800+ Important Biology GK Questions In Hindi । जीव विज्ञान से संबन्धित सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में: जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द “बायोस” (जीवन) और “लोगो” (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है।
यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए हिंदी में जीव विज्ञान जीके प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में, मैंने जीव विज्ञान जीके के आसपास के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्नों और कई विषयों के उत्तर के साथ अपडेट किया है।
मैंने प्रतियोगी परीक्षा के लिए हिंदी में जीवविज्ञान जीके प्रश्न तैयार किए हैं जिससे आप अपने सामान्य विज्ञान ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ा सकते हैं।
Biology Questions In Hindi, Biology In Hindi, Biology GK Questions, Biology Question Answer In Hindi, Jiv Vigyan GK, Biology Objective Question In Hindi, Bio GK, Biology Quiz In Hindi
जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान – Biology GK Questions In Hindi
401. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में निम्नलिखित में से कौन आवश्यक है ?
(A) सूर्य का प्रकाश
(B) क्लोरोफिल
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ये सभी
402. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में निम्नलिखित में से क्या बाहर निकलता है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) क्लोरीन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
403. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कब होता है ?
(A) केबल रात में
(B) केबल दिन में
(C) दिन और रात में
(D) दिन में अथवा रात में
404. श्वसन मापन यंत्र क्या कहलाता है ?
(A) ऑटोमीटर
(B) रेस्पिरोमीटर
(C) पोटोमीटर
(D) हाइग्रोमीटर
405. प्रकाश संश्लेषण में हरे पौधों द्धारा कोन-सी गैस छोड़े जाती है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
406. फल पकाने वाला हार्मोन कौन-सा है ?
(A) इथीलिन
(B) ऑक्सिन
(C) जिबरेलिन
(D) ये सभी
407. पौधों की लम्बाई में वृद्धि के लिए आवश्यक नहीं है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) सोडियम
(C) कैल्सियम
(D) फॉस्फोरस
408. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में मुक्त होने वाली ऑक्सीजन कहाँ से आती है ?
(A) वायुमण्डल
(B) जल
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
409. वह यंत्र जिसके द्धारा तने की वृद्धि दर सही रूप में नापी जाती है ?
(A) पोटोमीटर
(B) ऑटोमीटर
(C) आक्जेनोमीटर
(D) रेस्पिरोमीटर
410. पेड़ों की पत्तियों में पाया जाने वाला हरा पदार्थ क्या कहलाता है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) क्लोरोफिल
(C) हीमोग्लोबिन
(D) कैल्सियम
411. पादप रोगों का सबसे उत्तरदायी कारक कौन है ?
(A) जीवाणु
(B) फफूंदी
(C) प्रोटोजोआ
(D) विषाणु
412. पेड़ व पौधें का खाना तैयार करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
(A) फोटोसिन्थेसिस
(B) मेटाबोलिक सिन्थेसिस
(C) कार्बोहाइड्रोलिसिस
(D) इनमें से कोई नहीं
413. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन बोने पौधों को लम्बा कर देता है तथा फूल बनने में भी मदद करता है ?
(A) इथीलिन
(B) ऑक्सिन
(C) जिबरेलिन
(D) इनमें से कोई नहीं
414. छुईमुई की पत्ती में गति होती हैं ?
(A) निशानानुकुंचन
(B) कम्पानुकुंचन
(C) प्रकाशानुकुंचन
(D) इनमें से कोई नहीं
415. खैरा रोग किस फसल से सम्बन्धित है ?
(A) धान
(B) गन्ना
(C) ज्वार
(D) मूंगफली
416. खैरा रोग किसके कारण होता है ?
(A) विषाणु के कारण
(B) जस्ता की कमी के कारण
(C) जीवाणु के कारण
(D) ये सभी
417. सर्वप्रथम रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन किसने किया था ?
(A) ब्राउन
(B) लैंडस्टीनर
(C) हार्वे
(D) कॉर्नबर्ग
418 पेस मेकर का सम्बन्ध किससे है ?
(A) फेफड़ा
(B) हृदय
(C) गुर्दा
(D) दिमाग
419. गति प्रेरक किससे सम्बन्धित है ?
(A) मस्तिष्क
(B) फेफड़ा
(C) गुर्दा
(D) हृदय
420. निम्नलिखित में से किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाब को रक्त डाब कहते हैं ?
(A) शिरा
(B) कोशिका
(C) हृदय
(D) धमनी
421. सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है ?
(A) घटता है
(B) पहले जैसा रहता है
(C) बढ़ता है
(D) पहले घटता फिर बढ़ता है
422. मनुष्य के शरीर में हृदय को एक बार धड़कने के लिए कितना समय लगता है ?
(A) 1 सेकण्ड
(B) 2 सेकण्ड
(C) 0.8 सेकण्ड
(D) 1.5 सेकण्ड
423. स्वस्थ्य मनुष्य में प्रति मिनट हृदय स्पन्दन होता है ?
(A) 50 बार
(B) 72 बार
(C) 80 बार
(D) 95 बार
424. मानव हृदय में कितने कोष्ठक होते है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
425. नाड़ी दर कहाँ से मापा जाता है ?
(A) धमनी से
(B) तंत्रिका से
(C) त्वचा से
(D) शिरा से
426. शरीर की विशालतम धमनी है ?
(A) वेनाकेवा
(B) निलय
(C) एरोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
427. रक्त में पायी जाने वाली धातु है ?
(A) कैल्सियम
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) जिंक
428. रक्त का शुद्धिकरण कहाँ होता है ?
(A) हृदय
(B) यकृत
(C) किडनी
(D) फेफड़ा
429. मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) हीमोलेसिस
(B) पैरालेसिस
(C) डायलेसिस
(D) इनमें से कोई नहीं
430. रक्त में लाल रंग निम्न में से किसके कारण होता है ?
(A) प्लाज्मा
(B) RBC
(C) WBC
(D) हीमोग्लोबिन
431. हीमोग्लोबिन में होता है ?
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) जस्ता
(D) मैंगनीज
432. चाय में लाल रस्ट रोग किसके कारण होता है ?
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) हरे शैवाल
(D) कवक
433. नींबू का कैंकर रोग किसके कारण होता है ?
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) शैवाल
(D) कवक
434. मिलीबग किस फसल से सम्बन्धित है ?
(A) मूंगफल
(B) सरसों
(C) गन्ना
(D) ज्वार
435. गेहूँ से सम्बन्धित रस्ट रोग पर कार्य करने वाले वैज्ञानिक हैं ?
(A) के. सी. मेहता
(B) डी. डी. पन्त
(C) बीरबल साहनी
(D) इनमें से कोई नहीं
436. अग्निनीरजा रोग किससे सम्बन्धित है ?
(A) नारियल
(B) नारंगी
(C) सेब
(D) अंगूर
437. सिट्रस कैंकर है ?
(A) नींबू का एक रोग
(B) नींबू का प्रसिद्ध कीट
(C) नींबू की एक प्रजाति
(D) इनमें से कोई नहीं
438. आलू में ब्लैक हार्ट का कारक कौन है ?
(A) ऑक्सीजन की कमी
(B) पोटैशियम की कमी
(C) बोरोन की कमी
(D) तांबे की कमी
439. पादपों में बना खाद्य पदार्थ पौधे के विभिन्न अंगो में किसके द्धारा पहुँचता है ?
(A) फ्लोएम
(B) कार्टेक्स
(C) जाइलम
(D) इनमें से कोई नहीं
440. पादपों में जल तथा खनिज लवणों का संचालन किसके द्धारा होता है ?
(A) फ्लोएम
(B) जाइलम
(C) कार्टेक्स
(D) पिथ