियमी ऊतक

(D) तंत्रिका ऊतक

Option (D) तंत्रिका ऊतक

655. ऊँट का कूबड़ किस ऊतक का बना होता है ?

(A) वसामय ऊतक का

(B) कंकालीय ऊतक का

(C) उपस्थि ऊतक का

(D) पेशीय ऊतक का

Option (A) वसामय ऊतक का

656. व्यापारिक कॉर्क प्राप्त होती है ?

(A) जाइलम से

(B) संवहन कैम्बियम से

(C) कार्क कैम्बियम से

(D) फ्लोएम से

Option (C) कार्क कैम्बियम से

657. किस पादप हार्मोन के छिड़काव से अनिषेक फल प्राप्त किये जा सकते हैं ?

(A) ऑक्सिन

(B) एबसिसिक एसिड

(C) साइटोकाइनिन

(D) जिबरेलिन

Option (A) ऑक्सिन

658. कोशिका विभाजन में मदद करने वाला पादप हार्मोन है ?

(A) एबसिसिक एसिड

(B) जिबरेलिन

(C) साइटोकाइनिन

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) जिबरेलिन

659. कोशिका के भीतर श्वसन का केन्द्र होता है ?

(A) राइबोसोम

(B) माइटोकॉण्ड्रिया

(C) केन्द्रक

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) माइटोकॉण्ड्रिया

660. दोषयुक्त वृक्क वाले व्यक्तियों के लिए अपोहन का उपयोग किया जाता है, इसमें निहित प्रक्रम है ?

(A) अधिशोषण

(B) सक्रिय गमन

(C) परासरण

(D) वैद्युतक संचलन

Option (C) परासरण

661. चेचक के प्रति टीकारण में समावेश किया जाता है ?

(A) हर जर्मों का

(B) जीवित प्रतिरक्षियों का

(C) दुर्बल जर्मों का

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) जीवित प्रतिरक्षियों का

662. पेचिश रोग के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है ?

(A) एण्टअमीबा

(B) ट्रिपेनोसोमा

(C) अमीबा

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (A) एण्टअमीबा

663. आँखों की दूर दृष्टि की बीमारी किसके कारण होती है ?

(A) रेटिना के छोटा होने से

(B) नेत्रगोलक के छोटा होने से

(C) पुतली के फैलने से

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (B) नेत्रगोलक के छोटा होने से

664. सबसे अधिक आयरन किसमें पाया जाता है ?

(A) केला

(B) हरी पत्तीदार सब्जियाँ

(C) दूध

(D) सेब

Option (B) हरी पत्तीदार सब्जियाँ

665. निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है ?

(A) विटामिन A

(B) विटामिन B

(C) विटामिन C

(D) विटामिन D

Option (C) विटामिन C

666. निम्नलिखित में से कौन-सी मद विटामिन है ?

(A) केरोटिन

(B) इन्सुलिन

(C) रिबोफ्लेविन

(D) इनमें से कोई नहीं

Option (C) रिबोफ्लेविन

667. शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है ?

(A) ऑक्सीजन का परिवहन

(B) लोह का उपयोग

(C) रक्ताल्पता को रोकना

(D) जीवाणु को नष्ट करना

Option (A) ऑक्सीजन का परिवहन

668. जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है, तो सामान्यतया उसका रक्त का दाब ?

(A) घट जाता है

(B) बदलता रहता है

(C) उतना ही रहता है

(D) बढ़ जाता है

Option (A) घट जाता है

669. जब वृक्क कार्य करना बन्द कर दे तो निम्न में कौन-सा पदार्थ जमा होता है ?

(A) शरीर में वसा

(B) रक्त में नत्रजनित अपशिष्ट पदार्थ

(C) रक्त में शर्करा

(D) शरीर में प्रोटीन

Option (B) रक्त में नत्रजनित अपशिष्ट पदार्थ

670. मानव त्वचा का रंग बनता है ?

(A) हीमोग्लोबिन से

(B) मेलानिन से

(C) एड्रिनेलिन से

(D) इन्सुलिन से

Option (B) मेलानिन से

671. मोटापा निम्न में किसकी अधिकता के कारण होता है ?

(A) शर्करा

(B) सुक्रोज

(C) ग्लूकोज

(D) वसा ऊतक

Option (D) वसा ऊतक

672. निम्नलिखित में से कौन ‘ऊतक’ का उदाहरण है ?

(A) रक्त

(B) अमाशय

(C) यकृत

(D) मस्तिष्क

Option (A) रक्त

673. मास्ट कोशिकाएँ पायी जाती है ?

(A) संयोजी ऊतक में

(B) तंत्रिका ऊतक में

(C) पेशी ऊतक में

(D) रुधिर ऊतक में

Option (A) संयोजी ऊतक में

674. फेफड़ों को ढ़कने वाला आवरण कहलाता ह