1200+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में: जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द “बायोस” (जीवन) और “लोगो” (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है।
यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए हिंदी में जीव विज्ञान जीके प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में, मैंने जीव विज्ञान जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों और कई विषयों के उत्तर के साथ अपडेट किया है।
मैंने प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिंदी में जीवविज्ञान जीके प्रश्न तैयार किए हैं जिससे आप अपने सामान्य विज्ञान ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
Biology Questions In Hindi, Biology In Hindi, Biology GK Questions, Biology Question Answer In Hindi, Jiv Vigyan GK, Biology Objective Question In Hindi, Bio GK, Biology Quiz In Hindi
जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान – Biology GK Questions In Hindi
601. बच्चों का लिंग निर्धारण किसके गुणसूत्र से होता है ?
(A) पिता से
(B) माता से
(C) माता-पिता दोनों के
(D) किसी के द्वारा नहीं
602. निम्नलिखित में से किसके कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सीडीमा होता है ?
(A) अधिवृक्क ग्रन्थि
(B) अवटु ग्रन्थि
(C) अग्न्याशय ग्रन्थि
(D) यकृत
603. रेशम पालन कहलाता है ?
(A) एपीकल्चर
(B) पीसीकल्चर
(C) सेरीकल्चर
(D) इनमें से कोई नहीं
604. विज्ञान की शाखा न्यूरोलॉजी से कौन-सा अंग का अध्ययन किया जाता है ?
(A) सीना
(B) निपुल्स
(C) आँखों
(D) स्नायु तंत्र
605. मांसपेशियों का अध्ययन करते हैं ?
(A) मॉयोलॉजी में
(B) मैस्ट्रोलॉजी में
(C) माइकोलॉजी में
(D) इनमें से कोई नहीं
606. निम्न में से कौन पारितंत्र का अजीवीय घटक है ?
(A) जीवाणु
(B) मानव
(C) जल
(D) क्लारेला
607. किसी श्रृंखला में प्राथमिक उपभोक्ता होते हैं ?
(A) उत्पादक
(B) अपघटक
(C) मांसाहारी
(D) शाकाहारी
608. पारिस्थितिकी शब्द को सर्वप्रथम प्रतिपादित करने का श्रेय किसको जाता है ?
(A) ब्राउन को
(B) रीटर को
(C) खुराना को
(D) अरस्तू को
609. खाद्य श्रृंखला में सबसे ज्यादा संख्या किसकी होती है?
(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) उत्पादक
(C) अपघटक
(D) द्वितीयक उपभोक्ता
610. सीड थेरेपी किसके उपचार के लिए प्रयोग की जाती है?
(A) कैंसर
(B) अस्थमा
(C) ट्यूबरक्लोसिस
(D) एड्स
611. वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है ?
(A) आर्कटिक महासागर के ऊपर
(B) अलास्का के ऊपर
(C) अंटाकर्टिका के ऊपर
(D) इनमें से कोई नहीं
612. वैश्विक तापन के फलस्वरूप हो सकता है ?
(A) समुद्र तल में वृद्धि
(B) तट रेखा में परिवर्तन
(C) फसल के स्वरूप में परिवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
613. मानव जनित पर्यावरण प्रदूषण कहलाते है ?
(A) पीड़ाहारी
(B) प्रतिजैविक
(C) परजैविक
(D) इनमें से कोई नहीं
614. ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोल
(C) परमाणु
(D) सौर
615. निम्नांकित में कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारण है ?
(A) जेट उड़ान
(B) पॉप संगीत
(C) निर्वाचन सभायें
(D) इनमें से कोई नहीं
616. मानव त्वचा का अध्ययन करने वाली विज्ञान की शाखा कहलाती है ?
(A) डर्मेटोलॉजी
(B) बायोकेमिस्ट्री
(C) फीजियोलॉजी
(D) एनाटॉमी
617. अस्थियों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तगर्त किया जाता है ?
(A) ओरोलॉजी
(B) सेरेमोलॉजी
(C) ऑस्टियोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं
618. जीवों के संक्रमण के विरुद्ध प्रतिरोध का अध्ययन किया जाता है ?
(A) इम्यूनोलॉजी
(B) हीमोलॉजी
(C) पैथोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं
619. रक्त में एण्ट्रीबॉडी एवं एण्टीजन के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
(A) बायोलॉजी
(B) हिस्टोलॉजी
(C) गाइनीकोलॉजी
(D) सीरोलॉजी
620. मछलियों से सम्बन्धित अध्ययन कहलाता है ?
(A) लैपीडेटेरियोलॉजी
(B) सिक्रोटोलॉजी
(C) इक्थियोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं
621. वंशागति के नियमों के अध्ययन को कहते हैं ?
(A) वर्गीकरण विज्ञान
(B) पारिस्थितिकी
(C) कोशिका विज्ञान
(D) आनुवांशिकी
622. मनुष्य के वातावरण को सुधारने से नस्ल सुधारने कहलाता है ?
(A) यूथेनिक्स
(B) जीवाश्म विज्ञान
(C) यूजेनिक्स
(D) इनमें से कोई नहीं
623. कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है ?
(A) ओंकोलॉजी
(B) ऑरगेनोलॉजी
(C) सीरोलॉजी
(D) न्यूरोलॉजी
624. जेनेटिक्स में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) कोशिका
(B) मांसपेशियों का अध्ययन
(C) निद्रा का अध्ययन
(D) आनुवंशिकता एवं गुणसूत्र
625. पारिस्थितिक विज्ञान ‘इकोलॉजी’ का किससे सम्बन्ध है ?
(A) कोशिका संरचना
(B) शरीर संरचना और वातावरण
(C) तन्तु
(D) चिड़ियाँ
626. यदि माता-पिता में से एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे है O, तो उनके बच्चे का संभावित रुधिर वर्ग होगा ?
(A) A या B
(B) A या B याO
(C) A या AB या O
(D) A, B, AB या C
627. कौन-सा ग्रन्थि इन्सुलिन निस्सारण के लिए उत्तरदायी है ?
(A) अग्न्याशय
(B) पीनियल
(C) थाइमस
(D) इनमें से कोई नहीं
628. निम्नलिखित में से किस कोशिका से इन्सुलिन स्त्रावित होता है ?
(A) अल्फा कोशिका
(B) बीटा कोशिका
(C) तांत्रिक कोशिका
(D) डेल्टा कोशिका
629. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हार्मोन है ?
(A) इन्वर्टेज
(B) एस्कॉर्बिक अम्ल
(C) इन्सुलिन
(D) RNA
630. मानव शरीर की कौन-सी ग्रन्थि एक साथ अंतः स्त्रावी तथा बहिस्त्रावी दोनों की तरह कार्य करती है ?
(A) अग्न्याशय
(B) थाइरॉइड
(C) पीयूष
(D) यकृत
631. रक्त दाब का नियंत्रण कौन करता है ?
(A) अधिवृक्क
(B) पीत पिण्ड
(C) थाइमस
(D) अवटु
632. जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रन्थि से स्त्रावित होते हैं ?
(A) एड्रीनल
(B) पिट्यूटरी
(C) थाइरॉइड
(D) इनमें से कोई नहीं
633. कौन-सा हार्मोन लड़ो-उड़ो हार्मोन कहलाता है ?
(A) इन्सुलिन
(B) एड्रिनेलिन
(C) आक्सिटोसिन
(D) एस्ट्रोजेन
<