800+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में: जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द “बायोस” (जीवन) और “लोगो” (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है।
यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए हिंदी में जीव विज्ञान जीके प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में, मैंने जीव विज्ञान जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों और कई विषयों के उत्तर के साथ अपडेट किया है।
मैंने प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिंदी में जीवविज्ञान जीके प्रश्न तैयार किए हैं जिससे आप अपने सामान्य विज्ञान ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
Biology Questions In Hindi, Biology In Hindi, Biology GK Questions, Biology Question Answer In Hindi, Jiv Vigyan GK, Biology Objective Question In Hindi, Bio GK, Biology Quiz In Hindi
जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान – Biology GK Questions In Hindi
441. डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
(A) वायु में कण
(B) पेशाव में शक्कर
(C) वातावरण में ध्वनि
(D) इनमें से कोई नहीं
442. वंशागति के अध्ययन से सम्बन्धित जीव विज्ञान की शाखा क्या है ?
(A) आनुवंशिकी
(B) शारीरिकी
(C) कोशिका विज्ञान
(D) इनमें से कोई नहीं
443. निम्नलिखित में से किसको आनुवंशिकी का पिता कहा जाता है ?
(A) मेण्डल
(B) वीजमान
(C) डार्विन
(D) के. सी. मेहता
444. जीन शब्द का प्रतिपादन किसने किया है ?
(A) डी. डी. पन्त
(B) जोहान्सन
(C) मेण्डल
(D) डार्विन
445. जीन्स बने होते हैं ?
(A) RNA के
(B) प्रोटीनों के
(C) DNA के
(D) DNA तथा RNA के
446. प्रयोगशाला में सर्व प्रथम DNA का संश्लेषण किसने किया था ?
(A) खुराना ने
(B) मिलर ने
(C) डार्विन ने
(D) इनमें से कोई नहीं
447. मानव शरीर में निम्नलिखित हार्मोनों में से कौन-सा रक्त कैल्सियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है ?
(A) ग्लूकैगॉन
(B) थायरॉक्सिन
(C) वृद्धिकर हार्मोन
(D) परावटु हार्मोन
448. मानव की पाचन नली लगभग कितने फीट लम्बी होती है ?
(A) 16
(B) 18
(C) 22
(D) 32
449. मुख में मण्ड का शर्करा में पाचन किसके द्वारा होता है ?
(A) टायलिन
(B) लाइपेज
(C) एमाइलेज
(D) पेप्सिन
450. पाचन तंत्र का हिस्सा नहीं होता है ?
(A) यकृत
(B) आंत
(C) कॉर्निया
(D) पित्ताशय
451. दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है ?
(A) ट्रिप्सिन
(B) इरोप्सिन
(C) रेनिन
(D) पेप्सिन
452. अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित किये जाते हैं ?
(A) मुहँ
(B) छोटी आँत
(C) बड़ी आँत
(D) पेट
453. लार में कौन-सा एन्जाइम पाया जाता है ?
(A) टायलिन
(B) रेजिन
(C) रेनिन
(D) टेनिन
454. पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नांकित में से किसकी खास आवश्यकता होती है ?
(A) पानी
(B) हवा
(C) खनिज
(D) एन्जाइम
455. मुख से निकली लार किसका पाचन करती है ?
(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) स्टार्च
(D) वसा
456. निम्नलिखित में से किस अम्ल की उपस्थिति मानव पेट में होती है ?
(A) पिक्रिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल
457. प्रोटीन का पाचन कहाँ से प्रारम्भ होता है ?
(A) मुख गुहा
(B) ग्रास नली
(C) उदर
(D) छोटी आँत
458. पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते हैं ?
(A) वसा
(B) एमीनो अम्ल
(C) शर्करा
(D) ग्लूकोज
459. पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन-सा अंग चूषण करता है ?
(A) अग्न्याशय
(B) यकृत
(C) अमाशय
(D) वृक्क
460. पित्त निम्न में से किसके द्वारा पैदा किया जाता है ?
(A) यकृत
(B) ग्रहणी
(C) अग्न्याशय
(D) अमाशय
461. पित्त जमा होता है ?
(A) ग्रहणी में
(B) पित्ताशय में
(C) प्लीहा में
(D) यकृत में
462. किसके द्धारा आनुवंशिकता के विज्ञान को आनुवंशिकी कहा गया है ?
(A) वाटसन
(B) मूलर
(C) मेंडल
(D) इनमें से कोई नहीं
463. आनुवंशिकी उत्परिवर्तन होता है ?
(A) क्रोमोसोम
(B) राइबोसोम
(C) आर. एन. ए
(D) इनमें से कोई नहीं
464. सेल नाम किस जीव वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम दिया था ?
(A) ब्राउन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) फ्लेमिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
465. कोशिका में प्रोटीन संश्लेषण कहाँ होता है ?
(A) राइबोसोम में
(B) सेण्ट्रोसोम में
(C) गाल्जीकाय में
(D) इनमें से कोई नहीं
466. 80 % से अधिक सेल में पाया जाने वाला पदार्थ क्या है ?
(A) जल
(B) खनिज
(C) प्रोटीन
(D) चर्बी
467. गॉल्जीकाय का प्रमुख कार्य है ?
(A) पाचक रस उतपन्न करना
(B) स्रावी
(C) श्वसन
(D) ये सभी
468. किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और पशु कोशिका में अंतर पाया जाता है ?
(A) कोशिका भित्ति
(B) कोशिका कला
(C) केन्द्रक
(D) इनमें से कोई नहीं
469. कौन-सा अंगक प्रायः जन्तु कोशिका में उपस्थित नहीं होता है ?
(A) गॉल्जीकाय
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) लवक
(D) माइटोकॉण्ड्रिया और लवक
470. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग DNA रखता है ?
(A) गॉल्जीकाय
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) लाइसोसोम
(D) सेन्ट्रिओल
471. कोशिका व आण्विक जीव विज्ञान केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(A) हैदराबाद
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) इनमें से कोई नहीं
472. जीवद्रव्य शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
(A) रदरफोर्ड
(B) हक्सले
(C) पुरकिंजे
(D) जॉन डाल्टन
473. कोशिका की क्रियात्मक गतिविधियां किसके द्वारा नियंत्रित होती है ?
(A) केन्द्रिका द्वारा
(B) केन्द्रक द्वारा
(C) जीवद्रव्य द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
474. जीवद्रव्य जीवन का भौतिक आधार है यह किसका कथन है ?
(A) हक्सले
(B) लैमार्क
(C) हेनरी
(D) इनमें से कोई नहीं
475. फूलों और बीजों को विभिन्न प्रकार के आकर्षक रंग प्रदान करता है ?
(A) ल्यूकोप्लास्ट
(B) टोनोप्लास्ट
(C) क्रोमोप्लास्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
476. पत्तियों को हरा रंग प्रदान करता है ?
(A) क्लोरोप्लास्ट
(B) टोनोप्लास्ट
(C) क्रोमोप्लास्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
477. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण दूध में मिठास आ जाती है ?
(A) साइक्रोज
(B) सुक्रोज
(C) कैरोटिन
(D) लैक्टोज
478. मनुष्य में कुल कितनी हड्डियाँ होती है ?
(A) 212
(B) 206
(C) 202
(D) 200
479. नवजात शिशुओं मे हड्डियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 200
(B) 206
(C) 300
(D) 216
480. मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती है ?
(A) 8
(B) 30
(C) 32
(D) 34